सोनिया से मिले गहलोत : आज CM गहलोत ने की सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात, टिकट को लेकर चर्चा तेज

भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 41 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही कांग्रेस पर लिस्ट जारी करने का मनोवैज्ञानिक दबाव बढ़ा है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिल्ली में आज बैठक हुई. उसके बाद से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की चर्चा तेज हो गई है.

 0
सोनिया से मिले गहलोत : आज CM गहलोत ने की सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात, टिकट को लेकर चर्चा तेज
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सोनिया से मिले गहलोत : आज CM गहलोत ने की सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात, टिकट को लेकर चर्चा तेज

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 41 प्रत्यशियों की सूची जारी कर दी है. भाजपा ने पहले चरण में उन सीटों को चुना है, जहां भाजपा एक, दो, या ज्यादा बार से लगातार चुनाव हार रही है. अब बारी राजस्थान में कांग्रेस की है कि वो अपने टिकट कब जारी करती है. बहरहाल टिकटों की जद्दोजहद के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 50 मिनट तक मुलाकात की है.

सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात का मुख्य कारण राजस्थान में टिकटों का वितरण ही था. मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को आश्वस्त किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और इसलिए आलाकमान जीत को आधार मानकर सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दे. इसमें किसी को कोई आपत्ति भी नहीं होगी. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के जातिगत जनगणना के मुद्दे, ओबीसी और महिलाओं के लिए बनाई जा रही रणनीति से भी राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में सकारात्मक असर पड़ने की बात कही है.

कांग्रेस की पहली सूची आएगी नवरात्र में : भाजपा में प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन कांग्रेस में सूची जारी होने में अभी समय लगेगा. कारण साफ है कि अभी राजस्थान प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होनी बाकी है. जिसमें एक लाइन का प्रस्ताव पास कर प्रदेश इलेक्शन कमेटी कांग्रेस आलाकमान पर टिकट का निर्णय छोड़ेगी. इसके साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी के साथ भी एक अंतिम बैठक जयपुर में होनी बाकी है. इसके बाद दिल्ली में कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी और कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की मुहर से टिकट 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों में कभी भी जारी किए जा सकते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि पहली सूची में जो 40 से 50 नाम ही आएंगे, उनमें वो सीट शामिल होंगी, जहां कांग्रेस लगातार हार रही है तो उस सूची में वो प्रमुख नाम भी आ सकते हैं जिन्हें टिकट को लेकर किसी तरह का कोई संशय नहीं है.

Gehlot met Sonia: Today CM Gehlot met Sonia Gandhi in Delhi, discussion intensified regarding ticket.

Bharatiya Janata Party has released the list of its 41 candidates in Rajasthan. In the first phase, BJP has selected those seats where BJP has been losing elections continuously for one, two, or more times. Now it is the turn of Congress in Rajasthan to decide when it releases its tickets. However, amidst the struggle for tickets, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot met former Congress President Sonia Gandhi in Delhi today for about 50 minutes.

According to sources, the main reason for this meeting was the distribution of tickets in Rajasthan. Chief Minister Gehlot assured former Congress President Sonia Gandhi that the Congress government will be repeated in Rajasthan and hence the high command should consider victory as the basis and give ticket only to the winning candidate on the basis of survey. No one will have any objection to this. Along with this, it is being said that Gehlot has also said that the issue of caste census of Congress Party, the strategy being made for OBCs and women will have a positive impact in the upcoming assembly elections of Rajasthan.

The first list of Congress will come in Navratri: The process of releasing the list of candidates in BJP has started but it will take time for the list to be released in Congress. The reason is clear that the Rajasthan Pradesh Election Committee meeting is yet to be held. In which, after passing a one-line proposal, the State Election Committee will leave the decision of ticket to the Congress high command. Along with this, a final meeting with the screening committee is also yet to be held in Jaipur. After this, there will be a meeting of the Congress Election Committee in Delhi and tickets with the seal of the Congress Election Committee can be issued any time during the Shardiya Navratri starting from October 15. However, it is being said that only 40 to 50 names will appear in the first list, which will include those seats where Congress is continuously losing, so those prominent names can also be included in that list who have no doubts about the ticket. Is.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT