कार ने मारी बाइक को टक्कर, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती

 0

जयपुर रोड पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती चूरू। सदर थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर एक होटल के सामने कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पांच वर्षीय मासूम सहित तीन जने घायल हो गए। 

घायलों को राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष के पुत्र हसन रियाज चिश्ती ने अपनी गाड़ी से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों का इलाज शुरू किया। 

घटना की सूचना के बाद अस्पताल चौकी से आए कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने मामले की जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि चूरू के चांदनी चौक निवासी मनोज सैनी बाइक पर अपनी बहन मनीषा और 5 वर्षीय बेटी हया के साथ पारिवारिक कार्य से रामगढ़ गया था। तीनों जब रामगढ़ से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे तभी जयपुर रोड पर चूरू की तरफ से एक लहराती हुई कार आई और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

टक्कर से बाइक पर सवार तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान होटल में हुई मीटिंग से बाहर आई राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज के पुत्र हसन चिश्ती ने तीनों घायलों को अपनी कार में बैठाया, जिनको घायल हालत में डीबी अस्पताल पहुंचाया।

Car hits bike on Jaipur road, injured admitted to hospital in Churu.  The car hit the bike in front of a hotel on Jaipur Road in Sadar police station area.  Three people, including an innocent five-year-old riding a bike, were injured in the accident.

 Hasan Riyaz Chishti, son of Rajasthan State Women Commission Chairman, took the injured in his car to the emergency ward of Government DB Hospital, where doctors started treating the three injured.

 After receiving information about the incident, constable Ankit Sharma, who came from the hospital post, gathered information about the case, in which it was revealed that Manoj Saini, a resident of Chandni Chowk, Churu, had gone to Ramgarh on a bike with his sister Manisha and 5-year-old daughter Haya for family work.  When all three were returning from Ramgarh to their home on bike, a waving car came from Churu on Jaipur Road and hit their bike.

 Due to the collision, all three riders on the bike fell on the road and got injured.  Meanwhile, Hasan Chishti, son of State Women Commission Chairperson Rehana Riaz, who came out of the meeting held in the hotel, took the three injured people in his car and took them to DB Hospital in injured condition.