कांग्रेस की पहली सूची में राजस्थान से एक भी कैंडिडेट नहीं; कहां फंसा है पेच?

 0
कांग्रेस की पहली सूची में राजस्थान से एक भी कैंडिडेट नहीं; कहां फंसा है पेच?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कांग्रेस की पहली सूची में राजस्थान से एक भी कैंडिडेट नहीं; कहां फंसा है पेच?

कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की पहली सूची के नामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। हालांकि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को 39 नामों की पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन उनमें राजस्थान के प्रत्याशी शामिल नहीं हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि दूसरी सूची में राजस्थान के कम से कम एक दर्जन प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। 

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम शामिल हैं। जिसमें 15 सामान्य वर्ग से हैं। 24 एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के है। 12 उम्मीदवार 50 साल की उम्र से नीचे के है। बड़े नामों की बात करें तो वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, तिरुवंतपुरम से शशि थरूर शामिल हैं। इसमें ताम्रध्वज साहू, केसी वेणुगोपाल का नाम भी शामिल हैं।

गठबंधन को लेक अटका मामला 
ऐसी संभावना है कि आगामी 11 मार्च को सीईसी की बैठक के बाद अगले सप्ताह राजस्थान के उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। जिसमें लगभग 10 उम्मीदवारों के नाम सामने आने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों में समय इसलिए लग रहा है क्योंकि गठबंधन वाली सीटों पर फैसला नहीं हो सका है। राजस्थान की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर बात अब तक नहीं बन पाई है। 

राजस्थान में वरिष्ठ नेता पहले ही चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट विधानसभा के सदस्य है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी वरिष्ठ नेता एंव विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को टिकट दे सकती है। इस बा सीपी जोशी विधानसभा का चुनाव हार चुके है। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें है। लेकिन हर सीट कर आधा दर्जन प्रबल दावेदार सामने आ रहे है। ऐसे में टिकट चयन की प्रक्रिया की गई है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके हैं। 

आरएलपी और 'बाप' से गठबंधन पर फंसा पेच
सूत्रों के अनुसार राजस्थान की कुछ सीटों पर कांग्रेस के स्थानीय पार्टियों से गठबंधन को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। नागौर और बाड़मेर की सीट पर हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन पर पेच फंसा हुआ है। पार्टी के ही कई नेता हनुमान बेनीवाल से गठजोड़ पर आपत्ति जता चुके हैं, जबकि बांसवाड़ा-डूंगरपुर पर भारतीय आदिवासी पार्टी से गठजोड़ की पर बात अटकी है। इसी के चलते गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की सीटों पर चर्चा नहीं हुई।

पहली सूची में इन सीटों पर घोषित हो सकते हैं उम्मीदवार
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पहली सूची में एक दर्जन उम्मीदवारों की घोषण हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस दूसरी लिस्ट में राजस्थान की करीब 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इसमें जालौर-सिराही, झुंझुनूं, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, अलवर, बारां-झालावाड़, बाड़मेर-जैसलमेर, दौसा, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, राजसमंद, भरतपुर, टोंक जोधपुर और अजमेर सीट के उम्मीदवारों की घोषणा होने के कयास हैं। माना जा रहा है कि पूर्व सीएम वैभव गहलोत को जालौर से टिकट दिया जा सकता है। 

Not a single candidate from Rajasthan in the first list of Congress; Where is the problem?

The names of the first list of Congress for the Lok Sabha elections in Rajasthan have been finalized. Although the All India Congress Committee has released the first list of 39 names on Friday, candidates from Rajasthan are not included in them. In such a situation, it is now believed that at least a dozen candidates from Rajasthan may be announced in the second list.

It is noteworthy that 39 names are included in the first list of Congress for the Lok Sabha elections. In which 15 are from general category. 24 belong to SC, ST and minority categories. 12 candidates are below 50 years of age. Talking about big names, Rahul Gandhi from Wayanad, former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel from Rajnandgaon, Shashi Tharoor from Thiruvananthapuram are included. The names of Tamradhwaj Sahu, KC Venugopal are also included in this.

matter stuck due to alliance
There is a possibility that the candidates for Rajasthan may be announced next week after the CEC meeting on March 11. In which names of about 10 candidates are likely to emerge. According to the information, the names of Congress candidates in Rajasthan are taking time because the decision on the alliance seats has not been taken. Talks regarding candidates for some seats in Rajasthan have not been finalized yet.

Senior leaders in Rajasthan have already refused to contest elections. Former CM Ashok Gehlot and Sachin Pilot are members of the assembly. In such a situation, it is believed that he will not contest the Lok Sabha elections. It is believed that the party may give ticket to senior leader and Assembly Speaker CP Joshi. This time CP Joshi has lost the assembly elections. There are 25 Lok Sabha seats in Rajasthan. But half a dozen strong contenders are coming forward for every seat. In such a situation, the process of ticket selection has been done. State in-charge Sukhjinder Singh Randhawa and PCC Chief Govind Singh Dotasara have held workers' conferences at the district level.

Trouble over alliance with RLP and 'Bap'
According to sources, the picture is not yet clear regarding Congress's alliance with local parties on some seats in Rajasthan. There is a dilemma over the alliance with Hanuman Beniwal's Rashtriya Loktantrik Party on the seats of Nagaur and Barmer. Many leaders of the party have expressed their objection to the alliance with Hanuman Beniwal, while the talk of alliance with the Bharatiya Tribal Party in Banswara-Dungarpur is stuck. Due to this, the seats in the state were not discussed in the Central Election Committee meeting held on Thursday.

Candidates can be declared on these seats in the first list
Sources associated with Congress say that a dozen candidates may be announced in the first list. It is believed that Congress can announce its candidates on about 15 seats in Rajasthan in the second list. In this, candidates for Jalore-Sirahi, Jhunjhunu, Kota, Udaipur, Bhilwara, Sikar, Alwar, Baran-Jhalawar, Barmer-Jaisalmer, Dausa, Sriganganagar, Dungarpur, Rajsamand, Bharatpur, Tonk Jodhpur and Ajmer seats are expected to be announced. It is believed that former CM Vaibhav Gehlot can be given ticket from Jalore.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT