राजस्थान में हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शिक्षा मंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

 0
राजस्थान में हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शिक्षा मंत्री ने की ये बड़ी घोषणा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शिक्षा मंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

राजस्थान के जयपुर में बीते दिनों हिजाब विवाद हो गया। गंगापोल इलाके में स्थित  एनुअल फंक्शन के मौके पर  स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था। सरकारी स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूलों अब ड्रेस कोड लागू होगा। साथ मां सरस्वती की मूर्ति लगाना भी अनिवार्य होगा।

मां सरस्वती की मूर्ति लगाना अनिवार्य
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले पर कहा कि स्कूल में जो हालात बने हैं उसे लेकर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र नहीं होगा उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में किसी भी तरह का धर्मांतरण नहीं किया जाएगा। साथ ही स्कूलों में ड्रेस कोड की अनिवार्यता होगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले की जाांच भी की जाएगी।

ये है पूरा मामला 
जयपुर के गंगापोल इलाके में एनुअल फंक्शन के मौके पर विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया। इस स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने स्कूल में हिजाब को लेकर विवादित बातें की, इतना ही नहीं धार्मिक नारे भी लगवाए। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर सैंकड़ों छात्राएं थाने पंहुची। इस दौरान इन छात्राओं ने थाना घेर लिया था। 

बाबा बालमुकुंद आचार्य लगातार विवादों में
बाबा बालमुकुंद आचार्य चुनाव जीतने के बाद से लगातार विवादों में बने हुए हैं। चुनाव जीतते ही इन्होंने मांस, मछली बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ विरोध जताया था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

Education Minister made this big announcement amid Hijab controversy in Rajasthan

Recently there was a hijab controversy in Jaipur, Rajasthan. Local MLA Balmukund Acharya was called on the occasion of the annual function located in Gangapole area. Government school students allege that during this time she had given a controversial statement regarding hijab. After this, Rajasthan Education Minister Madan Dilawar said that dress code will now be implemented in government schools. Along with this, it will also be mandatory to install the idol of Mother Saraswati.

It is mandatory to install the idol of Goddess Saraswati.
Rajasthan Education Minister Madan Dilawar said on this matter that an investigation will be conducted into the situation prevailing in the school. He said that action will be taken against any school which does not have the idol or picture of Mother Saraswati. No conversion of any kind will be done in the school. Also, dress code will be mandatory in schools. He also said that this matter will also be investigated.

This is the whole matter
MLA Balmukund Acharya was called on the occasion of annual function in Gangapole area of Jaipur. The girl students studying in this school allege that the BJP MLA made controversial remarks regarding hijab in the school and not only this, he also raised religious slogans. Hundreds of girl students reached the police station demanding that a case be registered against them. During this time these girl students had surrounded the police station.

Baba Balmukund Acharya in constant controversies
Baba Balmukund Acharya has been continuously in controversies since winning the elections. As soon as he won the elections, he protested against the shopkeepers selling meat and fish. This video of his went viral on social media.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT