हेयर सैलून पहुंचे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी से की मुलाकात, सामने आया VIDEO

 0
हेयर सैलून पहुंचे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी से की मुलाकात, सामने आया VIDEO
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

हेयर सैलून पहुंचे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी से की मुलाकात, सामने आया VIDEO

बीकानेर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी से मिलने हेयर सैलून पहुंचे। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सीएम सैलून में बैठे दिखाई दे रहे हैं और सैलून का कर्मचारी उनके बालों को सेट कर रहा है। 

जयपुर में क्या बोले सीएम?
सीएम भजनलाल ने जयपुर में कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। शर्मा सोमवार को स्कूल, उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निजी क्षेत्र के विद्यालयों के समान राजकीय विद्यालयों में भी आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराने की योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंद परिवार के विद्यार्थी को भी हाई क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराई जा सके। 

उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में टीचर कठिन परीक्षा को पास कर नियुक्त होते हैं, उनमें विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने की पूर्ण क्षमता होती है। उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma reached hair salon, met the beneficiary of PM Swanidhi scheme, VIDEO surfaced

Bikaner: Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma reached the hair salon to meet the beneficiary of PM Swanidhi Scheme. His video has also surfaced, in which the CM is seen sitting in the salon and the salon employee is setting his hair.

What did CM say in Jaipur?
CM Bhajanlal said in Jaipur that the state government is working with commitment to provide better education opportunities to every student. Sharma was presiding over the review meeting of school, higher, technical and Sanskrit education departments on Monday. The Chief Minister directed the officials of the School Education Department to make a plan to provide necessary educational facilities and resources in government schools like private sector schools so that high quality education can be provided to students from needy families.

He said that teachers in government schools are appointed after passing difficult examinations and they have the full potential to shape the future of the students. He instructed to conduct regular review to appoint teachers based on the number of students in schools.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT