जिंदा हैं पूनम पांडे? सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की जागरुकता के लिए खुद फैलाई अपनी मौत की खबर

 0
जिंदा हैं पूनम पांडे? सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की जागरुकता के लिए खुद फैलाई अपनी मौत की खबर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

जिंदा हैं पूनम पांडे? सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की जागरुकता के लिए खुद फैलाई अपनी मौत की खबर

पूनम पांडे के कथित निधन की खबर ने 2 फरवरी की सुबह-सुबह हर किसी को शॉक किया। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम को सूत्र के हवाले से एक्ट्रेस को लेकर चौंकाना वाली खबर मिली है, जिसमें बताया जा रहा है कि वो जिंदा हैं। पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही उनके कथित मौत की खबर शेयर की गई, जिसके बाद हर तरफ जैसे तूफान सा मच गया। 

इस पोस्ट में बताया गया कि पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गया और इस वक्त उनके अपने सदमे में हैं। सदमा तो हर किसी को लगा क्योंकि दो दिन पहले तक पब्लिक इवेंट में ग्लैमरस और हेल्दी दिख रहीं पूनम को अचानक सर्वाइकल कैंसर ने निगल लिया, इसे लेकर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा।

 सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज़ और पब्लिक उनके लिए दुख जताते दिखे वहीं काफी लोगों ने इसे फेक और पूनम का अगला स्टंट भी बताया। हालांकि खबर आई कि उनके मैनेजर ने पूनम के निधन की खबर को कन्फर्म किया है, लेकिन उनकी डेड बॉडी किस हॉस्पिटल में है, इसे लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं था। नवभारतटाइम्स को सूत्र से ये जानकारी मिली है कि पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर खुद उड़वाई है और इसके पीछे एक खास वजह है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर जान बूझकर एक खास मकसद से फैलाई है। सूत्र ने कहा, 'पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए अपनी मौत की खबर फैलाई है, उसके प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया, जिसके वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है। उसी वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पूनम ने इस तरह की खबर फैलाई है।'

तमाम सवाल उठ रहे, जिसका जवाब अब तक नहीं
वहीं पूनम पांडे के कथित निधन की खबर को लेकर तमाम तरह के सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं, जिसका जवाब न तो उनकी टीम की तरफ से और न ही उनके किसी परिवार वाले की तरफ से अब तक सामने आया है। पूनम के उस पोस्ट के बाद से जैसे उनसे जुड़े सभी कहीं गायब हैं। बताया गया कि उनका निधन उनके होमटाउन कानपुर में हुआ, लेकिन जब मीडिया ने उनके पीआर से बात की तो उनके पास उस हॉस्पिटल का नाम नहीं था जहां वो हॉस्पिटलाइज हुईं थीं। न तो कहीं उनकी फैमिली नजर आ रही, न उनकी बॉडी और न ही उनसे जुड़ा कोई शख्स जो इस खबर को कन्फर्म और पुख्ता कर सके।

उनकी बिल्डिंग के लोगों को भी इस बारे में कुछ नहीं पता
वहीं लोखंडवाला इलाके में जहां वो रहती हैं उनकी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों तक की नहीं पता कि सच क्या है। बताया जा रहा है कि पूनम की बहन का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इन तमाम खबरों के बीच पूनम के ड्राइवर का भी बयान सामने आया। उन्होंने 'अमर उजाला' से एक्ट्रेस के बारे में बात की और कहा कि वो घटना से एक दिन पहले शाम तक बांद्रा वाले अपने फ्लैट में थीं और अचानक कहीं बाहर चली गईं।

किसी ने कहा सुबह हुई मौत तो किसी ने बताया- गुरुवार रात निधन
वहीं पूनम की एक दोस्त ने ये कहकर सबको हैरान कर दिया कि वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और 2 फरवरी को सुबह 7 बजे कानपुर में उनका निधन हो गया, जबकि उनकी टीम ने गुरुवार रात निधन की बात कही थी। इन सबके अलावा पूनम के कथित एक्स बॉयफ्रेंड बिपिन हेडेकर का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है।

पूनम ने खुद कहा था- देने वाली हैं बड़ा सरप्राइज
इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी चर्चा में रहा है जिसमें वह खुद कहती दिख रहीं कि वो कुछ बहुत बड़ा करने वाली हैं। उन्होंने कहा था कि जब लोगों को लगता है कि ये लड़की सुधर रही है तब उन्हें सबको सरप्राइज करने में काफी मजा आता है। अब इस वीडियो को लोग इसी घटना से जोड़कर देख रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि कहीं यही सरप्राइज तो नहीं था! पूनम के कथित निधन के साथ ही इस तरह के और भी कई वीडियोज़ चर्चा में हैं जिसमें वह बिल्कुल फिट और हमेशा की तरह ग्लैमरस दिख रही हैं।


   
   
   

Is Poonam Pandey alive? Spread the news of her own death to raise awareness about cervical cancer vaccine

The news of Poonam Pandey's alleged demise shocked everyone in the early morning of 2 February. Navbharattimes.com has received shocking news about the actress quoting a source, in which it is being told that she is alive. The news of Poonam Pandey's alleged death was shared on her official Instagram account, after which it felt like a storm everywhere.

It was told in this post that Poonam died due to cervical cancer and at this time she is in shock. Everyone was shocked because Poonam, who was looking glamorous and healthy in a public event till two days ago, was suddenly swallowed by cervical cancer, it was difficult for everyone to believe it.

  Celebrities and the public were seen expressing grief for her on social media, while many people also called it fake and Poonam's next stunt. Although the news came that her manager has confirmed the news of Poonam's death, but he had no answer regarding which hospital her dead body is in. Navbharat Times has received this information from a source that Poonam Pandey herself has spread the news of her death and there is a special reason behind it.

According to the information received, Poonam Pandey has deliberately spread the news of her death for a special purpose. The source said, 'Poonam Pandey has spread the news of her death to promote the cervical cancer vaccine, she took this step to spread awareness among the people about it, the vaccine for which has been announced recently. Poonam has spread such news to promote the same vaccine.

Many questions are being raised, the answers to which are not yet available.
At the same time, all kinds of questions are arising in the minds of people regarding the news of Poonam Pandey's alleged demise, the answer to which has neither come from her team nor from any of her family members till now. Since Poonam's post, it seems as if everyone associated with her is missing somewhere. It was reported that she died in her hometown Kanpur, but when the media talked to her PR, she did not have the name of the hospital where she was hospitalised. Neither his family, nor his body, nor anyone associated with him can be seen anywhere who can confirm and confirm this news.

Even the people in his building don't know anything about this
At the same time, even the people living in the building in Lokhandwala area where she lives do not know what the truth is. It is being told that Poonam's sister's phone is also switched off. Amidst all these news, the statement of Poonam's driver also came out. He talked to 'Amar Ujala' about the actress and said that she was in her flat in Bandra till the evening a day before the incident and suddenly went out somewhere.

Some said he died in the morning and some said he died on Thursday night.
A friend of Poonam surprised everyone by saying that she was suffering from brain tumor for a long time and she died on February 2 at 7 am in Kanpur, while her team had said about her death on Thursday night. Apart from all this, the statement of Poonam's alleged ex-boyfriend Bipin Hedekar has also come out in which he said that nothing has happened to him.

Poonam herself had said – going to give a big surprise
Along with this, a video has also been widely discussed on social media in which she herself is seen saying that she is going to do something big. He had said that when people feel that this girl is improving then he enjoys surprising everyone. Now people are watching this video by linking it to this incident and are questioning whether this was a surprise or not! Along with Poonam's alleged demise, many more such videos are being discussed in which she is looking absolutely fit and as glamorous as ever.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT