राजस्थान में कोरोना वायरस के दो नए मरीज सामने आने के बाद, प्रदेश सरकार ने अलर्ट मोड

 0
राजस्थान में कोरोना वायरस के दो नए मरीज सामने आने के बाद, प्रदेश सरकार ने अलर्ट मोड
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान में कोरोना वायरस के दो नए मरीज सामने आने के बाद, प्रदेश सरकार ने अलर्ट मोड

राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। केरल में नए वैरिएंट सामने आने के बाद अफसर हरकत में आए हैं। बुधवार को राजस्थान में भी संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

इधर, जैसलमेर में बुधवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मरीजों की हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है। कोरोना के हालातों से निपटने के लिए प्रदेशभर में 26 दिसंबर को मॉक ड्रिल होगी। इसे लेकर राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट की ACS शुभ्रा सिंह ने बुधवार को शासन सचिवालय में बैठक ली।

घबराने की जरूरत नहीं
मे​डिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में उन्होंने बताया कि मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार कोविड का नया सब वैरिएंट सॉर्स कॉव-2 जेएन-1 खतरनाक नहीं है। इस सब वैरिएंट से पॉजिटिव हुए करीब 90 प्रतिशत रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। घर पर ही आइसोलेशन में रहते हुए सामान्य उपचार से इसके रोगी ठीक हो रहे हैं। इससे घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा
मे​डिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते ने बताया- प्रदेश के हॉस्पिटल में जांच और मेडिसिन समेत अन्य सुविधाओं की जांच के लिए 26 दिसंबर को मॉक ड्रिल होगी। इसमें सरकारी समेत प्राइवेट हॉस्पिटल में सैंपल टेस्ट, मेडिसिन, बेड और ऑक्सीजन आदि सुविधाओं की जांच की जाएगी। ताकि ग्राउंड पर तैयारियों का रियलटी चेक सामने आ सके।

इसके साथ ही एसीएस ने सभी कलेक्टर को लेटर लिख भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार गाइडलाइन जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने जैसलमेर में मिले दो मरीजों के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

470 सैंपल में से 2 पॉजिटिव
बुधवार शाम को आई मेडिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 470 मरीजों में कोविड की जांच की गई। इनमें दो केस जैसलमेर में सामने आए हैं। जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ बीएल बुनकर ने बताया कि दो युवकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने पर रैपिड एक्शन टीम को हमने मौके पर भेजा है। दोनों युवकों को क्वारेंटाइन किया गया है। दोनों मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंस के लिए लैब भेजा गया है।

सीएमएचओ बीएल बुनकर ने अपील किया कि कोरोना वायरस का एक बार फिर संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में आम लोगों को और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। एक बार फिर आम जनता को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए।

After two new patients of Corona virus appeared in Rajasthan, the state government put it on alert mode.

Corona has knocked once again in Rajasthan. With this the state government has come into alert mode. Officials have swung into action after the new variant emerged in Kerala. Infected patients were also reported in Rajasthan on Wednesday. After this, instructions have been given to send the samples of the patients for genome sequencing.

Here, two new Corona patients were found in Jaisalmer on Wednesday. Along with this, the history of the patients is also being scrutinized. To deal with the situation of Corona, there will be a mock drill across the state on 26th December. Regarding this, ACS Shubhra Singh of Rajasthan Health Department held a meeting in the Government Secretariat on Wednesday.

no need to panic
A state level committee has been formed under the chairmanship of Medical Education Commissioner Shivprasad Nakate. In the meeting, he told that according to medical experts, the new sub-variant of Covid, Source CoV-2 JN-1, is not dangerous. About 90 percent of the patients tested positive for this sub-variant do not need to be admitted to hospital. Its patients are recovering with normal treatment while in isolation at home. There is no need to panic or be afraid of this.

Patients kept in home isolation
Medical Education Commissioner Shivprasad Nakate said - There will be a mock drill on December 26 to check the facilities including testing and medicine in the hospitals of the state. In this, facilities like sample test, medicine, bed and oxygen etc. in government as well as private hospitals will be examined. So that the reality check of preparations on the ground can be revealed.

Along with this, ACS has also written a letter to all the collectors and instructed them to issue guidelines as per the advisory issued by the Government of India. In the meeting, Director Public Health Dr. Ravi Prakash Mathur also gave information about the two patients found in Jaisalmer and said that the patients have been kept in home isolation.

2 positive out of 470 samples
According to the medical department report on Wednesday evening, 470 patients were tested for Covid. Of these, two cases have come to light in Jaisalmer. BL Weaver, CMHO of Jaisalmer Health Department, said that after receiving information that two youths were found Corona positive, we have sent Rapid Action Team to the spot. Both the youth have been quarantined. Samples of both the patients have been sent to the lab for genome sequence.

CMHO BL Bunkar appealed that Corona virus infection is spreading once again. In such a situation, common people need to take more precautions. Once again the general public should avoid going to crowded areas.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT