'गदर 2' ने तोड़ा 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, नंबर वन बनने के लिए अब बस इन चार फिल्मों से पीछे

Gadar 2 Box Office Record: अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर 2' अब नंबर वन बनने से सिर्फ चार कदम दूर है। फिल्म को अब भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चार ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात देनी है।

 0
'गदर 2' ने तोड़ा 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, नंबर वन बनने के लिए अब बस इन चार फिल्मों से पीछे
'गदर 2' ने तोड़ा 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, नंबर वन बनने के लिए अब बस इन चार फिल्मों से पीछे

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही। अभी फिल्म को रिलीज हुए मात्र 17 दिन हुए हैं और इसने 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। 'गदर 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली', 'दंगल', 'पीके', 'संजू', 'टाइगर जिंदा है' जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन, कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनसे 'गदर 2' अब भी पीछे है। पढ़िए हमारी पूरी रिपोर्ट।

इन 10 सुपर डुपर हिट फिल्मों को 'गदर 2' ने दी मात
'गदर 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 456.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने 450 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेते ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दे दी है। आइए जानते हैं कि 'गदर 2' ने अब तक किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है।

इन फिल्मों ने खाई 'गदर 2' से मात
बाहुबली (2015) - 421 करोड़ रुपये
2.0 (2018) - 407.05 करोड़ रुपये
अवतार: द वे ऑफ वॉटर (2022) - 391.4 करोड़ रुपये
दंगल (2016) - 387.38 करोड़ रुपये
एवेंजर्स एंड गेम (2019) - 373.05 करोड़ रुपये
संजू (2018) - 342.57 करोड़ रुपये
पीके (2014) - 340.8 करोड़ रुपये
टाइगर जिंदा है (2017) - 339.16 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान (2015) - 320.34 करोड़ रुपये
वॉर (2019) - 318.01 करोड़ रुपये

अब भी 'गदर 2' से आगे हैं ये फिल्में
'गदर 2' बॉक्स ऑफिस धड़ाधड़ा कमाई कर रही है। लेकिन, कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनका रिकॉर्ड 'गदर 2' नहीं तोड़ पाई है। इसमें सबसे पहले नंबर पर है प्रभास की 'बाहुबली 2'। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बाहुबली 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद, दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: केजीएफ 2 और आरआरआर हैं।

इन चार फिल्मों से अब भी पीछे
बाहुबली 2 - 1030.42 करोड़ रुपये
केजीएफ : चैप्टर 2 (2022) -    859.7 करोड़ रुपये
आरआरआर (2022) - 782.2 करोड़ रुपये
पठान (2023) - 543.09 करोड़ रुपये
गदर 2 (2023) - 456.95 करोड़ रुपये

Sunny Deol and Ameesha Patel's Gadar 2 is breaking records upon records. Now the film has been released for only 17 days and it has broken the records of 10 blockbuster films. 'Gadar 2' has left behind super-duper hits like 'Baahubali', 'Dangal', 'PK', 'Sanju', 'Tiger Zinda Hai' at the Indian box office. But, there are some films from which 'Gadar 2' is still behind. Read our full report.

'Gadar 2' beat these 10 super duper hit films
'Gadar 2' has earned Rs 456.95 crore at the Indian box office. The film has beaten many blockbuster films to enter the Rs 450 crore club. Let us know which films 'Gadar 2' has left behind so far.

These films beat 'Gadar 2'
Bahubali (2015) - Rs 421 crore
2.0 (2018) - Rs 407.05 crore
Avatar: The Way of Water (2022) - Rs 391.4 crore
Dangal (2016) - Rs 387.38 crore
Avengers End Game (2019) - Rs 373.05 crore
Sanju (2018) - Rs 342.57 crore
PK (2014) - Rs 340.8 crore
Tiger Zinda Hai (2017) - Rs 339.16 crore
Bajrangi Bhaijaan (2015) - Rs 320.34 crore
War (2019) - Rs 318.01 crore

These films are still ahead of 'Gadar 2'
'Gadar 2' is earning big at the box office. But, there are some films whose record 'Gadar 2' has not been able to break. Prabhas's 'Bahubali 2' is at number one in this. According to Sacnilk's report, 'Bahubali 2' earned Rs 1030.42 crore at the Indian box office. After this, KGF 2 and RRR are at number two and three respectively.

Still behind these four films
Bahubali 2 - Rs 1030.42 crore
KGF: Chapter 2 (2022) - Rs 859.7 crore
RRR (2022) - Rs 782.2 crore
Pathan (2023) - Rs 543.09 crore
Gadar 2 (2023) - Rs 456.95 crore