बीकानेर: सड़क हादसे में ग्यारहवीं क्लास के स्टूडेंट की मौत, चार बहनों का इकलौता भाई

 0
बीकानेर: सड़क हादसे में ग्यारहवीं क्लास के स्टूडेंट की मौत, चार बहनों का इकलौता भाई

बीकानेर: सड़क हादसे में ग्यारहवीं क्लास के स्टूडेंट की मौत, चार बहनों का इकलौता भाई 

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में बाइक और ट्रेक्टर की टक्कर में ग्यारहवीं क्लास के होनहार स्टूडेंट की मौत हो गई। मृतक लड़का कमलेश चार बहनों का इकलौता भाई था और पिता अर्से से बीमार चल रहे हैं। कमलेश के घर के साथ गांव पातलीसर में मातम पसर गया है।

 मंगलवार रात कमलेश अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था कि रास्ते में रुद्रा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रेक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त को ज्यादा चोट नहीं लगी। उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। रात में उसका शव मोर्चरी में रखा गया।

जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर दी। बुधवार को मोर्चरी के आगे भारी भीड़ लगी हुई है। ट्रेक्टर जब्त कर लिया गया है। घटना स्थल पर बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी है।

मृतक कमलेश चार बहनों में इकलौता भाई था। युवक के पिता करीब चार वर्ष पूर्व सऊदी अरब में कार्य के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए थे। जिससे रीढ़ की हड्डी में आई भारी चोट के कारण वे लगातार बेड रेस्ट पर है। पढ़ाई में होनहार कमलेश से ही परिवार को उम्मीद थी। वो अपने ताऊ ओमप्रकाश लाम्बा के पास ही श्रीडूंगरगढ़ में रहता था।

Bikaner: Class XI student died in a road accident, he was the only brother of four sisters.

Bikaner. A promising student of class XI died in a collision between a bike and a tractor in Sridungargarh. The deceased boy Kamlesh was the only brother of four sisters and his father was ill for a long time. There is mourning in village Patlisar along with Kamlesh's house.

On Tuesday night, Kamlesh was going on a bike with his friend when a tractor hit their bike near Rudra Petrol Pump. Due to this, Kamlesh died on the spot, while his friend was not seriously injured. He was immediately rushed to the government hospital in Sridungargarh, where the doctors declared him dead. His body was kept in the mortuary at night.

Where post mortem is being done on Wednesday morning. The police informed the relatives of the deceased. There is a huge crowd in front of the mortuary on Wednesday. The tractor has been confiscated. The bike was also lying in a badly damaged condition at the incident site.

Deceased Kamlesh was the only brother among four sisters. The young man's father had become victim of an accident while working in Saudi Arabia about four years ago. Due to which he is on continuous bed rest due to severe spinal cord injury. The family had hopes only from Kamlesh who was promising in studies. He lived near his uncle Omprakash Lamba in Sridungargarh.