बीकानेर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ अपना कार्यभार संभाला, एनएफएसए में संशोधनों पर चर्चा की

 0
बीकानेर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ अपना कार्यभार संभाला, एनएफएसए में संशोधनों पर चर्चा की
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ अपना कार्यभार संभाला, एनएफएसए में संशोधनों पर चर्चा की

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बीकानेर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ कार्यभार संभाला। इस मौके पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और आईटी सेल के जतिन सहल भी मौजूद थे। मंत्री गोदारा ने सार्वजनिक क्षेत्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के मामलों को संबोधित किया और एनएफएसए (National Food Security Act) में आए संशोधनों की बात की।

मंत्री ने बताया कि साल 2011 के बाद से एनएफएसए में जो कोटा नहीं बढ़ा है, इसे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा ताकि प्रदेश में कोई भी एनएफएसए लाभार्थी राशन से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि एनएफएस से वंचित लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोडऩा पहली प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने इंदिरा योजना की खामियों को दूर करने का ऐलान किया और बताया कि इसमें कई खामियां थीं, जो अब दूर की जाएंगी। इसके अलावा, मंत्री गोदारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई बैठक पर भी चर्चा की और बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भ्रष्टाचार और गुटबाजी से दूर रहने की सलाह दी।

Food and Civil Supplies Minister Sumit Godara assumes charge with Vedic chants in Bikaner, discusses amendments in NFSA

Food and Civil Supplies Minister Sumit Godara took charge in Bikaner with Vedic chanting. Bikaner West MLA Jethanand Vyas and IT Cell's Jatin Sahal were also present on this occasion. Minister Godara addressed issues of food and civil supplies in the public sector and talked about the amendments in the NFSA (National Food Security Act).

The Minister said that efforts will be made to increase the quota in NFSA which has not been increased since 2011 so that no NFSA beneficiary in the state is deprived of ration. He said that connecting people deprived of NFS with food security will be the first priority.

He announced to remove the shortcomings of Indira Yojana and said that there were many flaws in it, which will now be removed. Apart from this, Minister Godara also discussed the meeting held with Prime Minister Narendra Modi and advised BJP workers and leaders to stay away from corruption and factionalism.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT