राजस्थान में कांग्रेस की लिस्ट से पहले BJP के 400 नेताओं ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

 0
राजस्थान में कांग्रेस की लिस्ट से पहले BJP के 400 नेताओं ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में कांग्रेस की लिस्ट से पहले BJP के 400 नेताओं ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

जयपुर. राजस्थान में आज से ठीक करीब 40 दिन बाद 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होना है। बीजेपी अब तक राजस्थान में 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। हालांकि यह सभी प्रत्याशी अब अपने प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं लेकिन इसके साथ ही राजस्थान में भाजपा में विरोध भी बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने से पहले ही बीजपी के करीब 400 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।

इस वजह से सैकड़ो नेताओं ने अपने इस्तीफे सौंप दिए

टिकट वितरण से नाराज होकर पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी अपने पद को भी छोड़ रहे है। पदाधिकारी में टिकट वितरण का विरोध सबसे ज्यादा सांचौर विधानसभा में देखा जा रहा है। यहां सांसद देवजी पटेल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद विधानसभा के आठ में से 6 मंडल अध्यक्ष अपना इस्तीफा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को भेज चुके हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भी अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। कुछ ऐसा ही हाल कोटपूतली में हंसराज पटेल को टिकट देने का हुआ। वहां के भी सैकड़ो पदाधिकारी अपने इस्तीफे सौंप चुके हैं।

बीजेपी पदाधिकारियों ने भी छोड़ी पार्टी

पदाधिकारियों का आरोप है कि सांचौर विधानसभा के लिए जो टिकट जारी हुआ उसमें ने तो स्थानीय मंडल अध्यक्षों की भावनाओं को समझ गया और न ही किसी सर्वे को आधार माना गया। जिससे नाराज होकर मंडल अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा सौंपा है। सांचौर विधानसभा से पुरेंद्र व्यास,सांवलाराम देवासी, डूंगराराम जाट, देवेंद्र सिंह, जैसाराम और माधाराम ने अपना इस्तीफा सीपी जोशी को भेजा है।

भाजपा की पहली सूची के बाद राजस्थान में जमकर विरोध

वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा की पहली सूची के बाद खुद के नेताओं ने ही जमकर विरोध किया। ऐसे में अब दूसरी लिस्ट जारी करने से पहले भारतीय जनता पार्टी हर फैक्टर को चेक कर रही है। साथ ही यह प्रयास भी किया जा रहा है कि वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को भी टिकट वितरण किया जाए। भारतीय जनता पार्टी की अगली लिस्ट भी 18 अक्टूबर से पहले जारी होने के आसार हैं।

400 BJP leaders resigned before the Congress list in Rajasthan, know the reason

Jaipur. Voting for Assembly Elections 2023 is to be held in Rajasthan on November 25, exactly 40 days from today. BJP has so far declared its candidates on 41 seats in Rajasthan. Although all these candidates are now busy in promoting themselves, along with this, opposition to BJP is also increasing in Rajasthan. Even before the first list of Congress was released, about 400 BJP leaders have resigned.

Because of this hundreds of leaders submitted their resignations

Angered by the ticket distribution, many party officials are also leaving their posts. Opposition to ticket distribution among officials is being seen most in Sanchore Assembly. After declaring MP Devji Patel as the candidate here, 6 out of eight divisional presidents of the assembly have sent their resignations to BJP state president CP Joshi. Apart from this, hundreds of other workers have also submitted their resignations. A similar situation happened in Kotputli while giving ticket to Hansraj Patel. Hundreds of officials there have also submitted their resignations.

BJP officials also left the party

The officials allege that in the ticket issued for Sanchore Assembly, neither the sentiments of the local Mandal Presidents were understood nor any survey was considered as the basis. Angered by this, the divisional presidents have submitted their resignations. Purendra Vyas, Sanvalaram Devasi, Dungraram Jat, Devendra Singh, Jaisaram and Madharam from Sanchore Assembly have sent their resignations to CP Joshi.

Fierce protest in Rajasthan after BJP's first list

According to political experts, after the first list of BJP, its own leaders protested strongly. In such a situation, now before releasing the second list, Bharatiya Janata Party is checking every factor. Efforts are also being made to distribute tickets to the leaders of Vasundhara Raje group also. The next list of Bharatiya Janata Party is also likely to be released before October 18.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT