आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया के ठिकानों पर एसीबी का सर्च अभियान, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा 

 0
आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया के ठिकानों पर एसीबी का सर्च अभियान, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया के ठिकानों पर एसीबी का सर्च अभियान, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा 

प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जीरो टोलरेंस के दृढ़ संकल्प का प्रभाव इन दिनों साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। विवादित पेपरलीक मामले में एटीएस एसओजी के सक्रिय कार्रवाई से पेपरलीक माफिया को कुचलने के लिए एक के बाद एक सफलताएं हासिल की जा रही हैं, जबकि एसीबी भी सक्रिय है। अजमेर में आयोजित ईओ भर्ती फर्जीवाड़े मामले में एसीबी ने पूर्व सीएस की पत्नी डॉ. संगीता आर्य, कांग्रेस नेता गोपाल केसावत के बाद आज मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी और आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा से पूछताछ की है।

इस क्रम में, आज एसीबी की जयपुर से पहुंची दो टीमों ने बीकानेर और जोधपुर में कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीकानेर के जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया के यहां आय से अधिक संपत्ति को लेकर सर्च अभियान चलाया गया है। आज सुबह ही एसीबी की टीम ने पूनिया के कार्यालय व आवास पर दबिश देकर सर्च कार्यवाही की, जिसमें बैंक खातों की जानकारी लेने के साथ अन्य दस्तावेजों को खंगाला गया।

वहीं, एसीबी के एक अन्य दल ने आबकारी अधिकारी पूनिया के जोधपुर में भी कई ठिकानों पर सर्च कार्रवाई करते हुए रेड की है। एसीबी टीम ने पूनिया के परिवार के सदस्यों के नाम भूखंड के अलावा अन्य संपत्ति होने को लेकर जांच की और अलग-अलग बैंक खातों के बारे में भी की जानकारी जुटाई।

इस कार्रवाई के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जबकि बीकानेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन

 मीना व महावीर शर्मा की अगुवाई में कार्रवाई की गई। मोहनलाल पूनिया के बीकानेर और जोधपुर दोनों ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई जारी है, और गहन पूछताछ और दस्तावेजों को खंगालने के बाद एसीबी द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में बड़ा खुलासा करने का अंदेश दिया जा रहा है।

ACB's search operation at the locations of Excise officer Mohanlal Poonia, big revelation may happen soon 

The effect of Chief Minister Bhajan Lal Sharma's determination of zero tolerance is clearly visible in the state these days. In the controversial paper leak case, due to the active action of ATS SOG, one success after another is being achieved to crush the paper leak mafia, while ACB is also active. After former CS's wife Dr. Sangeeta Arya, Congress leader Gopal Kesawat, ACB has today interrogated famous poet Kumar Vishwas's wife and RPSC member Manju Sharma in the EO recruitment fraud case organized in Ajmer.

In this sequence, today two teams of ACB arrived from Jaipur and carried out the action in Bikaner and Jodhpur. A search campaign has been conducted against Bikaner District Excise Officer Mohanlal Poonia regarding disproportionate assets. This morning itself, the ACB team raided Poonia's office and residence and conducted a search operation, in which information about bank accounts and other documents were searched.

At the same time, another team of ACB conducted search action and raided several places of Excise Officer Poonia in Jodhpur. The ACB team investigated whether Poonia's family members had assets other than the plot in their names and also collected information about different bank accounts.

Under this action, action was taken under the leadership of Additional Superintendent of Police Om Prakash, while in Bikaner Additional Superintendent of Police Pawan.

  Action was taken under the leadership of Meena and Mahavir Sharma. ACB action is going on at both Bikaner and Jodhpur locations of Mohanlal Punia, and after intensive interrogation and scrutinizing the documents, ACB is expected to make a big revelation in the benami property case.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT