ये कैसे हो सकता है? गर्भ में पल रही बच्ची हो गई गर्भवती, कुदरत के अजीब खेल से डॉक्टर भी हैरान

 0
ये कैसे हो सकता है? गर्भ में पल रही बच्ची हो गई गर्भवती, कुदरत के अजीब खेल से डॉक्टर भी हैरान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

ये कैसे हो सकता है? गर्भ में पल रही बच्ची हो गई गर्भवती, कुदरत के अजीब खेल से डॉक्टर भी हैरान

राजस्थान में डॉक्टर्स ने एक अजीबो गरीब केस में सर्जरी की है और बेहद कम उम्र की बच्ची की जान बचाई है। उसे ऐसी बीमारी थी जिसके बारे में सोचा तक नहीं जा सकता....। दरअसल बच्ची अपनी मां के गर्भ में ही गर्भवती हो गई थी। उसके पेट से चौदह सप्ताह का भ्रूण निकाला गया है बेहद जटिल सर्जरी करने के बाद। यह पूरी सर्जरी राजस्थान के अजमेर जिले में की गई है। इसे राजस्थान का पहला ही केस बताया जा रहा है।


अजमेर अस्पताल में भर्ती हुई थी गर्भवती महिला
दरअसल अजमेर जिले में स्थित सरकारी अस्पताल में यह जटिल सर्जरी की गई है। दरअसल अजमेर में स्थित जेएलएन अस्पताल में यह सर्जरी की गई है। सर्जरी करने वाली टीम की इंजार्च डॉक्टर गरिमा अरोड़ा रहीं। डॉक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले शिशु इकाई में एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर आया था और साथ में जांच रिपोर्ट्स भी लाया था। उसने कहा कि उसकी पत्नी गर्भवती है और गर्भ में पल रहे बच्चे के गर्भ में कुछ गांठ हैं।

नवजात के पेट से निकाला चौदह सप्ताह का भूर्ण
डॉक्टर्स ने जांच की और गर्भवती पत्नी को दवाएं दी। कहा गया कि गर्भ में पल रहे शिशु का ऑपरेशन करना होगा। कुछ दिन के बाद गर्भवती पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद जांच की गई तो पता चला कि उसके पेट में करीब तीन सौ ग्राम का ट्यूमर है। उसे निकाला गया और जांच की गई तो पता चला कि यह ट्यूमर नहीं था यह करीब चौदह सप्ताह का भूर्ण था। इसकी जानकारी जब सीनियर डॉक्टर्स को मिली तो हर कोई दंग रह गया। बाद में इसे जांच के लिए भेज दिया गया है। अब मां और बेटी दोनो स्वस्थ हैं, लेकिन अभी दोनो ही भर्ती हैं।




   
   
   
   
   
   


   

how is it possible? The girl in the womb became pregnant, even the doctor was surprised by the strange play of nature

Doctors in Rajasthan have performed surgery in a strange case and saved the life of a very young girl. He had such a disease which cannot even be thought about…. Actually the girl had become pregnant in her mother's womb itself. A fourteen-week-old fetus has been removed from her stomach after extremely complex surgery. This entire surgery has been done in Ajmer district of Rajasthan. This is being said to be the first case of Rajasthan.


Pregnant woman was admitted to Ajmer hospital
Actually, this complex surgery was done in the government hospital located in Ajmer district. Actually this surgery was done in JLN Hospital located in Ajmer. Dr. Garima Arora was in charge of the team that performed the surgery. The doctor told that a few days ago a man had come to the pediatric unit with his pregnant wife and also brought the test reports. He said that his wife is pregnant and there are some lumps in the unborn child's womb.

Fourteen week old fetus removed from newborn's stomach
Doctors examined and gave medicines to the pregnant wife. It was said that the baby in the womb would have to be operated on. After a few days, the pregnant wife gave birth to a baby girl. When the child was examined after birth, it was found that there was a tumor of about 300 grams in her stomach. When it was removed and examined, it was found that it was not a tumor, it was a fetus of about fourteen weeks. When senior doctors got information about this, everyone was stunned. Later it has been sent for investigation. Now both mother and daughter are healthy, but both are still admitted.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT