बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा का बीछवाल उद्योग संघ द्वारा नागरिक अभिनंदन

 0
बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा का बीछवाल उद्योग संघ द्वारा नागरिक अभिनंदन
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा का बीछवाल उद्योग संघ द्वारा नागरिक अभिनंदन- आपका स्नेह आशीर्वाद के लिए आपका धन्यवाद- सुश्री सिद्धि कुमारी

बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा का बीछवाल उद्योग संघ द्वारा नागरिक अभिनंदन

बीकानेर 13.03.2024 बुधवार को बीछवाल औधोगिक क्षेत्र के संघ भवन में सुश्री सिद्धी कुमारी जी का उधमी भाईयों एवं पूर्व क्षेत्र के जे.एन.वी. कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, कमला कॉलोनी, वृन्दावन एंकलेव, पटेल नगर, रामपुरा बस्ती, सुर्दशना नगर, पवनपुरी, समता नगर, करणी नगर, अमरसिंहपुरा से अत्यधिक संख्या में पधारे हुये परिवार जनो द्वारा चौथी बार ऐतासिक विजय प्राप्त करने पर इनका हार्दिक अभिनन्दन किया गया। पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल द्वारा इस भव्य आयोजन का संचालन किया गया। बेगराज नागपाल नेबताया इस औधोगिक क्षेत्र में सिद्धी कुमारी जी द्वारा जो सरकार के माध्यम से जो हस्पताल खुलवाया था वह बीकानेर पूर्व क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है ।

इस हस्पताल से बीछवाल की रिहायशी कॉलोनियो, आर.ए.सी., खारा औधोगिक क्षेत्र एवं करणी औधोगिक क्षेत्र में रहने वाले 35-40 हजार लोगो को बहुत स्वास्थय के प्रति लाभ मिल रहा है। इस बीछवाल की रिहायशी कॉलोनियो एवं औधोगिक क्षेत्र में जो पीने का पानी सप्लाई मिल रहा है वह लगभग 1700 टीडीएस का है जो स्वास्थय के लिए हानिकारक है एवं क्षेत्र में गन्दे पानी की बहुत बड़ी समस्या है।

इस समारोह में शामिल हुई जिला उधोग केन्द्र से महाप्रबन्धक श्रीमति मंजु नैन गोदारा ने औधोगिक क्षेत्र में होने वाली समस्यओं का जल्दी ही निराकरण किया जायेगा। समारोह में शामिल रीको के नव नियुक्त सिनियर डी.जी.एम. ने कहा बीछवाल औधोगिक क्षेत्र की हर समस्या का निराकरण निति गत तरीके से शीघ्र अतिशीघ्र किया जायेगा आगे वरिष्ठ उधमी श्री अरूण मोदी द्वारा बीछवाल में स्थित सरकारी डिस्पेंसरी को बिल्डिंग एवं मशीनों की जो भी आवश्यकता होगी वह मुहैया करवायी जायेगी ।

 वरिष्ठ उधमी नार सिंह चांडक ने बताया उधमियो द्वारा हर तरीके से सहयोग किया जायेगा।सिद्धी कुमारी जी ने स्वागत समारोह में सभी परिवान जनो का तह दिल से आभार प्रकट किया एवं क्षेत्र में आने वाली हर समस्या का समाधान करवाने का कहा । हस्पताल में हर तरह की सुविधा के लिए स्टाफ एवं डाक्टरस का पूरा सहयो दिलवाया जायेगा एवं श्रमिको एवं क्षेत्र के लोगो की स्वास्थय के प्रति एवं उधोगो के विकास में सरकार के स्तर पर सहायता करवायी जायेगी पीने के पानी की एवं पानी के निकासी की उचित व्यवस्था शीघ्र करवायी जायेगी ।


समारोह में शामिल खतूरिया कॉलोनी से डूमरा परिवार, अमरसिंहपुरा से सुनील शर्मा, अश्विनी शर्मा, जे.एन.वी. कॉलोनी से गुरदयाल डांग, जिला उधोग संघ अध्यक्ष डी.पी. पचिसिया, करणी औधोगिक क्षेत्र महेश कोठारी, रानी बाजार औ. क्षेत्र से कमल बोथरा, खारा से प्रकाश सोनावत, बांठिया परिवार शामिल हुए ।


उधमी गणेश तापरिया, शिबू बाबू, पंकज बिहानी, विजया नौलखा, प्रकाश रांका, जय सेठिया, पवन चांडक, संजय खक्खर, रोशन सिंह चौहान, यू.एस. माथुर, राम गोपाल चौथरी, पी.सी. गेरा, मोनू कंसल, सत्पाल कंसल, दिलिप गुप्ता, हरि प्रकाश खत्री, एस.के. गोयल, शिव रतन पुरोहित, शशि मोहन मुंधड़ा, विजय बांठिया, जय बांठिया, नारायण तुलसानी, सुनील दामाण, मूलचन्द दामानी, मूल सिंह गुर्जर एवं अन्य उधमी जन शामिल हुए। अंत में गौरव माथुर एवं अध्यक्ष प्रशांत कंसल ने सबका आभार प्रकट किया ।सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेरा नागरिक अभिनंदन नहीं मैं आप सब का धन्यवाद देने आई हूं आप सब का प्यार आप सब का आशीर्वाद लगातार हर बार मुझे मिलता रहा है और इसी के लिए आप सबको बहुत-बहुत आभार धन्यवाद!

Citizen felicitation of Bikaner former MLA Ms. Siddhi Kumari Baisa by Beechwal Industries Association - Thank you for your love and blessings - Ms. Siddhi Kumari
Civic felicitation of former Bikaner MLA Ms. Siddhi Kumari Baisa by Beechwal Industries Association.

Bikaner 13.03.2024 On Wednesday, at the Sangh Bhawan of Beechwal Industrial Area, Ms. Siddhi Kumari ji met the enterprising brothers and JNVs of the East region. Colony, Mukta Prasad Colony, Kamla Colony, Vrindavan Enclave, Patel Nagar, Rampura Basti, Surdashna Nagar, Pawanpuri, Samta Nagar, Karni Nagar, Amarsinghpura and the families who came in large numbers to heartily congratulate them on achieving the historic victory for the fourth time. Went. This grand event was conducted by former president Begraj Nagpal. Begraj Nagpal told that the hospital which was opened in this industrial area by Siddhi Kumari ji through the government, is a big gift for Bikaner East region.

From this hospital, 35-40 thousand people living in residential colonies, RAC, Khara Industrial Area and Karni Industrial Area of Beechwal are getting a lot of health benefits. The drinking water supply available in the residential colonies and industrial areas of this beach is around 1700 TDS which is harmful for health and there is a big problem of dirty water in the area.

General Manager of the District Industries Center, Mrs. Manju Nain Godara, who participated in this function, said that the problems arising in the industrial area will be resolved soon. Rico's newly appointed senior DGM participated in the ceremony. Said that every problem of Beechwal industrial area will be resolved as soon as possible in a strategic manner. Further, whatever requirement of buildings and machines will be provided to the government dispensary located in Beechwal by senior entrepreneur Mr. Arun Modi.

Senior industrialist Nar Singh Chandak said that the industrialists will cooperate in every way. Siddhi Kumari ji expressed her heartfelt gratitude to all the family members in the welcome ceremony and asked them to solve every problem arising in the area. Full support of the staff and doctors will be provided for all kinds of facilities in the hospital and assistance will be provided at the government level for the health of the workers and people of the area and for the development of industries. Proper arrangements for drinking water and drainage will be made soon. Will get it done.


Doomra family from Khaturia Colony, Sunil Sharma from Amarsinghpura, Ashwini Sharma, J.N.V. participated in the function. Gurdayal Dang from the colony, District Industries Association President D.P. Pachisia, Karni Industrial Area, Mahesh Kothari, Rani Bazar and. Kamal Bothra from the area, Prakash Sonawat from Khara, Banthiya family participated.


Udhmi Ganesh Taparia, Shibu Babu, Pankaj Bihani, Vijaya Naulakha, Prakash Ranka, Jai Sethia, Pawan Chandak, Sanjay Khakhar, Roshan Singh Chauhan, U.S. Mathur, Ram Gopal Chauthary, P.C. Gera, Monu Kansal, Satpal Kansal, Dilip Gupta, Hari Prakash Khatri, S.K. Goyal, Shiv Ratan Purohit, Shashi Mohan Mundhara, Vijay Banthia, Jai Banthia, Narayan Tulsani, Sunil Daman, Moolchand Damani, Mool Singh Gurjar and other entrepreneurs participated. In the end, Gaurav Mathur and President Prashant Kansal expressed their gratitude to everyone. Ms. Siddhi Kumari Baisa said in her address that this is not my civic greeting, I have come to thank you all, I get your love and blessings every time. Thank you very much to all of you for this!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT