बीकानेर: महिला को जहर देकर हत्या करने का मामला, प्रार्थी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप 

 0
बीकानेर: महिला को जहर देकर हत्या करने का मामला, प्रार्थी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: महिला को जहर देकर हत्या करने का मामला, प्रार्थी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप 

बीकानेर। एक महिला को जहर देकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में भारमल राम विश्नोई ने अपने दामाद सुभाष, ससुरा महीराम, सास अगरी देवी, ननंद मैना, रामकुमार, और रामचन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

प्रार्थी ने बताया कि करीब 5 साल पहले उसकी बेटी की शादी हुई थी, और उसके बाद से ही आरोपी दहेज की मांग करके उसे परेशान कर रहे थे। प्रार्थी के अनुसार, मृतका के दो बेटियां भी हैं लेकिन आरोपियों ने उन्हें जहर देकर मार डाला।

बीकानेर: ड्यूटी से घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मामला दर्ज 

प्रार्थी ने बताया कि एक महीने पहले भी उसकी बेटी को दहेज को लेकर मारपीट की गई थी। उसने आरोपियों को सुलझाने की कोशिश की लेकिन वे फिर से उसकी बेटी को ले गए और उसे जहर देकर मार डाला।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की है।

Bikaner: Case of murder of woman by poisoning, applicant accuses in-laws of murder

Bikaner. A case of murder of a woman by poisoning has come to light. The father of the deceased has filed a case against the in-laws accusing them of murder. In this case, Bharmal Ram Vishnoi has filed a case against his son-in-law Subhash, father-in-law Mahiram, mother-in-law Agari Devi, sister-in-law Maina, Ramkumar, and Ramchandra.

The applicant told that his daughter got married about 5 years ago, and since then the accused were harassing her by demanding dowry. According to the applicant, the deceased also had two daughters but the accused killed them by poisoning them.

The applicant told that even a month ago his daughter was beaten up over dowry. He tried to settle the accused but they again took away his daughter and killed her by poisoning her.
The police have started investigating the case on the basis of the applicant's report.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT