Shardiya Navratri 2023: 15 को 5 शुभ योग में पधारेंगी मां दुर्गा, घटस्थापना के लिए श्रेष्ठ शुभ मुहूर्त, विधि यहां नोट करें

Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य पं. सुरेश श्रीमाली से जानें मां दुर्गा की सावरी, घटस्थापना का मुहूर्त, विधि, जौ बोने के नियम और इसका महत्व

 0
Shardiya Navratri 2023: 15 को 5 शुभ योग में पधारेंगी मां दुर्गा, घटस्थापना के लिए श्रेष्ठ शुभ मुहूर्त, विधि यहां नोट करें
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

Shardiya Navratri 2023 Puja: मां की साधना और स्तुति के नौ दिवसीय नवरात्रि इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रहेंगे. सनातन धर्म में त्यौहारों के समय रात्रि का महत्व अधिक माना गया है. चाहे होली हो या दीपावली, शिवरात्रि हो या कृष्ण जन्म, सभी का महत्व रात्रि से जुड़ा हुआ है.

साल में जो चार नवरात्रि आते है, जिनमें दो गुप्त नवरात्रि, एक चैत्र और एक शारदीय नवरात्रि. जहां चैत्र नवरात्रि राम जन्म पर पूर्ण होती है, वहीं शारदीय नवरात्रि के अगले दिन रावण वध विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है. एक तरह से सर्वाेच्च सत्ता अर्थात् ईश्वर के प्रतिबिम्ब का स्वरूप है नवरात्रि.

शारदीय नवरात्रि 2023 शुभ योग (Shardiya Navratri 2023 Shubh yoga)

इस बार 15 अक्टूबर 2023 सोमवार बुधादित्य योग, सुनफा योग, वेशी योग, लक्ष्मी योग के अद्भुत संयोग के साथ देवी आराधना का पर्व शुरू होना शुभ रहेगा. इस वार की वजह से इस बार देवी का वाहन हाथी रहेगा. वहीं, दशमी तिथि बुधवार को होने से देवी हाथी पर सवार होकर ही वापस जाएगी.हाथी ज्ञान व समृद्धि का प्रतीक है. जिसकी वजह से सुखों तथा ज्ञान की वृद्धि होगी. अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. इसलिए ये नवरात्रि शुभ रहेगी।.

किस मुहूर्त में करें घटस्थापना (Navratri 2023 Ghatsthapana Muhurat)

इस बार अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी 15 अक्टूबर सोमवार को घट स्थापना के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त-दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक तक शुभ एवं लाभदायी मुहूर्त में घट स्थापना करना शुभ रहेगा.

नवरात्रि 2023 अष्टमी-नवमी है बेहद खास (Navratri 2023 Ashtami Navami)

22 अक्टूबर बुधवार को अष्टमी तिथि रात 8 बजे तक रहेगी.अतः अष्टमी के दिन हवन एवं शुभ कार्य करने का समय प्रातः 9:45 से दोपहर 12:45 तक इसके बाद शाम 6 से 8 बजे तक शुभ एवं लाभदायी रहेगा. इस दिन सवार्थ सिद्ध यानी सभी कार्यो के लिए स्वंय सिद्ध मुहूर्त भी.

वहीं 23 अक्टूबर को बुधादित्य योग, पराक्रम योग, शूलयोग के साथ दूसरा सर्वार्थ सिद्ध योग है.अष्टमी एवं नवमी पर बन रहे इन शुभ योगों में किया गया कोई भी जाप, अनुष्ठान आपको कई गुणा फल प्रदान करता है.

कैसे करें घटस्थापना/कलश स्थापना (Navratri Ghatsthapana Vidhi)

  • इसके लिए सबसे पहले कलश लें और इस में शुद्ध जल भर लें, फिर इसमें थोडा-सा गंगाजल मिलायें। फिर सर्वोषधि, दूर्वा, कुशा, सप्तमातिका, पुगीफल, पंचरत्न के अभाव में आप पांच सिक्के डाल दें, दक्षिणा में स्वर्ण के अभाव में सिक्का डालें.
  • फिर कलश के मुख पर आम या अशोक के पत्ते इस प्रकार रखें कि वे आधे बाहर व आधे कलश में रहे.
  • इसके बाद कलश पर एक पात्र में चावल भर कर रखें. इस पर मौली से बांधकर या चुनरी ओढ़ा कर पानी वाला नारियल रखें. फिर वरूण देवता का आह्वान कर कलश की पूजा करें.
  • कलश पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं व पुष्प अर्पित करें. इसे पूजा में बायीं ओर विराजमान करें.

कुल्हड में जौ बौएं (Navratri Jau ke Niyam)

  • कलश स्थापना के साथ ही एक मिट्टी के पात्र कुल्हड में जौ बोने का कार्य भी करें.नवरात्रि में जो व्यक्ति नौ दिन तक दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं वे कुल्हड में जौ बौ देते हैं.
  • प्रतिदिन पूजा के बाद इसमें एक लौटा जल डालें. तीसरे दिन उसमें अंकुर फूटने लगते हैं. इन अंकुरित जौ को अति शुभ माना जाता है. नौ दिन में ये जौ पूर्ण अंकुरित हो जाते हैं.
  • जौ अच्छे अंकुरित होना वर्ष मंगलमयी रहने का संकेत देता है. इन जौ में से कुछ जौ आप मौली से बांध कर नवमी के बाद अपने घर की तिजोरी या व्यावसायिक प्रतिष्ठान में रख दें। ऐसा करने से सौभाग्य व धन-धान्य का मार्ग प्रशस्त होता है.

प्रतिमा या तस्वीर स्थापना - देवी दुर्गा की प्रतिमा, मूर्ति अथवा तस्वीर को घट के पास एक बाजोट पर लाल-पीले वस्त्र बिछाकर उसके ऊपर विराजमान करें. शुद्ध जल से अभिषेक के बाद चंदन, रौली, अक्षत, धूप, दीप, नैवैद्य से मॉं की पूजा-अर्चना करें.

अखण्ड ज्योति - नवरात्रि के नौ दिन तक अखण्ड दीपक प्रज्जवलित किया जाता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि mycitydilse.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Shardiya Navratri 2023 Puja: This time Shardiya Navratri will be from 15th October to 23rd October, a nine-day Navratri of worship and praise of the Mother Goddess. In Sanatan Dharma, night is considered more important during festivals. Be it Holi or Diwali, Shivratri or Krishna's birth, the importance of all is linked to the night.

There are four Navratri's in a year, out of which two are Gupta Navratri, one is Chaitra and one is Shardiya Navratri. While Chaitra Navratri is completed on the birth of Ram, the next day of Shardiya Navratri, the killing of Ravana is celebrated as Vijay Dashami. In a way, Navratri is a reflection of the Supreme Being i.e. God.

Shardiya Navratri 2023 Shubh yoga


This time, it will be auspicious to start the festival of Goddess worship on Monday 15th October 2023 with the wonderful combination of Budhaditya Yoga, Sunfa Yoga, Veshi Yoga, Lakshmi Yoga. Due to this attack, this time the goddess's vehicle will be an elephant. At the same time, since Dashami Tithi is on Wednesday, the Goddess will return only riding on an elephant. Elephant is a symbol of knowledge and prosperity. Due to which happiness and knowledge will increase. The economy will be strong. Therefore this Navratri will be auspicious.

In which time to do Ghatasthapana (Navratri 2023 Ghatsthapana Muhurat)


This time, on the Pratipada of Ashwin Shukla Paksha, i.e. Monday, 15th October, the best time to establish Ghat Sthapana is from 12:01 PM to 12:46 PM. It will be auspicious to perform Ghat Sthapana in the auspicious and beneficial time.

Navratri 2023 Ashtami Navami is very special (Navratri 2023 Ashtami Navami)


On Wednesday, October 22, Ashtami Tithi will remain till 8 pm. Hence, the time for doing Havan and auspicious work on Ashtami day will be from 9:45 am to 12:45 pm and thereafter from 6 to 8 pm will be auspicious and beneficial. On this day, Swartha Siddha means self-fulfilling auspicious time for all the works.

On October 23, there is second Sarvartha Siddha Yoga along with Budhaditya Yoga, Parakram Yoga, Shuloyoga. Any chanting or ritual done during these auspicious Yogas being formed on Ashtami and Navami gives you manifold results.

How to do Ghatasthapana/Kalash installation (Navratri Ghatsthapana Vidhi)


For this, first of all take a Kalash and fill it with pure water, then add some Ganga water in it. Then in the absence of Sarvoshadhi, Durva, Kusha, Saptamatika, Pugiphal, Pancharatna, you put five coins, in the absence of gold, put a coin in Dakshina.
Then place mango or ashoka leaves on the mouth of the kalash in such a way that half of them remain outside and half inside the kalash.
After this, keep a vessel filled with rice on the Kalash. Place a coconut with water on it by tying it with a molly or covering it with a chunri. Then invoke Lord Varun and worship the Kalash.
Make Swastika symbol on the Kalash and offer flowers. Place it on the left side during worship.

Sow barley in Kulhad (Navratri Jau ke Niyam)


Along with installing the Kalash, also do the work of sowing barley in an earthen vessel called Kulhad. During Navratri, the people who recite Durga Saptashati for nine days sow barley in the Kulhad.
Every day after worship, add one liter of water in it. On the third day, sprouts start growing in it. These sprouted barley are considered very auspicious. This barley germinates completely in nine days.
Good sprouting of barley indicates auspicious year. You can tie some of these barley with Molly and keep them in the safe of your house or business establishment after Navami. Doing this paves the way for good fortune and wealth.

Installation of idol or picture - Place the statue, idol or picture of Goddess Durga on a platform near the ghat by spreading red-yellow clothes on it. After anointment with pure water, worship the Mother Goddess with sandalwood, Rauli, Akshat, incense, lamp and Naivaidya.

Akhand Jyoti – Akhand lamp is lit for nine days of Navratri.

Disclaimer: The information provided here is based only on assumptions and information. It is important to mention here that mycitydilse.com does not endorse or confirm any information. Before implementing any information or belief, consult the concerned expert.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT