काम की बात: एक महीने में AI की मदद से इस शख्स ने कमाए एक करोड़ रुपये, बड़ी मजेदार है कहानी

Huge Earning From AI: साइप्रस के रहने वाले लेहमैन AI के जरिए हर महीने करोड़ो की कमाई कर रहे हैं. इससे पहले वे क्रिप्टो में इन्वेस्ट करते थे.

 0
काम की बात: एक महीने में AI की मदद से इस शख्स ने कमाए एक करोड़ रुपये, बड़ी मजेदार है कहानी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लोगों की नौकरी खाने वाली टेक्नोलॉजी बताया जा रहा है. AI टूल आज वो सारे काम कर ले रहे हैं जो एक इंसान अबतक करता आ रहा है. AI टूल्स की खासियत ये है कि ये काम को जल्दी, एक्यूरेटली और समझदारी के साथ करते हैं. खैर ये बात सच नहीं है कि AI टूल लोगों की नौकरी खा जाएंगे. बल्कि AI के जरिए लोग करोड़ो की कमाई कर सकते हैं क्योकि अभी ये टेक्नोलॉजी नई है और इसमें अपार संभावनाएं हैं. ऐसी ही एक खबर इस बीच सामने आई है जहां एक शख्स के लिए AI वरदान बन गया और आज वे करोड़ो की कमाई कर रहे हैं.

दरअसल,साइप्रस के 32 वर्षीय उद्यमी ओले लेहमैन क्रिप्टो में इन्वेस्ट किया करते थे. वे 6 साल से ये काम कर रहे थे. लेकिन 11 नवंबर 2022 को एफटीएक्स क्रैश होने के बाद उन्हें भयंकर नुकसान हुआ. इसके बाद उन्हें लगा कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है और वे अब कुछ नहीं कर पाएंगे.

2 हफ्ते बाद ही बदला जीवन 

एफटीएक्स क्रैश होने के बाद उन्हें चैट जीपीटी के बारे में पता लगा. लेहमैन ने चैट जीपीटी पर रिसर्च करना शुरू किया और फिर उन्हें इसमें रूचि आने लगी. इसके बाद जनवरी में लेहमैन ने ट्विटर पर एक अकाउंट बनाया जिसमें वे AI से जुड़े टिप्स और जानकारी पोस्ट करने लगे. समय के साथ उनका एक्सपीरियंस बढ़ते गया और अप्रैल महीने में उन्होंने "द एआई सोलोप्रेन्योर" लॉन्च किया, जो एक ट्विटर अकाउंट है, जो एकल उद्यमियों को एआई का उपयोग करके प्रोडक्शन को बढ़ाने की टिप्स देता है. लोगों को ये टिप्स पसंद आने लगे और महज 65 दिनों के भीतर, उनके 100,000 फ़ॉलोअर्स हो गए.

लॉन्च किया ये कोर्स 

AI में लोगों की बढ़ती रूचि को देखते हुए ओले लेहमैन ने "एआई ऑडियंस एक्सेलेरेटर" कोर्स बनाया जिसकी कीमत 179 डॉलर थी. इस कोर्स का मकसद  AI के जरिए उद्यमियों के लिए कंटेंट मार्केटिंग को बेहतर बनाना था. एक महीने के भीतर उनके कोर्स को 1,078 लोगों ने खरीदा. इस तरह उनकी एक महीने में ही कमाई 1 करोड़ से भी ऊपर चली गई.  

Artificial Intelligence: Artificial Intelligence is being said to be a technology that is taking away people's jobs. Today AI tools are doing all the work which a human being has been doing till now. The specialty of AI tools is that they do the work quickly, accurately and intelligently. Well, it is not true that AI tools will eat people's jobs. Rather people can earn crores through AI because now this technology is new and there are immense possibilities in it. Meanwhile, one such news has come to the fore where AI has become a boon for a person and today he is earning crores.

Actually, 32-year-old Cypriot entrepreneur Ole Lehman used to invest in crypto. He was doing this work for 6 years. But after the FTX crash on 11 November 2022, he suffered a severe loss. After this he felt that his life was ruined and he would not be able to do anything now.

Life changed after 2 weeks

He came to know about Chat GPT after the FTX crash. Lehmann started doing research on Chat GPT and then he became interested in it. After this, in January, Lehman created an account on Twitter in which he started posting tips and information related to AI. His experience grew over time and in April he launched "The AI Solopreneur", a Twitter account that gives solo entrepreneurs tips on using AI to increase production. People loved these tips and within just 65 days, he had 100,000 followers.

launched this course

Seeing the increasing interest of people in AI, Ole Lehmann created the "AI Audience Accelerator" course which cost $179. The objective of this course was to improve content marketing for entrepreneurs through AI. Within a month, 1,078 people bought his course. In this way, his earning went above 1 crore in a month itself.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT