नरेंद्र मोदी बीकानेर में साढ़े तीन किलोमीटर लम्बा शानदार रोड शो का आयोजन, एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीकानेर शहर में साढ़े तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया। यह पहला बार है जब बीकानेर में किसी प्रधानमंत्री द्वारा ऐसा कार्यक्रम हो रहा है। इस मौके पर 1400 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और सुरक्षा की व्यवस्था मजबूती से की गई है। रोड शो का मार्ग 20 नवम्बर को शाम 4 बजे नाल सिविल – एयरपोर्ट से शुरू होकर नया शहर पुलिस थाना के पास एमएम ग्राउंड तक जाएगा। इस दौरान लोग प्रधानमंत्री को नजदीक से देख पाएंगे, और सड़क के दोनों तरफ लोगों को खड़े रहने की अनुमति नहीं होगी। रोड शो के दौरान आस-पास के भवनों पर भी पुलिस के जवानों की तैनाती होगी। इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने संबोधन नहीं किया और इसे एक घंटे में पूरा किया गया।

 0
नरेंद्र मोदी बीकानेर में साढ़े तीन किलोमीटर लम्बा शानदार रोड शो का आयोजन, एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक
विज्ञापन3
.

नरेंद्र मोदी बीकानेर में साढ़े तीन किलोमीटर लम्बा शानदार रोड शो का आयोजन, एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक

बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बीकानेर शहर में साढ़े तीन किलोमीटर लम्बा रोड शो करेंगे। बीकानेर में किसी प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो हो रहा है। इस दौरान 1400 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सड़क के दोनों तरफ आम लोग खड़े रहकर प्रधानमंत्री को नजदीक से देख सकेंगे। कुछ दूरी पर जगह संकरी होने के चलते सड़क के दोनों तरफ लोगों को खड़े रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रोड शो को लेकर शनिवार को एसपीजी और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें रोड शो के प्रस्तावित रूट पर चर्चा कर अनुमति दे दी गई।

प्रधानमंत्री विशेष विमान से 20 नवम्बर शाम 4 बजे नाल सिविल – एयरपोर्ट। इसके बाद नया शहर पुलिस थाना के पास एमएम ग्राउंड पहुंचकर रोड शो शुरू करेंगे। जस्सूसर गेट के आगे से होकर चौखुंटी पुल पार करने के पुलिया को पार करते हुए जूनागढ़ के पीछे से होकर जूनागढ़ के सामने पहुंचकर समाप्त होगा।

विज्ञापन9 .
विज्ञापन .

हालांकि इसकी शुरुआत गोकुल सर्किल से करने का प्रस्ताव भी भाजपा ने प्रशासन को दिया। जिस पर सुरक्षा कारणों से सहमति नहीं बन पाई। रोड शो के दौरान आस- पास के भवनों पर भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। एमएम ग्राउंड से चौखुटी रेलवे ओवरब्रिज तक डिवाइडर रोड के बाद फडबाजार एरिया में सड़क संकरी होने से यहां कुछ दूरी पर सड़क पर किसी को खड़ा रहने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके बाद जूनागढ़ के सामने भी खुली जगह होने से कोई परेशानी नहीं होगी।

गुजरने वाले मार्ग पर शनिवार देर शाम एसपीजी ने रिहर्सल भी की। रोड शो में सबसे आगे प्रधानमंत्री मोदी का वाहन चलेगा। इसके बाद पीछे के वाहन पर केन्द्रीय कानून मंत्री सवार होंगे। तीसरे वाहन पर बीकानेर पूर्व और पश्चिम के दोनों प्रत्याशी रहेंगे। मार्ग को दोनों तरफ रस्सी लगाकर पब्लिक को नियंत्रित करने की व्यवस्था रहेगी।

एक घंटे में पूरा करेंगे सफर

पीएम मोदी साढ़े तीन किलोमीटर रोड शो को एक घंटे में पूरा करेंगे। इस दौरान कहीं भी मोदी का संबोधन नहीं होगा रोड शो की शुरुआत और समापन स्थल पर भी संबोधन नहीं होगा। हालांकि मोदी खुले वाहन पर रहेंगे और लोगों की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करेंगे। भाजपा रोड शो के दौरान पुष्पवर्षा आदि की व्यवस्थाओं में जुट गई है।

विज्ञापन0 .
विज्ञापन .

पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा

पीएम के रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभालने के लिए डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा रविवार को बीकानेर पहुंच जाएंगे। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

दोनों अधिकारियों ने रूट चार्ट का निरीक्षण किया। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में छह आईपीएस के नेतृत्व में 200 एएसपी, डीवाईएसपी, सीआई, एसआई, एएसआई, हवलदार तैनात रहेंगे। साथ ही 1200 सिपाहियों को तैनात किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस के गुप्तचर और सादा वर्दी में जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा घेरे को सेक्टरों में बांटा

Narendra Modi organized a spectacular three and a half kilometer long road show in Bikaner, from MM Ground to Junagadh.

Bikaner, Prime Minister Narendra Modi will hold a three and a half kilometer long road show in Bikaner city on Monday. This is the first road show of a Prime Minister being held in Bikaner. During this period, 1400 police personnel will be deployed. Common people will be able to stand on both sides of the road and see the Prime Minister closely. Due to narrow space at some distance, people will not be allowed to stand on both sides of the road. A meeting of SPG and police-administration officials was held on Saturday regarding the road show. In this, the proposed route of the road show was discussed and permission was given.

National Civil Airport on 20th November at 4 pm by Prime Minister special plane. After this, we will reach MM Ground near New City Police Station and start the road show. Passing in front of Jassusar Gate, crossing the culvert to cross Chaukhunti Bridge, it will go from behind Junagadh and end up in front of Junagadh.

However, BJP also proposed to the administration to start it from Gokul Circle. On which consensus could not be reached due to security reasons. During the road show, police personnel will also be deployed at nearby buildings. Due to narrowing of the road in Phadbazar area after the divider road from MM Ground to Chaukhuti Railway Overbridge, no one will be allowed to stand on the road for some distance. After this, there will be no problem as there is open space in front of Junagadh.

SPG also conducted rehearsal on the passing route late Saturday evening. Prime Minister Modi's vehicle will run at the forefront in the road show. After this, the Union Law Minister will ride on the rear vehicle. Both candidates from Bikaner East and West will be on the third vehicle. There will be arrangements to control the public by placing ropes on both sides of the route.

Will complete the journey in one hour

PM Modi will complete the three and a half kilometer road show in one hour. During this time, Modi will not address anywhere and there will be no address even at the beginning and end of the road show. However, Modi will remain in an open vehicle and will accept greetings by waving at people. BJP has started making arrangements for showering flowers etc. during the road show.

Police officers took stock

DIG Pradeep Mohan Sharma will reach Bikaner on Sunday to take charge of the security arrangements of PM's road show. Bikaner Range Police Inspector General Omprakash and Superintendent of Police Tejaswani Gautam inspected and took stock of the security arrangements.

Both the officers inspected the route chart. IG Omprakash said that 200 ASP, DYSP, CI, SI, ASI, Havildar will be deployed under the leadership of six IPS in the security arrangements of PM Modi. Also 1200 soldiers will be deployed. Police detectives and plainclothes personnel will be deployed around the venue. Security cordon divided into sectors

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

विज्ञापन4 .