राजस्थान में मां ने 14 साल की बेटी को पैसों के खातिर बेचा, बच्ची को बचाने के लिए की कड़ी कार्रवाई

 0
राजस्थान में मां ने 14 साल की बेटी को पैसों के खातिर बेचा, बच्ची को बचाने के लिए की कड़ी कार्रवाई
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में मां ने 14 साल की बेटी को पैसों के खातिर बेचा, बच्ची को बचाने के लिए की कड़ी कार्रवाई

राजस्थान में एक बार फिर बेटी को बेचने का मामला सामने आया है। यह घटना केकड़ी जिले की है। यहां एक मां ने मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य किया है। उड़ीसा की रहने वाली एक महिला ने अपनी 14 साल की बच्ची को पैसों के खातिर बेच दिया है। मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति ने सावर थाना पुलिस की सहायता से बाजटा गांव से बच्ची को बरामद कर लिया है। बाल कल्याण समिति ने बच्ची को फिलहाल नारीशाला में रखवा दिया है, और इस मामले की जांच करने में जुट गई है।

पैसों के खातिर महिला ने बच्ची को बेच दिया
जानकारी के अनुसार, बाजटा निवासी युवक बूंदी की एक फैक्ट्री में काम करता था, जिसके दौरान उसने उड़ीसा से आई एक महिला से संपर्क किया। महिला ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर पैसे के खातिर अपनी 14 साल की बच्ची को आरोपी युवक को बेच दिया। इसके बाद युवक ने बच्ची को लेकर बाजटा गांव आ गया, जहां उसने उसके आधार कार्ड में हेरा फेरी कर उसकी आयु में बदलाव कर दिया। इसके बाद उसने जबरदस्ती बच्ची के साथ शादी कर ली, और फिर उसने उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया। बच्ची ने उसके खिलाफ विरोध किया, लेकिन आरोपी ने मारपीट कर यातना देना शुरू कर दिया। आरोपी ने बीते 2 जनवरी को ही उसके साथ शादी की।

चाइल्ड लाइन के फोन पर बच्ची को बचाने की लगाई गुहार
इस संबंध में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंजली शर्मा ने बताया कि एक बच्ची ने चाइल्ड लाइन के 1090 नंबर पर बचाने की गुहार लगाई। बाद में बाल कल्याण समिति ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे ट्रेस किया और उसे बाजटा गांव में दबिश देने में सहायता की। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि उसकी मां ने उसे बेच दिया है और आरोपी युवक ने उसके साथ शादी की है। बाल कल्याण समिति मामले की जांच कर रही है।

घटना को लेकर पुलिस में नहीं आई कोई रिपोर्ट
बच्ची को बेचने के मामले को लेकर अब तक सावर थाना पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं आई है। थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि बाल कल्याण समिति ने पुलिस फोर्स की मांग की और उन्हें उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बाद बच्ची को दस्तयाब कर लिया गया है, लेकिन अब तक मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस में जो भी रिपोर्ट मिलेगी, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

In Rajasthan, mother sold 14 year old daughter for money, strict action taken to save the girl

Once again a case of selling a daughter has come to light in Rajasthan. This incident took place in Kekri district. Here a mother has committed an act that puts humanity to shame. A woman from Orissa has sold her 14 year old daughter for money. After the matter came to light, the Child Welfare Committee with the help of Savar police station recovered the girl from Bajta village. The Child Welfare Committee has currently kept the girl in a women's shelter, and has started investigating the matter.

Woman sold her daughter for money
According to the information, the youth resident of Bajata used to work in a factory in Bundi, during which he contacted a woman who had come from Orissa. The woman, along with her cousin brother, sold her 14-year-old daughter to the accused youth for money. After this, the young man took the girl to Bajta village, where he changed her age by tampering with her Aadhar card. After this he forcefully married the girl, and then he tried to force her. The girl protested against him, but the accused started beating her and torturing her. The accused married her only on January 2.

Appeal to save the girl on Child Line phone
In this regard, Child Welfare Committee Chairman Anjali Sharma said that a girl appealed to be saved on Child Line number 1090. Later the Child Welfare Committee traced him on the basis of mobile location and helped him in raiding Bajta village. During interrogation, the girl told that her mother had sold her and the accused youth had married her. The Child Welfare Committee is investigating the matter.

No report came to the police regarding the incident
Till now no report has been received in Savar police station regarding the case of selling the girl. Police station in-charge Rajveer Singh said that the Child Welfare Committee had demanded police force and it has been made available. After this the girl has been detained, but till now no report has been given in the matter. Whatever report is received in the police, action will be taken after that.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT