राजस्थान, बीकानेर: कलयुगी पिता ने बेटे को जान से मारने के लिए तालाब में धक्का देने के बाद खुद भी कूदा, दोनों की मौत हुई

 0
राजस्थान, बीकानेर: कलयुगी पिता ने बेटे को जान से मारने के लिए तालाब में धक्का देने के बाद खुद भी कूदा, दोनों की मौत हुई

राजस्थान, बीकानेर: कलयुगी पिता ने बेटे को जान से मारने के लिए तालाब में धक्का देने के बाद खुद भी कूदा, दोनों की मौत हुई

राजस्थान के बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना: कलयुगी पिता ने अपने मासूम बेटे को जान से मारने के लिए तालाब में धक्का दे दिया। कुछ देर बाद वह भी कूद गया। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। बच्चे की शव शनिवार सुबह मिला है। वहीं आरोपी पिता की बॉडी शुक्रवार शाम को ही मिल गई थी। यह झकझोरने वाली घटना बीकानेर शहर से 50 किमी दूर कोलायत में कपिल सरोवर की है।

कोलायत पुलिस थाने के प्रभारी बलवंत कुमार ने बताया कि मोहता चौक निवासी जितेंद्र कुमार ओझा (48) अपने बेटे जयंत (10) को स्कूल लेने गया था। जितेंद्र अपने बेटे जयंत को घर न ले जाकर 50 किलोमीटर दूर कोलायत ले गया। इसके बाद जितेंद्र ने बेटे जयंत को तालाब में धक्का दे दिया। बेटा अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पैर मारता रहा। इसके बाद जयंत पानी से बाहर आने लगा तो पिता खुद तालाब में उतरा और गहरे पानी की तरफ खींचकर ले गया।

बेटे को मारने की कोशिश में पिता की भी डूबने से मौत हो गई। यह पूरी घटना तालाब के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तालाब के पास स्कूल बैग देखकर लोगों ने कोलायत पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने बैग देखकर स्कूल संचालक को फोन किया। इसके बाद पहचान कर परिजनों को जानकारी दी और दोनों डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि सेल्फी पॉइंट के पास जितेंद्र ओझा अपने बेटे जयंत के साथ खड़ा था। दोनों आपस में बात कर रहे थे। कुछ देर बाद बेटे को तालाब के किनारे पर लेकर पहुंचा और धक्का दे दिया। बच्चे ने अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष किया और बाहर निकलने की कोशिश की। ऐसे में वह खुद भी कूद गया और उसे वापस गहरे पानी में खींच ले गया। डूबने से दोनों की मौत हो गई।

पत्नी ने कॉल किया तो कहा-हम 15-20 मिनट में आ रहे हैं
जितेंद्र को आखिरी बार उसकी पत्नी ने कॉल किया था। कॉल पर बेटे की आवाज आने पर पत्नी ने जितेंद्र से पूछा कि जयंत को बस में लेकर कहां जा रहे हैं? इस पर पिता जितेंद्र ने कहा- हम 15-20 मिनट में आ रहे हैं। इतना कहने के बाद जितेंद्र ने फोन स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद स्कूल संचालक का फोन आया और हादसे की जानकारी मिली।

हादसे के बाद परिवार भी हैरान
परिजनों ने बताया कि जितेंद्र ओझा सेल्समैन का काम करता था। जब उनसे पूछा कि जितेंद्र ने बेटे को क्यों मारा? और खुद की भी जान चली गई। इस पर कोई जवाब नहीं दिया। बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेटे को मारने के पीछे क्या कारण है, ये भी अभी स्पष्ट नहीं हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


   
   
   

Rajasthan, Bikaner: Kalyugi father, after pushing his son into the pond to kill himself, also jumped into it, both of them died.

Heartbreaking incident in Bikaner, Rajasthan: Kalyugi father pushed his innocent son into the pond to kill himself. After some time he also jumped. Both died due to drowning in water. The child's body was found on Saturday morning. The body of the accused father was found on Friday evening itself. This shocking incident took place at Kapil Sarovar in Kolayat, 50 km from Bikaner city.

Kolayat police station in-charge Balwant Kumar said that Mohta Chowk resident Jitendra Kumar Ojha (48) had gone to take his son Jayant (10) to school. Instead of taking his son Jayant home, Jitendra took him to Kolayat, 50 kilometers away. After this Jitendra pushed his son Jayant into the pond. The son kept fighting with his hands and legs to save his life. After this, when Jayant started coming out of the water, the father himself entered the pond and pulled him towards deep water.

The father also died due to drowning while trying to kill his son. This entire incident was captured in the CCTV camera installed near the pond. Seeing the school bag near the pond, people informed the Kolayat police. The police saw the bag and called the school director. After this, they identified and informed the family members and started searching for both the drowned persons. After this the police examined the CCTV footage installed there.

It is seen in the CCTV footage that Jitendra Ojha was standing with his son Jayant near the selfie point. Both were talking to each other. After some time, he took his son to the bank of the pond and pushed him. The child struggled to save his life and tried to get out. In such a situation, he himself jumped in and pulled her back into deep water. Both died due to drowning.

When the wife called, she said – we are coming in 15-20 minutes.
Jitendra was last called by his wife. When the son's voice came on the call, the wife asked Jitendra where he was taking Jayant in the bus. On this father Jitendra said- We are coming in 15-20 minutes. After saying this, Jitendra switched off the phone. After this a call came from the school director and information about the accident was received.

The family is also shocked after the accident
Family members told that Jitendra Ojha used to work as a salesman. When asked why Jitendra killed his son? And he also lost his life. No answer was given on this. Bikaner SP Tejaswani Gautam said that no suicide note has been found. The reason behind killing the son is also not clear yet. At present, the police is busy investigating the matter.