लापरवाही से गाड़ी चलाकर युवती को उतारा मौत के घाट,घर के आगे बैठी थी युवती

 0
लापरवाही से गाड़ी चलाकर युवती को उतारा मौत के घाट,घर के आगे बैठी थी युवती

लापरवाही से गाड़ी चलाकर युवती को उतारा मौत के घाट,घर के आगे बैठी थी युवती

बीकानेर। घर के आगे बैठी युवती की कार की टक्कर से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के सदर थाना क्षेत्र की है। जहां पर बीनासर गांव में दोपहर को एक कार की टक्कर से 17 वर्षीय युवती की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के भाई अहसान ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बहन सायना सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर के आगे बैठी हुई थी। तभी एक ओमनी कार के ड्राइवर ने कार को लापरवाही से तेज गति से चलाते हुए सायना को टक्कर मार दी, जिससे सायना के शरीर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई।

 वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने सायना को गंभीर हालत में निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने सायना को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अहसान खान ने की रिपोर्ट के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ गफलत व लापरवाही से कार चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज कर लिया है।

A girl was killed by careless driving, the girl was sitting in front of the house

Bikaner. The news of the death of a girl sitting in front of the house after being hit by a car has come to light. The incident took place in Sadar police station area of Churu. Where a 17-year-old girl died in a car collision in Binasar village in the afternoon. In this regard, the deceased's brother Ahsan, while giving the report, said that his sister Saina was sitting in front of the house at around 11 am on Monday morning. Then the driver of an Omni car, driving the car carelessly and at high speed, hit Saina, due to which Saina suffered serious injuries and she became unconscious.


The local people present there took Saina in a critical condition in a private vehicle to the emergency ward of Government DB Hospital, where the doctor present declared her dead. Based on the report by Ahsan Khan, the police have registered a case against the car driver for causing a collision by driving carelessly and negligently.