विधायक का चयन आज होगा,मतगणना की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू और 18 राउंड में मतों की गिनती होगी

राजस्थान के श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी और कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर कुमार के बीच मतगणना की जा रही है। विधायक का फैसला आज होगा। चुनाव में पहले ही दिन ही मतदान हो गया था जिसके बाद उच्च आपत्ति की गई और इसे 5 जनवरी को फिर से आयोजित किया गया। इसमें कांग्रेस की ओर से रुपिंदर कुमार का नाम अगर बनता है तो यह कांग्रेस के लिए बड़ी बात होगी क्योंकि यह सीट उनके लिए स्वर्गवासी कांग्रेस नेता की मौत के बाद हो रहे उपचुनाव का हिस्सा है। वहीं भाजपा के लिए यह सीट अगर जीत हासिल होती है तो यह एक और जीत होगी।

 0
विधायक का चयन आज होगा,मतगणना की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू और 18 राउंड में मतों की गिनती होगी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

विधायक का चयन आज होगा,मतगणना की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू और 18 राउंड में मतों की गिनती होगी

राजस्थान में पिछले करीब डेढ़ दशक से ऐसा अजब संयोग है कि सभी 200 के 200 विधायक एक साथ विधानसभा में नहीं बैठते। इतना ही नहीं, सभी सीटों पर चुनाव भी एक साथ नहीं होते। इस बार भी विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही हुआ। जहां श्रीकरणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कुन्नर की मौत हो गई थी। इसके बाद यहां चुनाव स्थगित हुए और 5 जनवरी को अलग से मतदान हुआ।

आज होगा विधायक का फैसला
भाजपा से यहां सुरेंद्रपाल सिंह टीटी प्रत्याशी है, जिन्हें चुनाव जीतने के पहले ही मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और कृषि विपणन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास और इंदिरा गांधी नहर जैसे विभाग दिए गए। जबकि कांग्रेस से प्रत्याशी स्वर्गवासी कांग्रेस नेता के बेटे रुपिंदर कुमार है। इन दोनों में से कौन जीत हासिल करेगा उस पर निर्णय आज होने वाला है, क्योंकि 5 जनवरी को हुए चुनाव की मतगणना आज होने वाली है।

18 राउंड में होगी मतों की गिनती
मतगणना सुबह 8 बजे से श्रीगंगानगर के मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज में होगी, जहां 18 राउंड में गिनती होगी। आपको बता दे कि यह कांग्रेस और भाजपा सहित कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में जीत तो हासिल कर ली और सरकार भी बना ली लेकिन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी आज अग्निपरीक्षा मानी जा रही है।

सुरेंद्रपाल टीटी ने नहीं संभाली जिम्मेदारी
आपको बता दे कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले ज्यादा मंत्रियों ने अपने विभाग का कार्यभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन अभी तक सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने अपना कार्यभार भी ग्रहण नहीं किया है। हालांकि एक चर्चा यह भी है कि जब भी कहीं ऐसा हुआ कि मौजूदा विधायक की मौत हो जाती है और पार्टी उन्हें के परिवार में किसी को टिकट देती है, तो उस पार्टी का नेता जीतता है जिनकी प्रदेश में सरकार हो। बरहाल आज देखना होगा कि राज

स्थान में जनता सरकार की साथ जाती है या सांत्वना के साथ।

MLA selection will be held today, counting of votes will start from 8 am and votes will be counted in 18 rounds.

There is a strange coincidence in Rajasthan for the last one and a half decade that all the 200 MLAs do not sit together in the assembly. Not only this, elections are not held simultaneously for all seats. This time also something similar happened in the assembly elections. Where Congress candidate Gurmeet Kunnar from Srikaranpur seat had died. After this the elections were postponed here and separate voting was held on 5 January.

MLA's decision will be taken today
Surendrapal Singh TT is the candidate from BJP, who was included in the cabinet even before winning the elections and was given portfolios like Agricultural Marketing, Agricultural Irrigated Area Development and Indira Gandhi Canal. Whereas the candidate from Congress is Rupinder Kumar, son of late Congress leader. The decision on who will win among these two is going to be taken today, because the counting of votes for the elections held on January 5 is going to take place today.

Counting of votes will take place in 18 rounds
The counting of votes will take place from 8 am in the morning at Dr. Bhimrao Ambedkar College located at the headquarters of Sriganganagar, where counting will take place in 18 rounds. Let us tell you that a total of 12 candidates including Congress and BJP are in the fray. This time, BJP won the assembly elections and also formed the government, but today the new Chief Minister of the state, Bhajan Lal Sharma is also being considered as a litmus test.

Surendrapal TT did not take responsibility
Let us tell you that most of the ministers who joined the cabinet have taken charge of their departments, but till now Surendrapal Singh TT has not even taken charge. However, there is also a discussion that whenever it happens that a sitting MLA dies and the party gives ticket to someone in his family, then the leader of that party who is in power in the state wins. However today it has to be seen whether the secret

Whether the public goes with the government or with consolation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT