बीकानेर में स्वाइन फ्लू के दो रोगी सामने आए, बढ़ता हुआ खतरा

 0
बीकानेर में स्वाइन फ्लू के दो रोगी सामने आए, बढ़ता हुआ खतरा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर में स्वाइन फ्लू के दो रोगी सामने आए, बढ़ता हुआ खतरा।

बीकानेर। पिछले एक सप्ताह में ही स्वाइन फ्लू के दो रोगी सामने आए हैं, जिसमें एक की जांच रिपोर्ट मंगलवार को ही सामने आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार अहमद ने इसकी पुष्टि की है। डॉ. पंवार ने बताया कि बीकानेर में स्वाइन फ्लू, डेंगू और स्वाइन फ्लू की नियमित जांच हो रही है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान एक सप्ताह में स्वाइन फ्लू के दो रोगियों की पुष्टि हुई है। 

फिलहाल दोनों की पहचान स्पष्ट नहीं की गई है। एक जनवरी से दो फरवरी के बीच स्वाइन फ्लू के 15 सैंपल लिए गए थे, जिसमें स्वाइन फ्लू का एक रोगी था, जबकि दो फरवरी के बाद लिए गए सेम्पल में एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। मंगलवार को जिस रोगी की जांच पॉजिटिव आई है, वो पीबीएम अस्पताल में ही डॉक्टर है। 

सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में दो रोगी सामने आने से घबराने की जरूरत नहीं है। आजकल स्वाइन फ्लू की दवाई तो सामान्य अस्पतालों में भी उपलब्ध है। स्वाइन फ्लू को समय पर नियंत्रित किया जा सकता है और इसका पूरी तरह से इलाज होता है। स्क्रब टाइपस के तीन सेंपल लिए गए, जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया है।

 वहीं चिकुनगुनिया भी बीकानेर में फैला हुआ है। पिछले एक महीने में चालीस सेम्पल लिए गए, जिसमें दो पॉजिटिव आए हैं। चिकुनगुनिया की बड़ी संख्या में लोग जांच ही नहीं करवा रहे। पैर व ज्वाइंट्स में दर्द के आधार पर रोगी दवा लेता है। जांच भी सप्ताह में एक बार ही पीबीएम अस्पताल में हो रही है। 

वहीं डेंगू के बीकानेर शहर में कुल तीन केस पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक पुरुष और दो महिलाएं हैं। इसके अलावा बीकानेर ग्रामीण और खाजूवाला में भी एक महिला को डेंगू पॉजिटिव पाया गया है।


   
   
   

Two patients of swine flu surfaced in Bikaner, increasing danger.

Bikaner. In the last one week alone, two patients of swine flu have been reported, the investigation report of one of which came out on Tuesday itself. Chief Medical and Health Officer Dr. Abrar Ahmed has confirmed this. Dr. Panwar said that regular testing for swine flu, dengue and swine flu is being done in Bikaner. During investigation at Sardar Patel Medical College, two patients of swine flu have been confirmed in a week.

At present the identity of both has not been clarified. 15 samples of swine flu were taken between January 1 and February 2, in which there was one swine flu patient, while one more positive case has been reported in the samples taken after February 2. The patient who tested positive on Tuesday is a doctor at PBM Hospital.

CMHO Dr. Abrar Panwar said that there is no need to panic as two patients have emerged in Bikaner. Nowadays, swine flu medicine is available even in general hospitals. Swine flu can be controlled in time and is completely treated. Three samples of scrub type were taken, out of which one was found positive.

Chikungunya is also spread in Bikaner. Forty samples were taken in the last one month, out of which two were positive. A large number of people are not getting tested for Chikungunya. The patient takes medicine depending on the pain in the legs and joints. Tests are also being conducted at PBM Hospital only once a week.

A total of three dengue cases have been found positive in Bikaner city, in which one is male and two are female. Apart from this, a woman has also been found dengue positive in Bikaner Rural and Khajuwala.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT