गांधी जयंती का अवकाश रद्द, शिक्षा निदेशक ने जारी किया ये नया आदेश

 0
गांधी जयंती का अवकाश रद्द, शिक्षा निदेशक ने जारी किया ये नया आदेश
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

गांधी जयंती का अवकाश रद्द, शिक्षा निदेशक ने जारी किया ये नया आदेश

बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश नहीं होगा। इस दिन स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त तथा 26 जनवरी की तर्ज पर दो अक्टूबर को भी स्कूलों में उत्सव मनाया जाना अनिवार्य होगा।

इस संबंध में शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित नाटक, कविता, अभिनय आदि गतिविधियां आयोजित कराई जाएं। साथ ही गांधी दर्शन से संबंधित डॉक्यूमेन्ट्री फीचर फिल्म अथवा अन्य संदर्भ साहित्य से संबंधित दर्शय सामग्री का प्रदर्शन करवाया जाए।

महात्मा गांधी स्कूलों में 21 व्याख्याताओं को लगाया
बीकानेर के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कला संकाय के विषयों के 21 व्याख्याताओं को लगाया गया है। इन स्कूलों के लिए राजस्थान सिविल सेवा नियम 2023 के प्रावधानों के तहत विभाग में कार्यरत व्याख्याताओं को वॉक इन इंटरव्यू से जनवरी 23 के निर्देशों के तहत चयन किया गया था, जिन्हें पदस्थापन दिया गया है। इन्हें अपने नव पदस्थापित स्थान पर 5 अक्टूबर तक कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें भूगोल, अर्थशास्त्र, चित्रकला विषयों के व्याख्याता शामिल हैं।

 

Gandhi Jayanti holiday cancelled, Education Director issued this new order

 

 Bikaner.  There will be no holiday in schools on October 2, the birth anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi.  Various programs will be organized in schools on this day.  On the lines of 15th August and 26th January, it will be mandatory to celebrate the festival in schools on 2nd October also.

 

 Education Director Kanaram has issued orders in this regard.  It has been said in the order that activities like drama, poetry, acting etc. based on the life of Mahatma Gandhi should be organized in schools.  Along with this, visual material related to documentary feature film or other reference literature related to Gandhi philosophy should be shown.

 

 21 lecturers appointed in Mahatma Gandhi schools

 21 lecturers of Arts Faculty subjects have been appointed in Mahatma Gandhi English Medium Schools of Bikaner.  For these schools, under the provisions of Rajasthan Civil Services Rules 2023, the lecturers working in the department were selected through walk-in interview under the instructions dated January 23, and have been given posting.  He has been instructed to join his newly posted position by October 5.  These include lecturers in the subjects of Geography, Economics, Painting.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT