राजस्थान में 'भारत माता की जय' बोलने पर 8 स्कूली छात्रों को 7 दिनों के लिए किया निलंबित, गरमाया माहौल

 1
राजस्थान में 'भारत माता की जय' बोलने पर 8 स्कूली छात्रों को 7 दिनों के लिए किया निलंबित, गरमाया माहौल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान में 'भारत माता की जय' बोलने पर 8 स्कूली छात्रों को 7 दिनों के लिए किया निलंबित, गरमाया माहौल

 राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां 'भारत माता की जय' के नारे लगाने पर 8 स्कूली छात्रों को 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद माहौल गरमा गया है. भाजपा विधायक सहित अन्य लोगों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है.

राजस्थान में 'भारत माता की जय' बोलने पर 8 स्कूली छात्रों को 7 दिनों के लिए किया निलंबित, गरमाया माहौलछात्रों के निलंबन के खिलाफ स्कूल में प्रदर्शन करते स्थानीय लोग.'भारत माता की जय' यह जयकारा लगाने पर राजस्थान के 8 स्कूली छात्रों को 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया. मामला सामने आते ही लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह हैरान करने वाला मामला राजस्थान के बारां जिले से सामने आई है. जहां की प्राइवेट स्कूल इम्मानुएल मिशन स्कूल ने अपने 8 छात्रों को 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी 8 छात्रों को एक पत्र भेजा गया है. जिसमें उनके निलंबित किए जाने की सूचना दी गई है. 

यह मामला सामने आते ही बारां का माहौल गरमा गया है. स्कूल प्रबंधन के इस तुगलकी फरमान से लोगों में आक्रोश है. निलंबित किए गए सभी 8 छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. 


दूसरी ओर इस घटना के खिलाफ निलंबित किए गए छात्रों के परिजन सहित अन्य लोगों ने स्कूल में पहुंचकर प्रदर्शन किया. पूरे मामले में अन्ता विधायक कंवरलाल मीणा ने भी विधालय प्रशासन से बात की है.

निलंबन के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगाने संबंधी छात्रों का आवेदन.

जानिए क्या है पूरी कहानी
उल्लेखनीय हो कि बुधवार को सुखदेव सिंह गोगाहेड़ी की हत्या पर राजपूत समाज और श्री राजपूत करणी सेना के सदस्यों सहित अन्ता कस्बे में विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला जा रहा था. जब यह जुलूस विधालय के समीप पहुंचा तो विधालय के कक्षा 9वीं पढ़ने वाले छात्र तक्षित मालव सहित 8 अन्य साथी भी बाहर आ गए. प्रदर्शनकारियों के साथ नारेबाजी करते हुए भारत माता की जय के जयकारे लगाने लगे. 

छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होकर भारत माता की जय के जयकारे लगाना विधालय प्रशासन सहन नहीं कर पाया और आनन-फानन में कार्यवाही करते हुए छात्रों के विरुद्ध नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पत्र जारी कर दिया. पत्र अभिभावकों को जारी कर लिखा गया कि तक्षित मालव पुत्र प्रेमचंद मालव ने विद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है.  अतः इसे शाला से 7 दिन के लिए निलंबित किया जाता है. 

विद्यालय में इसे बहुत बार समझाया गया लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला इस कारण यह कदम उठाना पड़ा। कृपया छात्र का उचित मार्गदर्शन करें ताकि विद्यालय में कोई अनुचित कार्य न कर सके. मामले को लेकर तक्षित मालव के परिजनों सहित अन्य लोग भी विधालय में पहुंचे व विधालय प्रशासन से बात की.

लेकिन विधालय प्रशासन ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. इस मामले में अन्ता विधायक कंवरलाल मीणा ने हस्तक्षेप करते हुए विधालय प्रशासन से बात की है तो वहीं हिन्दू संगठन विधालय की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं. 

8 school students suspended for 7 days for chanting 'Bharat Mata Ki Jai' in Rajasthan, atmosphere heated up

A surprising news has come out from Rajasthan. Here 8 school students were suspended for 7 days for raising slogans of 'Bharat Mata Ki Jai'. The atmosphere has heated up after the matter came to light. BJP MLA and others have demanded cancellation of the recognition of the school.

In Rajasthan, 8 school students were suspended for 7 days for chanting 'Bharat Mata Ki Jai', heated atmosphere. Local people protesting in the school against the suspension of students. 8 school students of Rajasthan were suspended for chanting 'Bharat Mata Ki Jai'. Suspended for 7 days. As soon as the matter came to light, there was a wave of anger among the people. According to the information received, this surprising case has come to light from Baran district of Rajasthan. Where the private school Emmanuel Mission School has suspended its 8 students for 7 days. It is said that a letter has been sent by the school management to all the 8 students. In which information has been given about his suspension.

As soon as this matter came to light, the atmosphere in Baran became heated. There is anger among the people due to this Tughlaqi order of the school management. All the 8 suspended students have written a letter to the District Education Officer pleading for justice.


On the other hand, other people including the family members of the suspended students reached the school and demonstrated against this incident. Anta MLA Kanwarlal Meena has also spoken to the school administration regarding the entire matter.


Application of students to appeal to the District Education Officer against the suspension.

Know what is the whole story
It is noteworthy that on Wednesday, a protest procession was being taken out in Anta town along with members of Rajput community and Shri Rajput Karni Sena against the murder of Sukhdev Singh Gogaheri. When the procession reached near the school, Takshit Malav, a class 9 student of the school and 8 other friends also came out. The protesters started chanting slogans and chanting Bharat Mata Ki Jai.

The school administration could not bear the students' participation in the demonstration and chanting 'Bharat Mata Ki Jai' and took immediate action and issued a letter against the students citing violation of rules. A letter was issued to the parents stating that Takshit Malav, son of Premchand Malav, has violated the rules of the school. Therefore, he is suspended from school for 7 days.

This was explained many times in school but it yielded no results, hence this step had to be taken. Please guide the student properly so that he does not do any inappropriate work in the school. Regarding the matter, Takshit Malav's family members and other people also reached the school and talked to the school administration.

But the school administration did not listen to him. In this matter, Anta MLA Kanwarlal Meena has intervened and talked to the school administration, while Hindu organizations are demanding cancellation of the recognition of the school.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT