बीजेपी विधायक और कांग्रेस नेता में शराब और नॉन-वेज दुकानों के मामले में आमने-सामने, रफीक खान ने लगाए गंभीर आरोप

 0
बीजेपी विधायक और कांग्रेस नेता में शराब और नॉन-वेज दुकानों के मामले में आमने-सामने, रफीक खान ने लगाए गंभीर आरोप
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीजेपी विधायक और कांग्रेस नेता में शराब और नॉन-वेज दुकानों के मामले में आमने-सामने, रफीक खान ने लगाए गंभीर आरोप

जयपुर: राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने बीजेपी नेता बालमुकुंद आचार्य ने सड़क किनारे लगने वाले नॉन-वेज के ठेलों और अवैध शराब की दुकानों को लेकर लगातार मोर्चा खोला है। इसी बीच अब आदर्श नगर से विधायक रफीक खान ने उन पर बड़ा आरोप लगाया है, जिस पर दोनों नेता अब आमने-सामने हो गए हैं।

विधायक रफीक खान ने कहा कि बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य शराब की दुकानों से बंधी ले रहे हैं। इस पर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि रफीक खान के आरोप झूठे हैं, वे ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं। इसके बाद, यह सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस नेता ने बीजेपी विधायक पर इतना गंभीर आरोप क्यों लगाया?

जानें - विवाद के पीछे की असली वजह क्या है। दरअसल, हमेशा की तरह जयपुर के संजय बाजार में रविवार को हटवाड़ा लगा था, जिसे हटाने के लिए नगर निगम का दस्ता पहुंच गया। इसके खिलाफ दुकानदारों ने प्रतिरोध किया। जैसे ही आदर्श नगर विधायक रफीक खान को इस बारे में पता चला, वह भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दुकानदारों ने विधायक रफीक खान को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हम कई सालों से संजय बाजार में रविवार के दिन हटवाड़ा लगाते आ रहे हैं, लेकिन पिछले तीन रविवार से नगर निगम के अधिकारी परेशान कर रहे हैं।

राज आते ही खून लग गया मुंह: रफीक खान
इस पर कांग्रेस नेता और आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीब लोगों को परेशान कर रही है। ऐसा लगता है कि भाजपा का राज आने से उनके मुंह खून लग गया है। साथ ही उन्होंने सीधे-सीधे हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य पर भी तीखा हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पिछले दिनों नॉन-वेज और शराब की दुकानों पर गए थे, और ये सभी दुकानें अब रात 11 बजे तक खुली रहती हैं, जिनसे वे शराब की दुकानों से मंथली बंधी ले रहे हैं।

बालमुकुंद आचार्य बोले - झूठ बोल रहे रफीक खान
गंभीर आरोप लगने के बाद हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि रफीक खान झूठ बोल रहे हैं। मेरे विस्तार क्षेत्र में शराब की दुकानें रात 8 बजे बाद खुलेंगी, इसलिए कार्रवाई होगी। रही बात मांस की दुकानों की, तो इस बारे में पहले ही निगम अधिकारियों से कह चुका हूं कि मेरे क्षेत्र में अवैध रूप से मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि संजय बाजार की दुकानों से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि वह एरिया मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

BJP MLA and Congress leader face to face in the matter of liquor and non-veg shops, Rafiq Khan made serious allegations.

Jaipur: BJP leader Balmukund Acharya, who became MLA after winning the election from Hawamahal assembly seat of the capital Jaipur, has continuously opened a front against the roadside non-veg carts and illegal liquor shops. Meanwhile, Adarsh Nagar MLA Rafiq Khan has made a big allegation against him, on which both the leaders have now come face to face.

MLA Rafiq Khan said that BJP MLA Balmukund Acharya is taking Bandhi from liquor shops. On this, Balmukund Acharya said that Rafiq Khan's allegations are false, he is not doing anything like that. After this, the question arises that why did the Congress leader make such a serious allegation against the BJP MLA?

Know - what is the real reason behind the controversy. Actually, as usual, Hatwara was installed in Sanjay Bazaar of Jaipur on Sunday, the Municipal Corporation squad arrived to remove it. Shopkeepers protested against this. As soon as Adarsh Nagar MLA Rafiq Khan came to know about this, he also reached the spot. During this, the shopkeepers expressed their pain to MLA Rafiq Khan and said that we have been organizing Hatwara in Sanjay Bazaar on Sundays for many years, but for the last three Sundays the Municipal Corporation officials are harassing us.

As soon as Raj came, I felt blood in my mouth: Rafiq Khan
On this, Congress leader and Adarsh Nagar MLA Rafiq Khan said that the BJP government is harassing the poor people. It seems that due to the coming of BJP rule, there is blood on their face. Besides, he also made a direct attack on Hawamahal MLA Balmukund Acharya. He said that BJP MLA Balmukund Acharya had recently visited non-veg and liquor shops, and all these shops now remain open till 11 pm, from which he is taking monthly bandhi from the liquor shops.

Balmukund Acharya said – Rafiq Khan is lying
After serious allegations, BJP MLA from Hawamahal Balmukund Acharya said that Rafiq Khan is lying. Liquor shops in my extension area will open after 8 pm, hence action will be taken. As far as meat shops are concerned, I have already told the corporation officials that illegal meat shops will not be opened in my area. He also said that he has nothing to do with the shops of Sanjay Bazaar, because that area does not come under his jurisdiction.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT