सावधान:रील देखने के बाद छात्रा ने किया सुसाइड, आखिर उसने ऐसा क्या देखा...

 0
सावधान:रील देखने के बाद छात्रा ने किया सुसाइड, आखिर उसने ऐसा क्या देखा...
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सावधान:रील देखने के बाद छात्रा ने किया सुसाइड, आखिर उसने ऐसा क्या देखा...

राजस्थान का कोटा शहर यानी डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री, खबर इसी जिले से है । पिछले साल कोटा में डॉक्टर और इंजीनियर बनने आए 27 बच्चों ने सुसाइड किया। लेकिन यह मामला उनसे अलग है। अब दसवीं कक्षा की बच्ची ने सुसाइड कर लिया वह भी बेहद मामूली बात पर। परिवार उस घड़ी को कोस रहा है जब उन्होंने अपनी बेटी को मोबाइल फोन दिया था, घटना कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके की है।‌

परिवार को पता नहीं बेटी की हो चुकी मौत
परिवार से मिली जानकारी के आधार पर बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि बजरंग नगर में रहने वाली कृपांगी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। वह करीब 14 साल की थी। कृपांगी को पिछले कुछ महीनो से मोबाइल फोन पर रील देखने और गेम खेलने की इतनी लत पड़ गई थी कि परिवार को पता ही नहीं चल सका। शनिवार शाम को कृपांगी के पिता घर पर मौजूद थे और अपना काम कर रहे थे । इसी दौरान उन्हें अपने मोबाइल फोन की जरूरत हुई । पता चला फोन बेटी के पास है। उन्होंने कृपांगी से फोन लिया तो कृपांगी ने फोन देने में आनाकानी की। वह मोबाइल फोन पर रील देख रही थी।

परिवरा चीखता रहा, लेकिन बेटी ने नहीं छोड़ा दरबाजा
पिता ने फोन मांगा बेटी ने आनाकानी की , पिता ने उसे डांट दिया तो वह फोन पिता के पास पटक कर चली गई और अपना कमरा बंद कर लिया। परिवार को लगा वह नाराज हो गई । जब रात को बेटी को खाना खिलाने के लिए मनाने कमरे में गए तो पता चला कमरा अंदर से बंद है। बेटी को आवाज़ लगाई। उसने आवाज का जवाब नहीं दिया । परिवार ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे तो बेटी फंदे से लटकी हुई थी।‌ तुरंत पुलिस को सूचना दी गई बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया , लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आज परिजनों को पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस शव सौपेगी।

Caution: Student commits suicide after watching reel, what did she see like this...

Kota city of Rajasthan i.e. the factory for making doctors and engineers, the news is from this district. Last year, 27 children who had come to Kota to become doctors and engineers committed suicide. But this matter is different from them. Now a 10th class girl has committed suicide and that too over a very trivial matter. The family is cursing the moment when they gave the mobile phone to their daughter. The incident took place in Borkheda police station area of Kota district.

The family does not know that the daughter has died.
On the basis of information received from the family, Borkheda police station said that Kripangi, living in Bajrang Nagar, was studying in tenth class. She was about 14 years old. For the past few months, Kripangi had become so addicted to watching reels and playing games on the mobile phone that the family could not even notice. On Saturday evening, Kripangi's father was present at home and doing his work. During this time he needed his mobile phone. Found out that the phone was with the daughter. When he took the phone from Kripangi, Kripangi refused to give the phone. She was watching the reel on the mobile phone.

The family kept screaming, but the daughter did not leave the door.
The father asked for the phone, the daughter refused, the father scolded her, so she threw the phone near the father and went away and locked her room. The family felt that she got angry. When he went to the room to convince his daughter to feed him at night, he found that the room was locked from inside. Called out to my daughter. He did not respond to the voice. When the family broke the door and entered inside, the daughter was found hanging. The police was immediately informed and the daughter was admitted to the hospital, but by then she had died. Today, the police will hand over the body to the family after post-mortem.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT