पिता का प्रेरणा देने वाला संघर्ष: कोटा में एक डॉक्टर पिता ने बेटी को पढ़ाने के लिए रची कहानी

 0
पिता का प्रेरणा देने वाला संघर्ष: कोटा में एक डॉक्टर पिता ने बेटी को पढ़ाने के लिए रची कहानी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पिता का प्रेरणा देने वाला संघर्ष: कोटा में एक डॉक्टर पिता ने बेटी को पढ़ाने के लिए रची कहानी

बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए माता-पिता तरह-तरह से उनको मोटिवेट करते हैं। कोई लेटेस्ट रीडिंग मैटेरियल लेकर आता है तो कोई बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए जुट जाता है। लेकिन एक डॉक्टर पिता ने अपनी बेटी को प्रेरणा देने के लिए ऐसी कहानी रच दी कि अब उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

प्रयागराज से पिता बेटी को मोटिवेट करने आए थे कोटा...

दरअसल, प्रयागराज के रहने वाले डॉक्टर प्रकाश खेतान ने अपनी बेटी मिता खेतान को पढ़ाने के लिए कोटा भेजा था। वह बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे और कोटा में नीट की तैयारी करने के लिए बेटी को भेजा गया था। लेकिन कुछ दिन कोटा में रहने के बाद मीता को यहां से डर लगने लगा । आए दिन सुसाइड की खबरें और नेगेटिव एक्टिविटीज ने उसे कोटा और पढ़ाई से दूर कर दिया ।‌वह चुपचाप अपने घर लौट गई और पिता को कहा कि वह कोटा रहकर नहीं पढ़ सकती, ना ही उसे नीट की तैयारी करनी है।

बेटी ने नीट देने से मना किया तो पिता भी करने लगे तैयारी

बेटी को इस हालत में देखकर एक बार तो डॉक्टर प्रकाश खेतान को भी चिंता होने लगी। लेकिन उन्होंने कुछ दिन बेटी को टाइम दिया और उसके बाद उसे फिर से नीट की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। बेटी ने नीट की तैयारी करने से इनकार किया तो पिता ने भी साथ ही नीट की तैयारी की । पिता ने बेटी को प्रेरणा दी।‌ दोनों ने मिलकर पढ़ाई शुरू कर दी, हालांकि इस बार तैयारी उन्होंने प्रयागराज से ही की।

गाड़ी खरीदनी या बेचनी हो तो Channel फॉलो करे

✅ Vaahan Bazar Channel

बेटी के 90% नंबर और पिता 89% नंबर

इस साल जून में दोनों की परीक्षाएं हुई और बाद में दोनों का परिणाम आया । पता चला मीता 90% नंबर लाइन और उसके पिता 89% नंबर लेकर आए । दोनों ने एक साथ परीक्षा पास की। उल्लेखनीय है कि कोटा का माहौल इन दिनों लगातार डरने वाला होता जा रहा है। इस साल कोटा में अब तक 27 छात्रों की मौत हो चुकी है।‌ इनमें से अधिकतर ने सुसाइड किया है। यह लोग नीट और इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से कोटा पहुंचे थे।

डॉक्टर प्रकाश खेतान एक जानी-मानी हस्ती

आपको बता दें कि डॉक्टर प्रकाश खेतान एक जानी-मानी हस्ती है । उनका नाम गिनीज बुक ऑफर रिकॉर्ड में भी दर्ज है।‌ साल 2011 में उन्होंने 18 साल की एक लड़की के दिमाग से 8 घंटे तक लगातार सर्जरी करते हुए करीब 300 सिस्ट निकाले थे । वह जटिल सर्जरी करने में माहिर है । उन्होंने 1992 में सीपीएमटी की परीक्षा पास करके अपनी डॉक्टरी लाइफ को स्टार्ट किया था।

Father's inspiring struggle: A doctor father in Kota created a story to teach his daughter

Parents motivate their children in various ways to move them forward. Some bring the latest reading material while others try to fulfill the wishes of the children. But a doctor father created such a story to inspire his daughter that now everyone is praising him.

Father from Prayagraj came to Kota to motivate his daughter...

Actually, Dr. Prakash Khaitan, resident of Prayagraj, had sent his daughter Mita Khaitan to Kota to study. He wanted his daughter to become a doctor and was sent to Kota to prepare for NEET. But after staying in Kota for a few days, Mita started feeling scared of the place. Everyday news of suicide and negative activities kept her away from Kota and studies. She quietly returned to her home and told her father that she could not study in Kota, nor did she want to prepare for NEET.

When daughter refused to appear for NEET, father also started preparing.

Seeing the daughter in this condition, even Dr. Prakash Khaitan started getting worried. But he gave time to his daughter for a few days and then motivated her to prepare for NEET again. When the daughter refused to prepare for NEET, the father also prepared for NEET. The father inspired the daughter. Both of them started studying together, although this time they did their preparation from Prayagraj only.

Daughter has 90% marks and father has 89% marks.

Both the examinations were held in June this year and the results of both came later. It was found out that Mita got 90% marks and her father got 89% marks. Both passed the exam together. It is noteworthy that the atmosphere of Kota is becoming increasingly fearful these days. So far this year, 27 students have died in Kota. Most of them have committed suicide. These people had reached Kota from different parts of the country to prepare for NEET and engineering.

Dr. Prakash Khaitan a well-known personality

Let us tell you that Dr. Prakash Khaitan is a well-known personality. His name is also recorded in the Guinness Book of Records. In the year 2011, he had removed about 300 cysts from the brain of an 18 year old girl by performing continuous surgery for 8 hours. He is an expert in performing complex surgeries. He started his medical career by passing the CPMT examination in 1992.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT