सेना के जवान ने चलाई थी करणी सेना अध्यक्ष पर गोली, आर्मी से छुट्टी लेकर आया था ,शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश

 0
सेना के जवान ने चलाई थी करणी सेना अध्यक्ष पर गोली, आर्मी से छुट्टी लेकर आया था ,शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश

 

सेना के जवान ने चलाई थी करणी सेना अध्यक्ष पर गोली, आर्मी से छुट्टी लेकर आया था ,शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश


श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार पड़ोसी राज्य हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ से जुड़ गए हैं. एक शूटर नितिन फौजी महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट का निवासी है. नितिन अभी आर्मी में सेवा दे रहा है और अलवर पोस्टिंग पर है. हालांकि, इस सारे मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से मना कर रही है.


दरअसल, राजस्थान में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है. एक आरोपी का नाम रोहित राठौर है. जो कि नागौर के मकराना का रहने वाला है. वहीं, दूसरा नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है.  

महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट गांव के रहने वाला नितिन फौजी अलवर में 19 जाट रेजिमेंट में तैनात था. साल 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. उसने 8 नवंबर को दो दिनों की छुट्टी ली और फिर कभी अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं आया.

नितिन के पिता ने बोले, ''मेरा बेटा 9 नवंबर को 11 बजे घर से महेंद्रगढ़ गाड़ी ठीक करवाने के लिए गया था, उसके बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है.'' 

भाई भी सेना में तैनात

22 साल का नितिन दो भाइयों में से एक हैं और उसकी एक बहन है. नितिन का भाई विकास भी 19 जाट रेजिमेंट में तैनात है. सभी भाई-बहन शादीशुदा हैं. नितिन की भी एक साल पहले शादी हुई थी. राजस्थान के जाट बहरोड़ में उसकी ससुराल है. 

अपहरण केस में आया था नितिन का नाम

बताया गया कि 10 नवंबर को महेंद्रगढ़ के सदर में प्रताप उर्फ गोविंद शर्मा के अपहरण का प्रयास किया गया था. लेकिन ग्रामीणों ने समय पर पुलिस को सूचित किया और फिर वाहन का पीछा कर अपहृत को मुक्त करा लिया था. पुलिस नेइस मामले में आरोपी कुलदीप राठी के साथ दो अन्य को गिरफ्तार किया गया था. जबकि नितिन फौजी भाग गया था. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से ठीक पहले नितिन की ये आपराधिक पृष्ठभूमि है. 

जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद दौंगड़ा जाट गांव निवासी नितिन के पिता ने कहा, मेरा बेटा 9 नवंबर को 11 बजे घर से महेंद्रगढ़ गाड़ी ठीक करवाने के लिए गया था. उसके बाद से मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है.

शादी का कार्ड देने के बहाने गोगामेड़ी के पास पहुंचे बदमाश 

सूत्रों ने बताया कि,  कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत अपनी बुआ के बेटे की शादी का कार्ड देने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर आया था. इस दौरान नवीन अपने साथ रोहित राठौर और नितिन फौजी को भी लाया था. नवीन ने तीन दिन पहले ही 5 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एसयूवी कार किराए पर ली थी.

जयपुर के ही मालवीय नगर स्थित एक एजेंसी से कार किराए पर ली गई थी. आरोपियों हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कार गोगामेड़ी स्थित आवास पर छोड़ दी थी. सूत्र बताते हैं कि कार से शराब की बोतलें भी बरामद की गईं.

रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी 

गौरतलब है कि जयपुर में मंगलवार को दो हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस के अनुसार गोली लगने से घायल गोगामेड़ी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना के दौरान हमलावरों ने अपने साथ आए नवीन शेखावत को भी गोली मार दी और घर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है. 

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि हमलावर बातचीत करने के बहाने गोगामेड़ी के घर में दाखिल हुए और कुछ देर बातचीत करने के बाद उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोगामेड़ी के गार्ड ने भी जवाबी गोली चलाई. 

मिश्रा ने बताया कि बाद में दोनों हमलावरों ने उनके साथ आये नवीन शेखावत को भी गोली मार दी. उनके मुताबिक इस वारदात में गोगामेड़ी और नवीन की मौत हो गई जबकि परिचित अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. गोगामेड़ी पर हमले का पूरा घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया

The army soldier had fired a bullet at Karni Army Chief, he had come on leave from the army, the miscreants had entered the house on the pretext of giving him a wedding card.


The murder of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena's national president Sukhdev Singh Gogamedi has been linked to Mahendragarh district of neighboring state Haryana. One shooter, Nitin Fauji, is a resident of Daungada Jat of Mahendragarh. Nitin is currently serving in the army and is on Alwar posting. However, the police is refusing to say anything in this entire matter.


Actually, the police has identified two accused in the Gogamedi murder case in Rajasthan. The name of one accused is Rohit Rathore. Who is a resident of Makrana, Nagaur. Whereas, the other Nitin Fauji is a resident of Mahendragarh district of Haryana.

Nitin Fauji, a resident of Daungada Jat village of Mahendragarh, was posted in 19 Jat Regiment in Alwar. Was recruited in the Indian Army in the year 2019. He took two days leave on November 8 and never returned to his duty.

Nitin's father said, "My son had gone from home to Mahendragarh at 11 o'clock on November 9 to get the car repaired, after that I have no contact with him."

Brother also deployed in army

22 year old Nitin is one of two brothers and has one sister. Nitin's brother Vikas is also posted in 19 Jat Regiment. All brothers and sisters are married. Nitin also got married a year ago. Her in-laws house is in Jat Behror, Rajasthan.

Nitin's name came up in the kidnapping case

It was told that on November 10, an attempt was made to kidnap Pratap alias Govind Sharma in Sadar, Mahendragarh. But the villagers informed the police on time and then chased the vehicle and freed the kidnapped person. Police had arrested accused Kuldeep Rathi along with two others in this case. While Nitin Fauji had run away. This is the criminal background of Nitin just before the murder of Sukhdev Singh Gogamedi.

After the Gogamedi massacre in Jaipur, father of Nitin, a resident of Daungada Jat village, said, my son had gone from home to Mahendragarh at 11 o'clock on November 9 to get the car repaired. I have had no contact with him since then.

Miscreants reached Gogamedi on the pretext of giving wedding card

Sources said that textile businessman Naveen Shekhawat had come to the house of Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena, to give the wedding card of his aunt's son. During this time, Naveen had also brought Rohit Rathore and Nitin Fauji with him. Naveen had rented an SUV car three days ago at the rate of Rs 5,000 per day.

The car was taken on rent from an agency located in Malviya Nagar, Jaipur. After committing the murder, the accused had left the car at their residence in Gogamedi. Sources say that liquor bottles were also recovered from the car.

Rohit Godara gang took responsibility

It is noteworthy that in Jaipur on Tuesday, two attackers entered the house of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi and opened fire on him. According to the police, Gogamedi, who was injured by the bullet, later died in the hospital. During this incident, the attackers also shot Naveen Shekhawat who was accompanying them and another person present in the house was seriously injured. Rohit Godara gang has taken responsibility for the attack.

Rajasthan DGP Umesh Mishra said that the attackers entered Gogamedi's house on the pretext of talking and after talking for some time, they started firing bullets. The guard of Gogamedi also retaliated.

Mishra said that later both the attackers also shot Naveen Shekhawat who was accompanying them. According to him, Gogamedi and Naveen died in this incident while their acquaintance Ajit was seriously injured. The entire incident of attack on Gogamedi was recorded in the CCTV camera installed at home.