राजस्थान में यहां शुरू हो रही है हेरिटेज ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे लोकापर्ण

 0
राजस्थान में यहां शुरू हो रही है हेरिटेज ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे लोकापर्ण
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में यहां शुरू हो रही है हेरिटेज ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे लोकापर्ण

5 अक्टूबर से राजस्थान की पहली मीटरगेज हेरिटेज ट्रेन शुरू होगी। मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट के बीच शुरू हो रही इस ट्रेन पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। दरअसल पीएम 5 अक्टूबर को जोधपुर दौरे पर आएंगे। इसी दिन इस ट्रेन को शुरु किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन को रवाना करने के लिए खुद मारवाड़ जंक्शन आ सकते हैं। मगर रेलवे के अधिकारिक तौर पर रेल मंत्री के दौरे की जानकारी नहीं दी गई है।

मंगलवार को उद्घाटन से पूर्व तैयारी का जायजा लेने के लिए अजमेर मंडल के डीआरएम राजीव धनकड़ मंगलवार दोपहर को मारवाड़ जंक्शन पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया। इसके बाद में सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माणकारियों का जायजा लिया।

इंजन को दिया 150 साल पुराने भाप के इंजन का आकार, 60 सीटों का है विस्टडोम कोच
पूरे भारत में इस समय कल 6 मीटर गेज हेरिटेज ट्रैक हैं। इनमें से एक राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्टेशन से कामलीघाट के बीच है। यहां से 5 अक्टूबर को ट्रेन सुबह 8:30 बजे मारवाड़ जंक्शन से रवाना होकर खुला गोरम घाट होते हुए 11:00 बजे कामलीघाट पहुंचेगी। कामलीघाट में 3:30 घंटे के ठहराव के बाद दोपहर 2:30 बजे वापस रवाना होगी, जो 5:30 बजे वापस मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। हेरिटेज कोच में सफर करने वाले लोगों को कामलीघाट में भोजन दिया जाएगा। जिसका भुगतान अलग से करना होगा।

एक टिकट का किराया 2000 रुपए, पर्यटक कहीं भी रुकवा सकेंगे, 360 डिग्री व्यू का होगा विस्टाडोम कोच
अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि हेरिटेज ट्रेन को राजस्थानी लुक देने के लिए कोच पर राजस्थानी चित्रकार के साथ हाथी घोड़े पालकी बनाए गए हैं। यह ट्रेन वेटनोलित होगा बुक करने वाला पर्यटक आपनी इच्छाअनुसार ट्रेन को रुकवा सकेगा, एक टिकट का किराया 2000 रूपये रखा गया है। ट्रेन गोरमघाट, फुलाद और कामलीघाट पर रुकेगी इस ट्रेन के साथ 60 सीटर 360 डिग्री व्यू का विस्टाडोम कोच होगा इसके अलावा एक स्टाफ का कोच और एक इंजन होगा।

घुमावदार ट्रैक पर टनल बढ़ाएगी रोमांच
मारवाड़ जंक्शन कामलीघाट के ट्रैक पर 23 पॉइंट 13 मीटर की घुमावदार टनल है इसके अलावा तेरा संपर्क फाटक है इस खंड में 132 गोली और 16 डिग्री की 13 गोलियां है यह ट्रेन कामलीघाट से गुलाब के 25 किलोमीटर का सफर प्राकृतिक एवं मनोरम दृश्य के अलावा गत खंड के कई दर्शनीय स्थलों को कवर करेगा।

मावली मारवाड़ जंक्शन मीटरगेज यथावत चलेगी
इस दौरान पहले से संचालित मारवाड़ जंक्शन मावली रूट के यात्रियों के लिए मीटरगेट ट्रेन यथावत संचालित होगी। गाड़ी संख्या 09695 मारवाड़ मावली ट्रेन जो मारवाड़ जंक्शन से दोपहर 12.15 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन 13.50 गोरमघाट 14.36 बजे कामलीघाट होते 19:00 बजे मावली पहुंचती है। वहीं मावली मरवा ट्रेन संख्या 09696 मावली से सुबह 7:25 रवाना होकर 11:20 बजे कामलीघाट 12:26 बजे गोरम घट होते 14:20 पर मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी।

इनका ये कहना
मारवाड़ जंक्शन से गोरम घाट के बीच 5 अक्टूबर से चलनेवाली हैरीटेज ट्रेन की तैयारी पूरी है। आज मारवाड़ में फाइनल तैयारी का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कुछ समय रूट पर आने वाले नेचुरल पॉइंट को देखने के लिए बाद इस ट्रैक पर पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है।

Heritage train is starting here in Rajasthan, PM Modi will inaugurate it

Rajasthan's first meter gauge heritage train will start from October 5. PM Modi will flag off this train starting between Marwar Junction to Kamlighat through video conferencing. Actually PM will visit Jodhpur on 5th October. This train will be started on the same day.

According to the information, Railway Minister Ashwini Vaishnav himself can come to Marwar Junction to flag off the train. But information about the Railway Minister's visit has not been given officially by the Railways.

To take stock of the preparations before the inauguration on Tuesday, Ajmer division's DRM Rajiv Dhankar reached Marwar Junction on Tuesday afternoon and took stock of the preparations. After this, he reached Sojat Road Railway Station where he took stock of the construction work going on under Amrit Bharat Scheme.

The engine was given the shape of a 150 year old steam engine, the Vistadome coach has 60 seats.
There are currently 6 meter gauge heritage tracks all over India. One of these is between Marwar Junction station to Kamlighat in Pali district of Rajasthan. From here on October 5, the train will leave Marwar Junction at 8:30 am and reach Kamlighat at 11:00 am via Khula Goram Ghat. After a halt of 3:30 hours at Kamlighat, it will depart back at 2:30 pm, reaching Marwar Junction at 5:30 pm. People traveling in heritage coach will be given food at Kamlighat. Which will have to be paid separately.

One ticket fare is Rs 2000, tourists will be able to stop anywhere, Vistadome coach will have 360 degree view
Ajmer Division's Public Relations Officer Ashok Chauhan said that to give a Rajasthani look to the heritage train, elephant-horse palanquins with Rajasthani paintings have been made on the coach. This train will be weighted, the tourist booking will be able to stop the train as per his wish, the fare for one ticket has been kept at Rs 2000. The train will stop at Goramghat, Fulad and Kamlighat. This train will have a 60 seater 360 degree view Vistadome coach, apart from this there will be a staff coach and an engine.

Tunnel on winding track will increase thrill
There is a 23 point 13 meter curved tunnel on the track of Marwar Junction Kamlighat. Apart from this, there is Tera Sampark gate. This section has 132 bullets and 13 bullets of 16 degrees. This train travels 25 kilometers from Kamlighat to Gulab. Apart from the natural and picturesque view, the last section Will cover many sightseeing spots.

Mavli Marwar Junction meter gauge will run as usual
During this period, the metergate train will operate as usual for the passengers of the already operated Marwar Junction Mavli route. Train No. 09695 Marwar Mavli Train which departs from Marwar Junction at 12.15 pm. This train reaches Mavli at 19:00 via Goramghat at 13.50, Kamlighat at 14.36. Whereas Mavli Marwa train number 09696 will depart from Mavli at 7:25 am and reach Kamlighat at 11:20 am, reaching Marwar Junction at 12:26 pm via Goram Ghat at 14:20.

what they say
Preparations for the heritage train to run between Marwar Junction and Goram Ghat from October 5 are complete. After observing the final preparations in Marwar today, necessary guidelines were given. After some time, the number of tourists on this track may increase to see the natural points on the route.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT