बीएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी

 0
 बीएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान चेक पोस्ट पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने आत्महत्या कर ली। जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद के सिर में गोली मारी। फायर की आवाज सुनकर बीएसएफ अधिकारी और जवान पहुंचे। तनोट थाना पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है। तनोट पुलिस के अनुसार, किशनगढ़ से लगते बार्डर पर सीमा सुरक्षा की 92 बीएन बटालियन में तैनात जवान मोहिल मोला (36) पश्चिम बंगाल का निवासी था।

बीएसएफ के अधिकारियों ने जवान के परिवार को हादसे की जानकारी दी है। मोहिल मोला का शव रामगढ़ सीएचसी में रखा गया है और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हादसे के समय जवान भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था और टावर पर तैनात था। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान टावर पर पहुंचे और मोहिल मोला को बेहोश पाया गया। मोहिल मोला के सिर से खून बह रहा था और उसकी सर्विस राइफल पास में ही थी। सुसाइड के कारणों की जांच जारी है।

BSF jawan shot himself with service rifle

A Border Security Force (BSF) soldier posted at the India-Pakistan check post in Jaisalmer committed suicide. The soldier shot himself in the head with his service rifle. Hearing the sound of fire, BSF officers and soldiers arrived. Tanot police station is investigating the reasons for suicide. According to Tanot police, soldier Mohil Mola (36), posted in 92 BN battalion of border security on the border with Kishangarh, was a resident of West Bengal.

BSF officials have informed the jawan's family about the accident. The body of Mohil Mola has been kept in Ramgarh CHC and post mortem will be conducted after the arrival of the family members. At the time of the accident, the soldier was on duty at the check post on the India-Pakistan border and was posted at the tower. Hearing the sound of the bullet, fellow soldiers reached the tower and found Mohil Mola unconscious. Mohil Mola was bleeding from his head and his service rifle was nearby. Investigation into the reasons for suicide is ongoing.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT