पहले लूटा और फिर कर दी हत्या,ट्रेन में आए थे साथ चार आरोपियों को गिरफ़्तार, साक्ष्य जुटाने में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 0
पहले लूटा और फिर कर दी हत्या,ट्रेन में आए थे साथ चार आरोपियों को गिरफ़्तार, साक्ष्य जुटाने में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पहले लूटा और फिर कर दी हत्या,ट्रेन में आए थे साथ चार आरोपियों को गिरफ़्तार, साक्ष्य जुटाने में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।यह कारवाई एसपी के निर्देशन में सदर पुलिस थाने की टीम ने की है। पुलिस ने हनुमानगढ़ के रहने वाले चर आरोपियों को भुट्टो के चौराहे के पास क़ब्रिस्तान में हुई हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया है।
यह है मामला-
30 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर एरिया के भुट्टो के चौराहे के पास क़ब्रिस्तान में एक शव पड़ा है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से गंगानगर के कराडवाला के रहने वाले श्रवण सिंह का शव मिला। जिसके गले पर कुछ निशान मिले थे। जिस पर पुलिस ने जाँच शुरू की
पुलिस की कारवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी चेक किए गए। इस दौरान आरोपियों के रेलवे स्टेशन सीसीटीवी केमरो से पीछा किया गया और संदिग्ध लगने दस्त्याब् किया गया। जिसके पूछताछ के बाद हनुमानगढ़ के रहने वाले विक्रम कुमार पुत्र रामनिवास,संदीप पुत्र राजुराम,गुलशन पुत्र दिलीप कुमार,संदीप पुत्र रामस्वरूप को गिरफ़्तार किया गया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह मृतक के साथ कोटा एक्सप्रेस में साथ आ रहे थे।लालगढ़ स्टेशन पर उतरने के बाद श्रवण सिंह का पीछा किया और भुट्टो के चौराहे के पास क़ब्रिस्तान में ले गए।क़ब्रिस्तान में लूट करने के बाद हत्या कर दी।

First robbed and then murdered, four accused who had come along in the train were arrested, police took major action in collecting evidence


In the murder case, the police took major action and arrested four accused. This action was taken by the team of Sadar police station under the direction of SP. Police have arrested three accused residents of Hanumangarh in connection with the murder that took place in the graveyard near Bhutto intersection.


This is the matter-
On December 30, the police had received information that a dead body was lying in the graveyard near Bhutto intersection in Sadar area. Police reached the spot after receiving information and found the body of Shravan Singh, resident of Karadwala, Ganganagar. Some marks were found on his neck. On which the police started investigation
police action


Seeing the seriousness of the matter, the police immediately called the FSL team on the spot and collected evidence. After which the surrounding CCTVs were checked. During this time, the accused were followed by CCTV cameras of the railway station and identified as suspicious. After which interrogation, Vikram Kumar son of Ramniwas, Sandeep son of Rajuram, Gulshan son of Dilip Kumar, Sandeep son of Ramswaroop, residents of Hanumangarh, were arrested.


This is how the crime was committed
The accused told during interrogation that they were coming along with the deceased in Kota Express. After alighting at Lalgarh station, they chased Shravan Singh and took him to the graveyard near Bhutto intersection. After robbing the graveyard, he murdered him. .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT