इस कारण लूटरों ने व्यापारी से की थी लूट,ये रहे शामिल,पढ़े पूरी खबर

 0
इस कारण लूटरों ने व्यापारी से की थी लूट,ये रहे शामिल,पढ़े पूरी खबर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

इस कारण लूटरों ने व्यापारी से की थी लूट,ये रहे शामिल,पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके हुई लूट का खुलासा किया है। इस मामले में व्यापारी की दुकान में काम करने वाला एक युवक भी शामिल था। जिसने परिवादी से डेढ़ लाख रूपये एडवांस ले रखा था। जिसको चुकता करने के लिये उसने दोस्तों के साथ मिलकर अपने दुकान मालिक के साथ लूट करने का षड्यंत्र रचा। आईजी ओमप्रकाश ने एक टीम का गठन किया। जिसने इस मामले में तेलियों की मस्जिद के पास रहने वाले 22 वर्षीय आमीर खान,पेमासर निवासी 20 वर्षीय रसीद,जामसर हाल गैरसरियां मोहल्ला निवासी 20वर्षीय सद्दाम तथा पेमासर निवासी 18 वर्षीय पूनम शामिल रहे।

इस टीम को मिली सफलता लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ने के लिये थानाधिकारी मोनिका विश्नोई के साथ सहायक उपनिरीक्षक गिरधारीलाल,हैड कानि पृथ्वीराज,योगेन्द्र कुमार,शब्दल अली,रामकेश तथा भागीरथ शामिल रहे।

यह है मामला मंगलवार सुबह  एक व्यापारी अपनी दुकान के लिए जा रहा था तभी रामपुरिया हवेली के पास तीन लोगों ने उनके साथ लूट का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार मनोज पिती नामक युवक अपनी दुकान के लिए निकले उनके पास एक बैग था जिसमें रूपये थे जब वह रामपुरिया हवेली के पास पहुंचे तो तीन नकापोश युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आये और मनोज से बैग छीनने की कोशिश की इस दौरान उन्होने मनोज के बैग पर बेसबॉल से मारी जिससे उनके हाथ पर लग गई जिससे हाथ में फैक्चर हो गया। जब मनोज ने हल्ला मचाया तो लूटेरे अपनी मोटरसाइकिल छोडकऱ भाग गये बाद में पुलिस को बिना नंबर की मोटरसाइकिल व एक मोबाइल मौके से बरामद हुआ ।

This is why robbers looted a businessman, here are those involved, read the full news

Bikaner. The robbery that took place in the Kotwali police station area of the city has been revealed. A young man working in the businessman's shop was also involved in this case. Who had taken advance of Rs 1.5 lakh from the complainant. To repay this, he along with his friends conspired to rob his shop owner. IG Omprakash formed a team. In this case, 22 year old Aamir Khan, resident of Teli Ki Masjid, 20 year old Rasid, resident of Pemasar, 20 year old Saddam, resident of Jamsar Hall Gairsarian Mohalla and 18 year old Poonam, resident of Pemasar were involved in this case.

This team was successful in arresting the person who carried out this robbery along with police station officer Monica Vishnoi and assistant sub-inspector Girdharilal, head constable Prithviraj, Yogendra Kumar, Shabdal Ali, Ramkesh and Bhagirath.

This is the case: A businessman was going to his shop on Tuesday morning when three people tried to rob him near Rampuriya Haveli. According to the information received, a young man named Manoj Piti left for his shop. He had a bag containing money. When he reached near Rampuriya Haveli, three masked youths came on a motorcycle without a number and tried to snatch the bag from Manoj. During this, they snatched the bag from Manoj. He hit his bag with a baseball and it hit his hand, resulting in a fracture. When Manoj raised an alarm, the robbers left their motorcycle and ran away. Later, the police recovered an unmarked motorcycle and a mobile phone from the spot.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT