धोखाधड़ी मामला: पत्थर मंगवाने के बहाने से पैसे हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

 0
धोखाधड़ी मामला: पत्थर मंगवाने के बहाने से पैसे हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

धोखाधड़ी मामला: पत्थर मंगवाने के बहाने से पैसे हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

पत्थर भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में श्रीडूंगरगढ़ थाने में पुंदलसर निवासी दशरथ सिंह ने कोटा के रामगंजमंडी निवासी विशाल मेहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पुंदलसर में 20 और 21 मार्च 2023 के बीच की है। प्रार्थी ने बताया कि उसे कोटा स्टोन के पत्थर मंगवाने थे। 

इसी के लिए आरोपी के साथ उसकी बातचीत हुई। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उससे एडवांस के नाम पर 50 हजार रूपए ले लिए। कई बार कहने के बावजूद अभी तक ना तो पैसे वापस दिए और ना ही पत्थर भेजे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Fraud case: Allegation of embezzling money on the pretext of ordering stones, case registered

A case of fraudulently embezzling money in the name of sending stones has come to light. In this context, Dashrath Singh, resident of Pundalsar, has filed a case against Vishal Mehar, resident of Ramganjmandi, Kota in Sridungargarh police station. The incident took place in Pundalsar between 20 and 21 March 2023. The applicant told that he had to order stones from Kota Stone.

For this he had a conversation with the accused. The applicant told that the accused took Rs 50 thousand from him in the name of advance. Despite repeated requests, neither the money has been returned nor the stones have been sent. Based on the report of the applicant, the police have registered a case and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT