फ्लाइट से उतरते ही क्राइम ब्रांच ने पकड़े साइबर ठग,हैदराबाद से आई फ्लाइट से जयपुर पहुंचे,7 साइबर ठगों को पकड़ा

 0
फ्लाइट से उतरते ही क्राइम ब्रांच ने पकड़े साइबर ठग,हैदराबाद से आई फ्लाइट से जयपुर पहुंचे,7 साइबर ठगों को पकड़ा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

फ्लाइट से उतरते ही क्राइम ब्रांच ने पकड़े साइबर ठग,हैदराबाद से आई फ्लाइट से जयपुर पहुंचे,7 साइबर ठगों को पकड़ा

जयपुर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांड ने जयपुर एयरपोर्ट पर हैदराबाद से आई फ्लाइट से उतरे 7 लोगों को पकड़ा है। सभी साइबर ठग हैं। जयपुर में ठगी की वारदात अंजाम देने आए थे। दरअसल, सीआईडी क्राइम ब्रांड की टीम की इस गैंग पर पिछले काफी दिनों से नजर थी।

इसी दौरान टीम को पता चला की कुछ लोग साइबर अपराध करने के लिए जयपुर आने वाले हैं। इस क्राइम ब्रांच की टीम को उनकी लोकेशन की जानकारी मिली। जिस पर टीम ने सोमवार सुबह 11 बजे हैदराबाद से जयपुर आई फ्लाइट से 7 लोगों को पकड़ा। जिन से सीआईडी क्राइम ब्रांच में पूछताछ की जा रही है।

पहले भी कर चुके शहर मे कई वारदात
अब तक की पूछताछ में बदमाशों ने साइबर अपराध को लेकर कई घटनाओं की जानकारी पुलिस टीम को पूछताछ के दौरान दी है। जानकारी में आया है कि ये लोग एटीएम फ्रॉड, स्वैपिंग मशीन में चिप इन बिल्ड करना, मोबाइल और लैपटॉप हैकिंग कर मोबाइल को रिमोट पर लेकर खातों से पैसा निकालने का काम किया करते थे। इन बदमाशों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पुलिस जांच कर रही हैं।

राजस्थान में साइबर अपराध के तरीकों में समय-समय पर बदलाव देखा जा रहा हैं। राजस्थान में भी कई गैंग हैं। जो साइबर अपराध करती हैं। ये लोग बाहरी राज्यों के लोगों को टारगेट करते और उनके खाते से पैसा निकाल लिया करते हैं। पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने हालही में भरतपुर के साइबर अपराधियों को अलवर और जयपुर में रेड कर पकड़ा।

पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को कई एटीएम कार्ड, मास्टर कार्ड, बैंक की पासबुक और चैक मिले। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कमीशन पर पैसा निकालना और उसकी डिलीवर करने के काम की जानकारी दी थी। जिस पर पुलिस ने भरतपुर में कई जगहों पर रेड की लेकिन बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग छूटे।

Crime Branch caught cyber thugs as soon as they got off the flight, reached Jaipur by flight from Hyderabad, caught 7 cyber thugs

The CID Crime Branch of Jaipur Police Headquarters has arrested 7 people who got off the flight from Hyderabad at Jaipur airport. All cyber are thugs. Had come to Jaipur to commit fraud. Actually, the team of CID crime brand was keeping an eye on this gang for the last several days.

Meanwhile, the team came to know that some people are coming to Jaipur to commit cyber crime. The team of this crime branch got information about their location. On which the team caught 7 people from Hyderabad to Jaipur flight at 11 am on Monday. Who is being interrogated in CID Crime Branch.

Many incidents have already been committed in the city.
In the investigation so far, the miscreants have informed the police team about many incidents regarding cyber crime during interrogation. It has come to the knowledge that these people used to do ATM fraud, chip-in-build in swapping machine, hacking mobile and laptop and withdrawing money from accounts by taking mobile on remote. Police is also probing the previous criminal record of these miscreants.

Changes are being seen from time to time in the methods of cyber crime in Rajasthan. There are many gangs in Rajasthan also. Who commit cyber crimes. These people target people from outside states and withdraw money from their accounts. The Crime Branch of the Police Headquarters recently caught the cyber criminals of Bharatpur by raiding them in Alwar and Jaipur.

Police got several ATM cards, master cards, bank passbooks and checks from the arrested miscreants. In the police interrogation, the miscreants had informed about the work of withdrawing money on commission and delivering it. On which the police raided several places in Bharatpur but the miscreants fled before the police reached.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT