कांची के शंकराचार्य ने कहा: 'पीएम मोदी के लिए राहत की बात, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी से शुरू होगा 40 दिनों का अनुष्ठान

 0
कांची के शंकराचार्य ने कहा: 'पीएम मोदी के लिए राहत की बात, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी से शुरू होगा 40 दिनों का अनुष्ठान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कांची के शंकराचार्य ने कहा: 'पीएम मोदी के लिए राहत की बात, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी से शुरू होगा 40 दिनों का अनुष्ठान'

जहां यह दावा किया जा रहा है कि चारों पीठ के शंकराचार्यों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है, वहीं कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य ने बड़ी बात कही है। तमिलनाडु मठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सारस्वत स्वामिगल ने कहा है कि 22 जनवरी से 40 दिनों का पूजा अनुष्ठान करेंगे। यह राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए होगा। 40 दिवसीय अनुष्ठान की शुरूआत 22 जनवरी यानि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन से होगी।

विपक्ष ने क्या किया है दावा
कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने राम मंदिर कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। यह भी कहा है कि चारों पीठ के शंकराचार्यों ने यह कहकर प्राण प्रतिष्ठा में आने से मना कर दिया है कि मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। इन दावों के बीच तमिलनाडु के कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य ने जो कहा है कि वह पीएम मोदी के लिए राहत की बात है। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही कांची मठ में काशी यज्ञशाला में 40 दिनों का अनुष्ठान किया जाएगा। अयोध्या में वैदिक रीति रिवाज से लक्ष्मीकांत वाजपेयी की अगुवाई में पूरा कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसमें पीएम मोदी सहित तमाम गणमान्य लोग शामिल रहेंगे।

पूजा और हवन का कार्यक्रम
कांची के शंकराचार्य ने कहा कि 100 से ज्यादा स्कॉलर यज्ञशाला में 40 दिनों तक पूजा और हवन कार्यक्रम संचालित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। पीएम मोदी की देखरेख में ही मंदिर का निर्माण हो रहा है। केदारनाथ और विश्वनाथ मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया है। कांची मठ में यह पूजा राम मंदिर निमित्त ही कराई जा रही है। हाल ही में कई शंकराचार्यों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विरोध कर दिया था। कहा जा रहा है कि मंदिर निर्माण अधूरा है, ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जानी चाहिए।

Shankaracharya of Kanchi said: 'A matter of relief for PM Modi, 40 days ritual will start from January 22 for the consecration of Ram temple.'

While it is being claimed that the Shankaracharyas of all the four Peeths have boycotted the Ram Mandir Pran Pratishtha program, the Shankaracharya of Kanchi Kamakoti Math has said a big thing. Shankaracharya Vijayendra Saraswat Swamigal of Tamil Nadu Math has said that he will perform puja rituals for 40 days from January 22. This Ram temple will be for the consecration of life. The 40-day ritual will start from January 22, i.e. the day of Pran Pratistha.

What has the opposition claimed?
Many opposition parties including Congress have rejected the invitation for the Ram Mandir program. It is also said that the Shankaracharyas of the four Peethas have refused to come for the consecration saying that the construction of the temple has not been completed yet. Amidst these claims, what Shankaracharya of Kanchi Kamakoti Math of Tamil Nadu has said is a matter of relief for PM Modi. Along with the Pran Pratishtha program on January 22 in Ayodhya, a 40-day ritual will be performed at the Kashi Yagyashala in Kanchi Math. The entire program will be conducted in Ayodhya according to Vedic rituals under the leadership of Laxmikant Vajpayee, in which all the dignitaries including PM Modi will be involved.

puja and havan program
Shankaracharya of Kanchi said that more than 100 scholars will conduct puja and havan programs in Yagyashala for 40 days. Prime Minister Narendra Modi will participate in the Pran Pratishtha program on January 22. The temple is being constructed under the supervision of PM Modi. Kedarnath and Vishwanath temples have been renovated. This puja is being performed in Kanchi Math only for the sake of Ram temple. Recently many Shankaracharyas had opposed the Ram Mandir Pran Pratishtha program. It is being said that the construction of the temple is incomplete, hence consecration should not be done.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT