गौड़ ब्राह्मण सभा में प्रतिभावान छात्र छात्राओं  तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया

 0
गौड़ ब्राह्मण सभा में प्रतिभावान छात्र छात्राओं  तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

गौड़ ब्राह्मण सभा में प्रतिभावान छात्र छात्राओं  तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया

गौड़ ब्राह्मण सभा बीकानेर की तरफ से गौड़ सभा भवन बीकानेर में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभावान छात्र छात्राओं  तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में विशेष सानिध्य श्री विमर्शा नंद गिरी जी महंत शिव बाड़ी मंदिर ने अपने आसिर्वचन दिए और समाज गौरव बच्चों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मनोज जी दीक्षितकुलपति एमजीएसयू बीकानेर मुख्य अतिथि के रूप में रहे तथा श्री जगदीश प्रसाद गौड ए डी एम सिटी बीकानेर , डॉक्टर भूपेंद्र जी शर्मा एच ओ डी सर्जरी पी बी एम बीकानेर,डॉक्टर अचित्य जी त्रिवेदी मनो चिकित्सक,मनोज जी शर्मा सी आई, तथा पंकज जी मरोलिया प्राचार्य रा आयुर्वेदिक महाविद्यालय बीकानेर रहे।सभी गणमान्य  ने अपने संबोधन में समाज के साथ हमेशा खड़े रहने का वचन दिया। 

पंकज जी ने आयुर्वेदिक कॉलेज में अपने समाज के बच्चों को प्रवेश लेने के लिए प्रोत्शाहित किया।कार्यक्रम में 81 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।तथा सामाजिक कुरीतियां दूर कर महिला शिक्षा को बड़ावा देने का प्रयास करने के लिए आव्हान कियाअजय जी गौड़ अध्यक्ष जी ने आगे आने वाले समय में निशुल्क कोचिंग के लिए रूप रेखा रही तथा सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय जी गौड़ तथा श्री टी आर शर्मा जी अशोक शर्मा , हिमानी शर्मा , भीष्म महर्षि , राजू शर्मा , एड.सुभाष शर्मा मीडिया प्रभारी सुधाकर शर्मा आदि का भी सहयोग रहा।

Talented students and senior members of the society were honored in Gaur Brahmin Sabha

On behalf of Gaur Brahmin Sabha Bikaner, a talent felicitation ceremony was organized today at Gaur Sabha Bhawan Bikaner in which talented students and senior members of the society were honoured. In the program, special presence of Shri Vimarsha Nand Giri Ji Mahant Shiv Bari Mandir gave his blessings and community pride children were honoured. Manoj Ji Dixit, Vice Chancellor MGSU Bikaner was the chief guest in this program and Mr. Jagdish Prasad Gaud ADM City Bikaner, Dr. Bhupendra Ji Sharma HOD Surgery PBM Bikaner, Dr. Achitya Ji Trivedi Psychiatrist, Manoj Ji Sharma CI. , and Pankaj ji Marolia was the Principal of Ayurvedic College, Bikaner. All the dignitaries in their address promised to always stand with the society.

Pankaj ji encouraged the children of his community to take admission in Ayurvedic College. 81 talents were honored in the program. And Ajay ji Gaur, Chairman ji further called upon to make efforts to promote women's education by eliminating social evils. There was a framework for free coaching in the coming times and gratitude was expressed to everyone, mainly Sanjay Ji Gaur and Mr. T.R. Sharma, Mr. Ashok Sharma, Himani Sharma, Bhishma Maharishi, Raju Sharma, Ed. Subhash Sharma, media in-charge Sudhakar. Sharma etc. also cooperated.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT