कौन है सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अनामिका बिश्नोई, जिसकी मौत के बाद धड़ल्ले से बढ़ रहे फॉलोअर्स

 0
कौन है सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अनामिका बिश्नोई, जिसकी मौत के बाद धड़ल्ले से बढ़ रहे फॉलोअर्स
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कौन है सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अनामिका बिश्नोई, जिसकी मौत के बाद धड़ल्ले से बढ़ रहे फॉलोअर्स

राजस्थान के फलोदी जिले में रहने वाली अनामिका बिश्नोई पिछले 4 दिन से सोशल मीडिया पर चर्चा में है। क्योंकि फलोदी के कुमारो का बास निवासी अनामिका बिश्नोई की रविवार को उसके पति महीराम ने हत्या कर दी थी। महीराम मूल रूप से बीकानेर जिले का रहने वाला है और वह पत्नी की हत्या करने के लिए ही फलोदी आया था। दोनों के बीच में पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। 13 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। 5 साल से अनामिका अपने पति महीराम से अलग अपने पिता के घर रह रही थी।


मायके में दुकान खोलकर बैठी थी अनामिका
अनामिका विश्नोई को उसके पिता ने जीवन यापन करने के लिए फलोदी जिले में ही रेडीमेड गारमेंट की एक दुकान खोल कर दी थी। जिसमें अनामिका व्यापार करती थी और अपना खर्च चलाती थी। रविवार को महीराम ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। अनामिका सोशल मीडिया पर राजस्थानी गानों पर रील बनाती थी और अच्छी खासी फेमस थी।

अचानक बढ़ने लगे फॉलोअर्स
रविवार को जिस समय अनामिका की हत्या उसकी दुकान में की गई उसे समय इंस्टाग्राम पर अनामिका के 1 लाख 5000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। उसकी मौत की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से फैली, अचानक फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लग गई। कल रात तक अनामिका के 27000 नए फॉलोअर जुड़ गए हैं। अब फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख 32 हजार से भी ज्यादा हो गई है।

अनामिका के बारे जानना चाहते हैं लोग
दरअसल सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बना रहने के कारण अनामिका के बारे में जानने के लिए लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर सर्च किया और उसे फॉलो करने लगे। इस बीच अनामिका के पति महीराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब मां की मौत और पिता की जेल जाने के बाद दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। अनामिका के दो बेटे हैं। एक की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र करीब 5 साल है।


   
   
   

Who is social media influencer Anamika Bishnoi, whose followers are increasing rapidly after her death?

Anamika Bishnoi, living in Phalodi district of Rajasthan, has been in the news on social media for the last 4 days. Because Anamika Bishnoi, a resident of Kumaro Ka Bas of Phalodi, was murdered by her husband Mahiram on Sunday. Mahiram is originally from Bikaner district and he had come to Phalodi only to murder his wife. There is said to be a family dispute between the two. Both of them got married 13 years ago. Anamika was living at her father's house separately from her husband Mahiram for 5 years.


Anamika was sitting after opening a shop in her parents' home.
Anamika Vishnoi's father had opened a readymade garment shop in Phalodi district to earn her living. In which Anamika did business and managed her expenses. On Sunday, Mahiram shot him dead. Anamika used to make reels on Rajasthani songs on social media and was quite famous.

followers started increasing suddenly
At the time when Anamika was murdered in her shop on Sunday, Anamika had more than 1 lakh 5000 followers on Instagram. As soon as the news of his death spread through social media and other mediums, the number of followers suddenly started increasing. Till last night, Anamika has added 27000 new followers. Now the number of followers has increased to more than 1 lakh 32 thousand.

People want to know about Anamika
In fact, due to her constant discussion on social media, people searched for Anamika on social media to know about her and started following her. Meanwhile, Anamika's husband Mahiram has been arrested by the police. Now both the children have become orphans after the death of their mother and their father going to jail. Anamika has two sons. One is 8 years old and the other is around 5 years old.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT