राजस्थान: खाकी ही करवा रही थी तस्करी का खेल! लाखों रुपए का डोडा पकड़ा गया था तो खुल गई पुलिसकर्मियों की कलई

 0
राजस्थान: खाकी ही करवा रही थी तस्करी का खेल! लाखों रुपए का डोडा पकड़ा गया था तो खुल गई पुलिसकर्मियों की कलई
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान: खाकी ही करवा रही थी तस्करी का खेल! लाखों रुपए का डोडा पकड़ा गया था तो खुल गई पुलिसकर्मियों की कलई

राजस्थान के टोंक में दो पुलिस कॉस्टेबलों ने खाकी वर्दी को दागदार कर दिया। इस दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने वाली पुलिस ही इस खेल में शामिल दिखाई दी। पीपलू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 किलो 309 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। इस डोडा चूरा की तस्करी करने में और कोई नहीं टोंक पुलिस के दो कांस्टेबल समेत तीन लोग शामिल थे। जो कार में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तलाशी में डोडा चूरा बरामद कर दोनों पुलिस कर्मियों समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टोंक पुलिस ने शनिवार रात की कार्रवाई को छिपाए रखा। बाद में जब मामला उजागर हुआ। तब जाकर सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई का खुलासा किया। पुलिस की ओर से पकड़ी गई डोडा चूरा की बाजार कीमत करीब 11 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।

तस्करी रोकने वाले ही निकले मादक पदार्थ के तस्कर
पुलिस ही अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। लेकिन यहां तो, खुद पुलिस ही मादक पदार्थ की तस्करी करके लेकर जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने मालपुरा पुलिस थाने के कांस्टेबल उदय गुर्जर, पुलिस लाइन टोंक में कार्यरत कांस्टेबल खुशीराम जाट और उनके एक साथी भजनलाल कुम्हार निवासी नयागांव जाटान थाना लाम्बा हरिसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 75 किलो 309 ग्राम डोडा चूरा और एक कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें रिमांड पर सौंप दिया हैं।

शनिवार रात की कार्रवाई पुलिस ने छिपाई
पीपलू थाना पुलिस की ओर से बड़ी मात्रा में डोडा चूरा बरामद करने की यह कार्रवाई शनिवार रात की बताई गई है। इस दौरान पुलिस ने दोनों कांस्टेबल के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया। लेकिन टोंक पुलिस इस कार्रवाई को छिपाती रही। बाद में मामला उजागर होने पर टोंक एसपी ने सोमवार को प्रेस नोट जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने रविवार को ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया था। जहां से उन्हें रिमांड पर सौंप दिया। लेकिन पुलिस ने पूरी घटना मीडिया से छिपाई रखी। बाद में सोमवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया है।

पुलिस को देखकर ही भाग छूटी पुलिस
अब तक आपने तस्करी या अपराधियों के पीछे पुलिस को भागते देखा देखा और सुना होगा। लेकिन यहां पुलिस ही पुलिस को देखकर ही भाग रही थीं। कार में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा चूरा लेकर दोनों पुलिस कांस्टेबल और उनके साथी जा रहे थे। इस दौरान पीपल पुलिस ने नाथड़ी से मासी नहर की तरफ गश्त करते हुए एक कार को देखा। इस पर चालक ने बचने के लिए कच्चे रास्ते में कार को भगाने का प्रयास किया। इस पर पीपलू थाना पुलिस को उन पर शंका हो गई। पुलिस ने करीब डेढ़ सौ मीटर तक उनका पीछा किया। इसके बाद कार रुकवा कर उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान जब पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की तो, भरी सर्दी में पुलिस कांस्टेबलों के पसीने छूट गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो, डोडा चुरा मिला। इसके अलावा जानकारी करने पर दो आरोपी पुलिस कांस्टेबल पाएं गए।

Rajasthan: Khaki itself was getting the smuggling game going! Doda worth lakhs of rupees was caught and the policemen were exposed.

In Tonk, Rajasthan, two police constables stained their khaki uniform. During this time, the police, which was supposed to stop illegal drug trafficking, appeared to be involved in this game. Piplu police station took major action and recovered 75 kg 309 grams of illegal doda powder. None other than three people including two constables of Tonk police were involved in smuggling this Doda sawdust. Who were carrying a large quantity of doda powder in the car. During the search, the police recovered Doda powder and arrested three people including two police personnel. During this time, Tonk police kept the action of Saturday night hidden. Later when the matter came to light. Then on Monday the police revealed the action. The market value of the Doda sawdust seized by the police is said to be around Rs 11 lakh 30 thousand.

Those who stopped smuggling turned out to be drug smugglers
The police itself continues to take action against illegal drug trafficking. But here, the police themselves were smuggling the drugs. In this case, the police have arrested constable Uday Gurjar of Malpura police station, constable Khushiram Jat working in Police Line Tonk and one of their associates Bhajanlal Kumhar, resident of Nayagaon Jatan police station Lamba Harisingh. Police have recovered 75 kg 309 grams of Doda powder and a car from their possession. The police presented the accused in the court. From where he has been handed over on remand.

Police hid Saturday night's action
This action of Piplu police station recovering a large quantity of doda powder has been reported to have taken place on Saturday night. During this time, the police arrested three people along with the two constables. But Tonk police kept hiding this action. Later, when the matter came to light, Tonk SP issued a press note on Monday giving information about the incident. The police had presented the accused in the court on Sunday itself. From where he was handed over on remand. But the police kept the entire incident hidden from the media. Later on Monday, the police disclosed this incident.

The police ran away after seeing the police
By now you must have seen and heard the police running after smugglers or criminals. But here the police were running away as soon as they saw the police. Both the police constables and their companions were carrying a large quantity of illegal doda powder in the car. During this time, the People's Police, while patrolling from Nathdi towards Masi Canal, saw a car. To escape, the driver tried to run the car on the unpaved road. Due to this the Peeplu police station became suspicious of him. The police chased them for about 150 meters. After this the car was stopped and they were caught. During this time, when the police started interrogating them, the police constables started sweating in the extreme cold. When the police searched the car, it was found stolen. Apart from this, on information, two accused were found to be police constables.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT