बीकानेर: ट्रैक्टर ट्रॉली की ड्राइवर और सहयोगी की मौत, टायर पंचर होने पर ट्रॉली पलटी

 0
बीकानेर: ट्रैक्टर ट्रॉली की ड्राइवर और सहयोगी की मौत, टायर पंचर होने पर ट्रॉली पलटी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: ट्रैक्टर ट्रॉली की ड्राइवर और सहयोगी की मौत, टायर पंचर होने पर ट्रॉली पलटी

बीकानेर: श्रीकोलायत में हुए एक हादसे में चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली उसी के ड्राइवर और सहयोगी पर पलट गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार को पशुचारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कोलायत से आगे जा रही थी। ट्रॉली क्षमता से अधिक भरी हुई थी और दोनों तरफ चारा लदा हुआ था। इस दौरान टायर पंचर हो गया जिसे निकालने की कोशिश में दोनों पर ट्रॉली पलट गई। 

थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली कोलायत से बीकानेर की तरफ जा रही थी। एनएच 11 खारी फाटा व नवोदय तिराहा के बीच ट्रॉली का टायर पंचर हो गया। ट्रैक्टर पर सवार बिहार के अररिया जिले के थाना रानीगंज निवासी छगुरी ऋषिदेव (55) और अनूपगढ़ के जैतसर निवासी मनीष जाट (27) टायर बदल रहे थे। 

इसी दौरान जैक हट गया और ट्रॉली इन्हीं दोनों पर पलट गई। ट्रॉली के नीचे दबे दोनों मजदूरों को निकालने के लिए पूर्व सरपंच जेठाराम कुम्हार, सालासर टोल कर्मचारी मौका पहुंचे। ट्रॉली में पशुचारा अधिक भारी होने की वजह से मौके पर चार जेसीबी मशीनों व एक हाइड्रा मशीन से लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों को तुरंत टोल एंबुलेंस से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया, जहां छगुरी ऋषिदेव की मौत हो गई, जबकि मनीष जाट गंभीर हालत में भर्ती है।

Bikaner: Driver and helper of tractor trolley died, trolley overturned due to tire puncture

Bikaner: In an accident in Srikolayat, a tractor trolley filled with fodder overturned on its driver and helper. One person died in this accident, while the other person has been admitted to PBM Hospital in critical condition. The incident took place on Monday when a tractor trolley loaded with animal fodder was moving ahead of Kolayat. The trolley was filled beyond its capacity and fodder was loaded on both sides. During this, the tire got punctured and while trying to remove it, the trolley overturned on both of them.

Police Officer Dharmendra Singh said that the tractor trolley was going from Kolayat towards Bikaner. The tire of the trolley got punctured between NH 11 Khari Phata and Navodaya Tiraha. Chhaguri Rishidev (55), resident of Raniganj police station in Araria district of Bihar, and Manish Jat (27), resident of Jaitsar in Anupgarh, were changing tires while riding on a tractor.

Meanwhile the jack moved away and the trolley overturned on both of them. Former sarpanch Jetharam Kumhar and Salasar toll employee reached the spot to rescue the two laborers buried under the trolley. Due to the heavy weight of the cattle fodder in the trolley, both were taken out after about one and a half hour of hard work using four JCB machines and one Hydra machine on the spot. Both were immediately sent to PBM Hospital in Bikaner by toll ambulance, where Chhaguri Rishidev died, while Manish Jat is admitted in critical condition.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT