बीकानेर: ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत, शिनाख्त नहीं हो पाई, पुलिस की जांच जारी

 0
बीकानेर: ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत, शिनाख्त नहीं हो पाई, पुलिस की जांच जारी

बीकानेर: ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत, शिनाख्त नहीं हो पाई, पुलिस की जांच जारी

 बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को को गाडी नंबर 19224 जो जम्मू से अहमदाबाद चलती है

जिससे देशनोक से बीकानेर की तरफ रेलवे स्टेशन देशनोक से करीबन दो किमी बीकानेर की तरफ वक्त करीबन 1:10 एएम पर एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। जिसका हुलिया कद लगभग पांच फिट आठ इंच, रंग गेहुआं है। चौकड़ी दार शर्ट व नीले रंग की जीन्स पहन रखी है।

बांए हाथ में डिजिटल घड़ी पहन रखी है। दांये हाथ की कलाई पर राखी डोरा बांधा हुआ है। चेहरे पर काली दाढी मुंछ है, सिर पर काले बाल है। पैरो में ग्रे कलर स्पोटर्स जुते पहने हुए है। उम्र करीबन 25-30 वर्ष है। फिलहाल शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देशनोक की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है।

 

Bikaner: A youth died after being hit by a train, could not be identified, police investigation continues.

Bikaner. A young man died after being hit by a train in Deshnok police station area. Which could not be identified. At present the police is trying to identify them. According to the police, on Tuesday, train number 19224 which runs from Jammu to Ahmedabad.

Due to which a person was hit by the train from Deshnok towards Bikaner, about 2 km from the railway station Deshnok towards Bikaner at around 1:10 am. Whose height is about five feet eight inches, complexion is wheatish. Wearing a checkered shirt and blue jeans.

Wearing a digital watch on his left hand. Rakhi string is tied on the right wrist. There is a black beard and mustache on his face and black hair on his head. He is wearing gray colored sports shoes on his feet. Age is around 25-30 years. At present the body has been kept in the mortuary of Community Health Center Deshnok. Which has not been identified.