बीकानेर में फायरिंग, बस चालक घायल, कारतूस के खोल मिले

 0
बीकानेर में फायरिंग, बस चालक घायल, कारतूस के खोल मिले

बीकानेर में फायरिंग, बस चालक घायल, कारतूस के खोल मिले

बीकानेर। निजी क्षेत्र में परिवहन सेवाएं देने वालों और सरकारी क्षेत्र की रोडवेज बस चालक के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और गोलियां भी चली। इस फायरिंग की घटना में एक बस चालक के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस को मौका ए वारदात के आसपास कारतूस के खाली खोल भी मिले हैं। घटना शहर के सदर थाना इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि कैम्पर गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने बस पर गोलियां चलाई। इससे वहां दहशत फैल गई ।

जानकारी के मुताबिक म्यूजियम चौराहे पर रूट विवाद को लेकर निजी बस संचालक व रोडवेज बस के चालक में कहासुनी हो गई। जिसके बाद निजी बस संचालक सहित कुछ युवक कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने एक रोडवेज बस पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिससे क्षेत्र में रोडवेज बस चालक राजूराम घायल हो गया है। उसके कंधे के नीचे गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और बाद में पीबीएम अस्पताल पहुंची।

जानकारी मिली है कि जयपुर रोड से आ रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा से एक किलोमीटर दूरी पर यह वारदात हुई है। इससे म्यूजियम चौराहे में लगे भाजपा कैंप के आसपास भागमभाग मच गई। घटना के बाद सड़क पर कारतूस के खोल मिले है।

Firing in Bikaner, bus driver injured, cartridge shells found

Bikaner. An altercation broke out over some issue between a private sector transport service provider and a government sector roadways bus driver and shots were fired. Information is coming to light that a bus driver has been injured in this firing incident. The police also found empty cartridge shells near the incident site. The incident took place in Sadar police station area of the city. It is being told that some people traveling in a camper vehicle opened fire on the bus. Due to this, panic spread there.

According to the information, there was an altercation between a private bus operator and a roadways bus driver over a route dispute at the Museum intersection. After which some youths, including a private bus operator, who came in a camper vehicle, opened indiscriminate fire on a roadways bus. Due to which Rajuram, a roadways bus driver in the area, has been injured. He was shot below his shoulder. After getting information about the incident, SP Tejaswani Gautam reached the spot along with top officials and later reached PBM Hospital.

Information has been received that this incident took place at a distance of one kilometer from BJP's Parivartan Yatra coming from Jaipur Road. Due to this, there was chaos around the BJP camp situated at Museum Square. After the incident, cartridge shells were found on the road.