PM मोदी की जाति पर विवाद शुरू, राहुल गांधी के सुर में बोले गहलोत-‘ अगर वे OBC से हैं तो बिना…’

 0
PM मोदी की जाति पर विवाद शुरू, राहुल गांधी के सुर में बोले गहलोत-‘ अगर वे OBC से हैं तो बिना…’
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

PM मोदी की जाति पर विवाद शुरू, राहुल गांधी के सुर में बोले गहलोत-‘ अगर वे OBC से हैं तो बिना…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के स्टेटमेंट पर भारत की राजनीति में खूब बवाल मच रहा है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन करते हुए इस विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने लिखा कि अगर पीएम मोदी खुद को अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी मानते हैं तो बिना अविलंब राहुल गांधी की बात मान लेनी चाहिए।

‘मोदी OBC में शामिल नहीं’
पूर्व सीएम गहलोत ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओबीसी में शामिल होने के मुद्दे पर सच कहा है, क्योंकि मंडल कमीशन एवं गुजरात में पिछड़ा वर्ग के लिए 1978 में बनाई बख्शी समिति की सिफारिशों में मोदी/घांची जाति को ओबीसी में शामिल नहीं किया गया था। पूरे देश में मोदी जाति बिजनेस कम्युनिटी रही है तथा जैन, महेश्वरी, अग्रवाल इत्यादि समाज के लोग मोदी सरनेम का उपयोग करते हैं।’


‘प्रधानमंत्री जी कराएं जातिगत जनगणना’
गहलोत ने लिखा, ‘अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को ओबीसी मानते हैं एवं ओबीसी वर्ग के हितों के पक्षकार हैं तो कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग के अनुरूप केंद्र सरकार को अविलंब जातिगत जनगणना करवाए जाने की घोषणा करनी चाहिए। जैसा हमारे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जातिगत जनगणना से एक तरफ तो केंद्र व राज्य सरकारों को पिछड़ों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने में आसानी होगी एवं दूसरी तरफ किसी को भी यह भ्रम भी नहीं होना चाहिए कि जातिगण जनगणना से जनरल कैटिगिरी की प्रगति में कोई रुकावटें पैदा होंगी।’


‘मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म सामान्य (जनरल कैटेगरी) जाति के परिवार में हुआ था। पीएम मोदी खुद को ओबीसी से बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनका जन्म तेली जाति के परिवार में हुआ था, जिसे 2000 में गुजरात में भाजपा नीत सरकार के कार्यकाल में ओबीसी सूची में शामिल किया गया था। इसलिए मोदी जी जन्म से ओबीसी में नहीं हैं। राहुल गांधी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए 3 फरवरी को जातिगत जनगणना की मांग उठाई थी।

उन्होंने कहा था कि आजकल प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं देश में सिर्फ दो जातियां हैं-अमीर और गरीब। जब न कोई पिछड़ा, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी तो फिर इतने सालों तक मोदी जी ने खुद को ओबीसी क्यों कहा? इसलिए अब इधर उधर की बातें नहीं गिनती होगी। भाजपा सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती हम कराएंगे।


‘राहुल गांधी ने फिर तेली जाति को किया अपमानित’
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पीएम मोदी के जाति पर कमेंट करने पर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए एक डॉक्यूमेंट साझा किया था। पोस्ट के कैप्शन में राठौड़ ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठाकर तेली समाज को एक बार फिर राहुल गांधी ने अपमानित किया है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने ‘सारे मोदी चोर’ कहकर तेली समाज का अपमान किया था। अब राहुल गांधी प्रधानमंत्री को ओबीसी का मानकर पूरे तेली समाज को ओबीसी से बाहर का षड़यंत्र रच रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा फिर एक बार बेशर्मी से झूठ फैलाया जा रहा है।

लेकिन इस बार भी राहुल गांधी का झूठ लोगों के सामने आ गया है। सच्चाई तो यह है की पीएम मोदी की जाति को ओबीसी का दर्जा उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले ही 27 अक्टूबर, 1999 को मिल गया था। कांग्रेस बार-बार जानबूझकर OBC को अपमानित करने का काम कर रही है।


   
   
   

Controversy started on PM Modi's caste, Gehlot said in the tone of Rahul Gandhi - 'If he is from OBC then without…'

There is a lot of uproar in Indian politics over the statement of former Congress President Rahul Gandhi regarding the caste of Prime Minister Narendra Modi. Former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has also jumped into this controversy by supporting Congress leader Rahul Gandhi. He wrote that if PM Modi considers himself an Other Backward Class i.e. OBC, then Rahul Gandhi's words should be accepted without any delay.

‘Modi is not included in OBC’
Former CM Gehlot wrote in the post on The caste was not included in OBC. Modi caste has been a business community in the entire country and people from Jain, Maheshwari, Agarwal etc. communities use the Modi surname.


‘Prime Minister should conduct caste census’
Gehlot wrote, 'If Prime Minister Narendra Modi considers himself an OBC and is a supporter of the interests of the OBC class, then as per the demand of former Congress President Rahul Gandhi, the central government should immediately announce the conduct of caste census. As our Congress President Mallikarjun Kharge said that on the one hand, the caste census will make it easier for the central and state governments to ensure social justice to the backward people from a scientific point of view, and on the other hand, no one should have the illusion that the caste census will help in dividing the general category. Will there be any obstacles in the progress of?


‘Modi ji is not an OBC by birth’
Congress leader Rahul Gandhi, during his 'Bharat Jodo Nyay Yatra' in Odisha and Chhattisgarh, claimed that Prime Minister Modi was born in a general category caste family. PM Modi is misleading people by calling himself an OBC. He was born in a Teli caste family, which was included in the OBC list in 2000 during the tenure of the BJP-led government in Gujarat. That's why Modi ji is not an OBC by birth. Rahul Gandhi had raised the demand for caste census on February 3 through a post on his Twitter account.

He had said that nowadays Prime Minister Modi says that there are only two castes in the country – rich and poor. When there is no backward class, no Dalit and no tribal, then why did Modi ji call himself OBC for so many years? Therefore, now here and there things will not count. BJP government should count its days, we will get the caste count done.


‘Rahul Gandhi again insulted the Teli caste’
Rajasthan government cabinet minister Rajyavardhan Singh Rathore had shared a document responding to Rahul Gandhi's allegations on PM Modi's comment on caste. In the caption of the post, Rathod wrote, 'Rahul Gandhi has once again insulted the Teli community by raising questions on the caste of Prime Minister Narendra Modi. Even before this, Rahul Gandhi had insulted the oil community by calling him 'all Modi thieves'. Now Rahul Gandhi is conspiring to exclude the entire Teli community from OBC by considering the Prime Minister as OBC. Once again lies are being spread shamelessly by Rahul Gandhi.

But this time also Rahul Gandhi's lies have come in front of the people. The truth is that PM Modi's caste had got OBC status on October 27, 1999, even before he became the Chief Minister. Congress is repeatedly deliberately trying to humiliate OBCs.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT