लड़कियों ने CM योगी को खून से लिखा पत्र, कहा- बाबाजी...गलत हरकत करता है प्रिंसिपल

 0
लड़कियों ने CM योगी को खून से लिखा पत्र, कहा- बाबाजी...गलत हरकत करता है प्रिंसिपल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्थानीय हाई स्कूल की युवा छात्राओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को खून से एक पत्र लिखा है. पत्र में हाईस्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं. चार पन्नों का पत्र लड़कियों के परेशान किए जाने वाले अनुभवों को उजागर करता है. इसमें प्रिंसिपल राजीव पांडे पर छात्राओं को अनुचित प्रस्‍ताव देने का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि कथित तौर पर प्रिंसिपल एक के बाद एक लड़कियों को अपने कार्यालय में बुलाते हैं उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं.

प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप

लड़कियों ने लिखा, 'बाबाजी, हम बम्हैटा गांव के किसान आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियां हैं. हमारे स्कूल के प्रिंसिपल राजीव पांडे आए दिन किसी ना किसी लड़की को अपने ऑफिस में बुलाते थे और हमारे साथ गलत व्यवहार करते थे और धमकी देते थे कि अगर हमने यह बात किसी को बताई तो वह हमें बर्बाद कर देंगे. उनके डर से ज्यादातर लड़कियां चुप रहती हैं. हममें से कुछ लड़कियों ने 21 अगस्त को घर पर आपबीती बताने की हिम्मत की, जिसके बाद हमारे माता-पिता एकत्र हुए और महिला पार्षद परमोश यादव के साथ स्कूल गए और उन्होंने प्रबंधक से बात की.

पीड़ितों पर कार्रवाई का आरोप

कथित तौर पर इससे प्रिंसिपल नाराज हो गए और उन्होंने सभी को गाली देना शुरू कर दिया. झगड़ा बढ़ने पर परिजनों ने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी. इसके बाद माता-पिता ने मामले की सूचना एसीपी सलोनी अग्रवाल को दी, जिन्होंने उलटे लड़कियों और उनके माता-पिता को डांटा और उन्हें चार घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठाए रखा. पुलिस ने लड़कियों के घर भी जाकर उन्हें धमकाया. पत्र के सार्वजनिक होने के तुरंत बाद प्रिंसिपल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई लड़कियों के माता-पिता के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जवाबी शिकायत दर्ज करा दी.

सपा प्रमुख ने साधा निशाना

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने कहा कि लड़कियों की शिकायत के आधार पर तुरंत प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने आज मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि 'गाजियाबाद की छात्राओं ने मुख्यमंत्री जी को खून से पत्र लिखकर प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ की जो FIR कराई थी. उस पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. छात्राओं का ये भी आरोप है कि एक पुलिस अफसर ने उन्हें डांटा, धमकाया और 4 घंटे थाने पर बैठाए रखा. इस गंभीर विषय की तुरंत जांच हो. बहन-बेटियों की रक्षा सरकार सुनिश्चित करे.'

A shocking incident has come to light in Ghaziabad, Uttar Pradesh. Here young girl students of a local high school have written a letter in blood to Chief Minister Yogi Adityanath (CM Yogi Adityanath). In the letter, allegations of molestation have been leveled against the principal of the high school. The four-page letter highlights the harassing experiences of the girls. In this, Principal Rajeev Pandey has been accused of making inappropriate offers to girl students. It has been said that the principal allegedly calls the girls to his office one after the other and molests them.

Serious allegations against the principal

The girls wrote, 'Babaji, we are girls studying in Kisan Adarsh Higher Secondary School of Bamhaita village. The principal of our school, Rajeev Pandey, used to call one or the other girl to his office every day and used to misbehave with us and threatened to destroy us if we told this to anyone. Most of the girls remain silent due to their fear. Some of us girls dared to tell the ordeal at home on 21 August, after which our parents gathered and went to the school with the lady councilor Parmosh Yadav and they spoke to the manager.

Accusation of action against victims

This reportedly enraged the principal and he started abusing everyone. When the quarrel escalated, the relatives thrashed the principal. After this, the parents informed the matter to ACP Saloni Aggarwal, who instead scolded the girls and their parents and kept them sitting in the police station for four hours. The police even went to the houses of the girls and threatened them. Soon after the letter became public, the principal retaliated by filing a counter-complaint against the parents of several girls, alleging physical harassment.


SP chief targeted

ACP Saloni Aggarwal said that based on the complaint of the girls, a case has been immediately registered against the principal. According to reports, the police took action and arrested the accused principal. After the matter came to his notice, SP chief Akhilesh Yadav has targeted. In a tweet on Tuesday, he said, 'The girl students of Ghaziabad wrote a letter in blood to the Chief Minister and lodged an FIR against the principal for molesting them. Why no action has been taken on that till now. The girl students also allege that a police officer scolded them, threatened them and made them sit at the police station for 4 hours. This serious issue should be investigated immediately. The government should ensure the protection of sisters and daughters.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT