प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान

 0
प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान

 

प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान


    18.12.2023, बाल विकास परियोजना, बीकानेर ग्रामीण


 उपनिदेशक व निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेश की अनुपालना में बीकानेर ग्रामीण परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत प्रथम बार/दुसरी बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के लिए विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर महिला लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जावेगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेधवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत प्रथम बार/दुसरी बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को निम्न दस्तावेज नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में जमा करवाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से इस योजना के तहत आनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के तहत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिला लाभार्थी को राशी 5000 दो किश्तों में प्रदान की जाएगी वहीं दूसरी बार गर्भवती महिला लाभार्थी के संतान लडकी हाने पर योजना के तहत एकमुश्त राशि 6000 प्रदान की जाएगी।  योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिला लाभार्थी द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में जमा करवाने होंगे।

  1.    महिला लाभार्थी का बैंक खाता आधारकार्ड से लिंक होना अनिवार्य है (अनिवार्य)
    2.    महिला लाभार्थी का ममता कार्ड जिसमें टीका करण का इंद्राज होना चाहिए। (अनिवार्य)
    3.    उक्त के अतिरिक्त ई श्रमकार्ड या महिला का नरेगा जोब कार्ड या बी पी एल का राशन कार्ड या  महिला लाभार्थी के विकलांग का प्रमाण पत्र या महिला लाभार्थी अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति का  प्रमाण पत्र या  आयुष्मान भारत के पंजीयन का प्रमाण पत्र या 8 लाख से कम आय का प्रमाण पत्र ।

Special campaign under Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana from 18 to 22 December 2023
     18.12.2023, Child Development Project, Bikaner Rural
  In compliance with the order of the Deputy Director and Director Women and Child Development Department, a special campaign is being organized at all the Anganwadi centers of Bikaner Rural Project under the Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana from 18 to 22 December 2023, under which women who are pregnant for the first time/second time. For women having 15 years of age, the department will give incentive amount through DBT in the account of the female beneficiary on applying under Pradhan Mantri Matritva Yojana. Child Development Project Officer Navrang Medhwal said that under the Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana, women who are pregnant for the first time/second time will have to submit the following documents to the nearest Anganwadi center and apply online under this scheme through the Anganwadi worker. Under the scheme, a woman beneficiary who becomes pregnant for the first time will be provided an amount of Rs 5000 in two installments, whereas if the child of a second time pregnant woman beneficiary is a girl, a lump sum amount of Rs 6000 will be provided under the scheme. To avail the benefits of the scheme, the eligible female beneficiary will have to submit the following documents to the nearest Anganwadi centre.

1. It is mandatory for the female beneficiary's bank account to be linked to Aadhaar card (mandatory)
2. Mamta card of the female beneficiary in which vaccination should be recorded. (Mandatory)
3. Apart from the above, e-shram card or NREGA job card of the woman or ration card of BPL or certificate of disability of the woman beneficiary or certificate of Scheduled Caste and Scheduled Tribe of the woman beneficiary or certificate of registration of Ayushman Bharat or 8 lakhs Certificate of income less than Rs.