बीकानेर: बाथरूम में नहाते हुए 23 साल के युवक की गैस गीजर से दर्दनाक मौत

 0
बीकानेर: बाथरूम में नहाते हुए 23 साल के युवक की गैस गीजर से दर्दनाक मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: बाथरूम में नहाते हुए 23 साल के युवक की गैस गीजर से दर्दनाक मौत

बाथरूम में नहाते हुए गैस गीजर चलते रहने से 23 साल के मोहम्मद अरबाज की दर्दनाक मौत हो गई। भुट्टा चौराहे पर रहने वाले अजीज अहमद का बेटा अरबाज (23) दिल्ली से बीकानेर आया हुआ था। वह नहाने के लिए सुबह बाथरूम में गया लेकिन काफी समय तक बाहर नहीं आया। परिजनों को चिंता हुई तो गेट को खोला गया। 

अंदर अरबाज बेहोशी की हालत में था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बाद में सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बता दें कि गैस गीजर खतरनाक होता है। इसका उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इसके लिए गैस गीजर के बर्नर को बाथरूम से बाहर लगाना चाहिए।

 बाथरूम के अंदर बर्नर होने के कारण कार्बन मोनो ऑक्साइड बनती है। बाथरूम का गेट बंद होने के कारण अंदर ही अंदर गैस एकत्र होती है और नहाने वाले के अंदर तक पहुंच जाती है। बेहोशी आती है और फिर पूरे शरीर में फैली गैस मौत का कारण बन जाती है। बीकानेर में पहले भी इस तरह की कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें लोगों की गैस गीजर के कारण जान गई।

Bikaner: 23 year old youth dies due to gas geyser while bathing in bathroom.

23 year old Mohammad Arbaaz died tragically when the gas geyser kept running while he was taking bath in the bathroom. Arbaaz (23), son of Aziz Ahmed, who lives at Bhutta intersection, had come to Bikaner from Delhi. He went to the bathroom in the morning to take bath but did not come out for a long time. When the family members got worried, the gate was opened.

Arbaaz was in an unconscious state inside. He was immediately taken to the hospital, where doctors declared him dead. Later Sadar police also reached the spot. Based on the report of family members, a case has been registered and investigation has been started. Let us tell you that gas geysers are dangerous. Caution should be taken while using it. For this, the gas geyser burner should be installed outside the bathroom.

Due to the burner inside the bathroom, carbon monoxide is produced. Due to the bathroom gate being closed, gas collects inside and reaches the person taking a bath. Unconsciousness occurs and then the gas spread throughout the body becomes the cause of death. Many such accidents have happened in Bikaner before, in which people died due to gas geysers.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT