तहसीलदार ने हथियार के साथ फेसबुक पोस्ट ने उत्पन्न किया विवाद:कलेक्टर ने ADM को मामले की जांच सौंपी

 0
तहसीलदार ने हथियार के साथ फेसबुक पोस्ट ने उत्पन्न किया विवाद:कलेक्टर ने ADM को मामले की जांच सौंपी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

तहसीलदार ने हथियार के साथ फेसबुक पोस्ट ने उत्पन्न किया विवाद:कलेक्टर ने ADM को मामले की जांच सौंपी

हनुमानगढ़ में एक तहसीलदार की एक फोटो के साथ विवाद उत्पन्न हो गया है। रविवार को, तहसीलदार ने फेसबुक अकाउंट पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी, जिसके बाद उपयोगकर्ताओं ने प्रशासन से उसकी गिरफ्तारी करने की मांग की है। अब मामले में कलेक्टर ने प्रकरण की जांच ADM को सौंपी है।

दूसरी ओर, जांच के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। एसपी डॉ. राजीव पचार का कहना है - मामला पुलिस की जानकारी में आने से पहले कलेक्टर ADM हनुमानगढ़ को मामले की जांच सौंप चुके थे। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फेसबुक पर बंदूक के साथ शेयर की फोटो
संगरिया तहसील के तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण के हाथ में बंदूक लेकर खुद की फोटो फेसबुक पर शेयर की गई। फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही खूब शेयर की गई। कई सोशल मीडिया हैंडलर ने इसको सीएम को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जिला कलेक्टर कानाराम ने इस पूरे प्रकरण की जांच एडीएम हनुमानगढ़ को सौंपी है। पुलिस की कार्रवाई भी इसी रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।

दो दिन पहले मिला एसडीएम का चार्ज
संगरिया तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण को 12 जनवरी को ही कलेक्टर कानाराम ने एसडीएम का चार्ज दिया था। RAS ट्रांसफर लिस्ट में मौजूदा एसडीएम का तबादला हो गया था। हालांकि मामला बढ़ने के बाद तहसीलदार ने अपनी फेसबुक आईडी से उस फोटो को डिलीट कर दिया।

जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे प्रकरण के संबंध में कलेक्टर कानाराम ने बताया- इस मामले में एडीएम हनुमानगढ़ को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी डॉ. राजीव पचार ने कहा- यह मामला पुलिस की जानकारी में आने से पहले कलेक्टर की ओर से ADM हनुमानगढ़ को जांच सौंपी जा चुकी है। ऐसे में अब जांच रिपोर्ट आने के बादनियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फोटो डिलीट कर दूसरी पोस्ट डाली
संगरिया के कार्यवाहक एसडीएम विश्व प्रकाश चारण ने फोटो शेयर हो जाने के बाद फेसबुक से इसे डिलीट कर दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही फेसबुक पर एक और पोस्ट डाली, जिसमें लिखा- 'चाहे मैं कितना ही अच्छा काम करूं, कुछ लोगों को दिक्कत हो ही जाती है। वहीं दिक्कत मेरे आनंद का कारण हैं।'

विधायक को गेट आउट कहने पर चर्चा में आए थे तहसीलदार
संगरिया तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण का पहले भी संगरिया विधायक रहे गुरदीप शाहपिणी के साथ बैठक के दौरान बहस का वीडियो शेयर हुआ था। उस वीडियो के शेयर होने के बाद भाजपा ने तहसीलदार पर पूर्व कांग्रेस सरकार से कार्रवाई की मांग रखी थी। बीते वर्ष 27 मई को ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों को लेकर खराबा रिपोर्ट पर विधायक और तहसीलदार की आपस में बहस हो गई थी। उसी बहस में संगरिया के पूर्व विधायक गुरदीपसिंह शाहपिणी ने उन्हें बाहर जाने के लिए गेट आउट कहा था, जिसपर तहसीलदार ने सामने से विधायक को भी गेट आउट और बाहर जाने का कह दिया था। जिसके बाद वहां बैठे अन्य लोगों ने दोनों को शांत करवाया था।

Tehsildar's Facebook post with weapon created controversy: Collector handed over investigation of the case to ADM

Controversy has arisen over a photo of a Tehsildar in Hanumangarh. On Sunday, the tehsildar had shared his photo with weapons on his Facebook account, following which users have demanded the administration to arrest him. Now the Collector has handed over the investigation of the case to ADM.

On the other hand, the police have refused to take action during the investigation. SP Dr. Rajiv Pachar says - Before the matter came to the notice of the police, Collector had handed over the investigation of the matter to ADM Hanumangarh. Now after the investigation report comes, legal action will be taken as per rules.

Share photo with gun on Facebook
Sangaria tehsil tehsildar Vishwa Prakash Charan's photo of himself with a gun in his hand was shared on Facebook. The photo was shared widely on social media. Many social media handlers tagged the CM and demanded action. After this, District Collector Kanaram has handed over the investigation of this entire incident to ADM Hanumangarh. Police action will also depend on this report.

Got charge of SDM two days ago
Sangaria Tehsildar Vishwa Prakash Charan was given the charge of SDM by Collector Kanaram on January 12 itself. The existing SDM was transferred in the RAS transfer list. However, after the matter escalated, the Tehsildar deleted that photo from his Facebook ID.

District Collector ordered investigation
Regarding this entire incident, Collector Kanaram said - Investigation has been handed over to ADM Hanumangarh in this matter. Action will be taken as per rules only after the investigation report comes. At the same time, SP Dr. Rajeev Pachar said - Before this matter came to the notice of the police, the investigation had been handed over to ADM Hanumangarh on behalf of the Collector. In such a situation, after the investigation report comes, legal action will be taken as per rules.

Deleted the photo and posted another post.
Sangriya's acting SDM Vishwa Prakash Charan deleted the photo from Facebook after it was shared, but after some time he posted another post on Facebook, in which he wrote - 'No matter how good a job I do, some people face problems. Only she goes. Those problems are the reason for my joy.

Tehsildar came into discussion after asking MLA to get out
A video of Sangaria Tehsildar Vishwa Prakash Charan's argument during his meeting with former Sangaria MLA Gurdeep Shahpini was shared. After that video was shared, BJP had demanded action against the Tehsildar from the former Congress government. On May 27 last year, there was an argument between the MLA and the Tehsildar over the damage report regarding crops affected by hailstorm. In the same debate, former Sangriya MLA Gurdeep Singh Shahpini had asked him to get out, on which the Tehsildar had also told the MLA to get out and go out. After which other people sitting there pacified both of them.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT