सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस: लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी! सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हटाई

 0
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस: लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी! सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हटाई

 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस: लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी! सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हटाई

राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. लॉरेंग गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा ने इस संबंध में फेसबुक पोस्ट करके कहा कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. उसने आगे लिखा भाइयों मैं यह बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. कुछ देर बार यह पोस्ट हटा दी गई.

रोहित गोदारा ने कहा कि वह उनको मजबूत करने का काम करता था और रही बात दुश्मनों की तो वे अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखे जल्दी ही उनसे मुलाकात होगी. इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस ने कई एंगलों पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं करणी सेना के कार्यकर्ता में आक्रोश और फैल गया. वे धरने पर बैठ गए हैं. सुखदेव सिंह को दोपहर में जयपुर में श्याम नगर स्थित उनके घर में ही घुसकर मारा गया.

पहली गोली सीने में मारी
इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस ने कई एंगलों पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं करणी सेना के कार्यकर्ता में आक्रोश और फैल गया. वे धरने पर बैठ गए हैं. सुखदेव सिंह को दोपहर में जयपुर में श्याम नगर स्थित उनके घर में ही घुसकर मारा गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें गोगामेड़ी सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. उसके बाद वहां तीन युवक आते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. पहली गोली गोगामेड़ी के सीने में और अंतिम गोली नजदीक से मारते नजर आ रहे हैं.

जयपुर में सड़कों पर शुरू हुआ बवाल
इस दौरान गोगामेड़ी के पास दो अन्य लोग भी बैठे थे. हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग की. इनमें एक गोगामेड़ी का गार्ड बताया जा रहा है. वहीं दूसरा उनका परिचित बताया जा रहा है. उनमें से एक हालत गंभीर बताई जा रही है. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं हत्या के विरोध में उनके समर्थक जयपुर की सड़कों पर आए और टायर आदि जलाए जा रहे हैं. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर आया हुआ है.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: Rohit Godara of Lawrence Gang took responsibility! Posted on social media and removed

Lawrence Gang has taken the responsibility of the murder of Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi in broad daylight in the capital Jaipur. Notorious criminal Rohit Godara, associated with Loreng gang, made a Facebook post in this regard and said that we take responsibility for the murder of Sukhdev Gogamedi. We have got this murder done. He further wrote, Brothers, I want to tell you that he used to meet our enemies and cooperate with them. This post was removed after some time.

Rohit Godara said that he used to work to strengthen them and as far as enemies are concerned, they should keep their bier ready at the doorstep of their house, they will meet them soon. As soon as this post went viral, the police started working on many angles. At the same time, anger spread further among Karni Sena workers. They have sat on strike. Sukhdev Singh was killed in the afternoon by breaking into his house in Shyam Nagar, Jaipur.

first shot in the chest
As soon as this post went viral, the police started working on many angles. At the same time, anger spread further among Karni Sena workers. They have sat on strike. Sukhdev Singh was killed in the afternoon by breaking into his house in Shyam Nagar, Jaipur. Its CCTV footage has also surfaced. In this, Gogamedi is seen sitting on the sofa. After that three youths come there and start firing rapidly. The first bullet is seen hitting Gogamedi's chest and the last bullet is seen being fired from close range.

Ruckus started on the streets in Jaipur
During this time, two other people were also sitting near Gogamedi. The attackers also fired at them. One of them is said to be a guard of Gogamedi. The other one is said to be his acquaintance. The condition of one of them is said to be serious. After the incident the attackers fled from the spot. In protest against the murder, his supporters came to the streets of Jaipur and tires etc. are being burnt. In view of the situation, the police administration is on full alert mode.