बीकानेर: गणतंत्र दिवस पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार किया 

 0
बीकानेर: गणतंत्र दिवस पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार किया 

बीकानेर: गणतंत्र दिवस पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार किया 

आरोपियों की पहचान: अतिया, सुरेंद्र चिगा, शिवा, रेवंत राम, पवन, इन बदमाशों के खिलाफ अनेक मुकदमे दर्ज हैं जैसे कि लूटपाट, मारपीट, बलात्कार आदि, वर्तमान में हुई डकैती की वारदात के बाद, पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया और कार्रवाई के लिए जांच जारी है

बीकानेर: गणतंत्र दिवस पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को देशनोक पुलिस ने जेल की हवा खिला दी है। पुलिस के अनुसार पांचों आरोपी छंटे हुए बदमाश हैं, जो देशनोक थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल हैं।

थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान मालाणी बास, पलाना, देशनोक थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय अर्जुनराम उर्फ अतिया पुत्र अन्नाराम जाट, बंधड़ा, नोखा थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय सुरेंद्र चिगा पुत्र हड़मानाराम जाट, अगुणा बास, नायकों का मोहल्ला, पलाना निवासी शिवा उर्फ शिवलाल पुत्र गोपालराम नायक, वार्ड नंबर 15 नायकों का मोहल्ला, पलाना निवासी 32 वर्षीय रेवंत राम पुत्र स्वर्गीय रामनारायण नायक व वार्ड नंबर 11, मालाणी बास, पलाना निवासी 23 वर्षीय पवन पुत्र नारायण राम जाट के रूप में हुई है। 

कश्यप सिंह ने बताया कि पवन देशनोक थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, लूटपाट आदि के 10 मुकदमें हैं। अर्जुनराम के खिलाफ लूटपाट, मारपीट, चोरी आदि के 7 मुकदमें, शिव के खिलाफ बलात्कार के एक मुकदमें सहित मारपीट डकैती आदि के कुल 4 मुकदमें व रेवंत राम के खिलाफ लूटपाट व मारपीट आदि के 4 मुकदमें दर्ज हैं। नोखा निवासी सुरेंद्र के खिलाफ चार मुकदमें हैं। सुरेंद्र पलाना में निवास कर रहा है, इसलिए वह यहां आता जाता रहता है। एक साल पहले भी आरोपियों ने लूटपाट की वारदात की थी।

वर्तमान में 26 जनवरी को पलाना निवासी भंवर सिंह पुत्र शेर सिंह राजपूत के साथ डकैती की वारदात हुई। वह पलाना सुजासर सड़क पर चल रहा था तभी पांचों बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर शराब के पैसे मांगे। उसकी जेब में मौजूद एक हजार रूपए ले लिए। परिवादी ने 27 जनवरी को पुलिस को रिपोर्ट दी। आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश व एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल व सीओ संजय

 बोथरा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में एएसआई ईश्वर सिंह मय टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। कार्रवाई करने वाली टीम में एचसी नथाराम 48, कांस्टेबल कैलाश 750, कांस्टेबल सुनील 890, कांस्टेबल राजेंद्र 876 व कांस्टेबल तेजाराम 1184 शामिल थे।

Bikaner: Deshnok police arrested the miscreants who committed robbery on Republic Day.

Identification of the accused: Atiya, Surendra Chiga, Shiva, Revanth Ram, Pawan, many cases are registered against these criminals like robbery, assault, rape etc., after the present robbery incident, the police arrested them and took action against them. investigation is ongoing

Bikaner: Deshnok Police has sent the criminals who committed robbery on Republic Day to jail. According to the police, all five accused are seasoned criminals, who are among the top-10 criminals of Deshnok police station.

Police officer Kashyap Singh said that the accused have been identified as 30 year old Arjunram alias Atiya, resident of Malani Bas, Palana, Deshnok police station area, resident of Bandhra, Nokha police station area, 21 year old Surendra Chiga, son of Hadmanaram Jat, resident of Aguna Bas, Nayak Ka Mohalla, Palana. Shiva alias Shivlal son of Gopalram Nayak, 32 year old Revant Ram son of late Ramnarayan Nayak, resident of Ward No. 15 Nayaks Mohalla, Palana and 23 year old Pawan son of Narayan Ram Jat, resident of Ward No. 11, Malani Bas, Palana.

Kashyap Singh told that Pawan is a history-sheeter of Deshnok police station and there are 10 cases against him under Arms Act, robbery etc. There are 7 cases of robbery, assault, theft etc. registered against Arjun Ram, a total of 4 cases of assault, robbery etc. including one case of rape against Shiv and 4 cases of robbery and assault etc. registered against Revanth Ram. There are four cases against Nokha resident Surendra. Surendra is residing in Palana, hence he keeps coming here. A year ago also the accused had committed robbery.

Presently, on January 26, an incident of robbery took place with Bhanwar Singh, son of Sher Singh Rajput, resident of Palana. He was walking on Palana Sujasar road when the five miscreants showed sharp weapons and demanded money for liquor. Took one thousand rupees present in his pocket. The complainant reported to the police on 27 January. Instructions of IG Omprakash Paswan and SP Tejaswani Gautam and ASP Rural Pyarelal and CO Sanjay

Under the leadership of Bothra's supervision and police station officer Kashyap Singh, ASI Ishwar Singh's team arrested the accused. The team that took action included HC Natharam 48, Constable Kailash 750, Constable Sunil 890, Constable Rajendra 876 and Constable Tejaram 1184.