सब इंस्पेक्टर बनाने का झांसा देने वाली युवती संजू पटेल राजस्थान के जालौर से गिरफ्तार

 0
सब इंस्पेक्टर बनाने का झांसा देने वाली युवती संजू पटेल राजस्थान के जालौर से गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सब इंस्पेक्टर बनाने का झांसा देने वाली युवती संजू पटेल राजस्थान के जालौर से गिरफ्तार

राजस्थान पेपर लीक मामले में पुलिस ने जालौर से एक युवती को गिरफ्तार किया है। संजू पटेल नामक इस युवती ने एक युवक को जोधपुर पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर सेलेक्ट करवाने का दावा कर 54 लाख रुपए से अधिक राशि ऐंठ ली थी। इस मामले में पुलिस ने युवती की गिरफ्तारी के बाद अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी है। संभावना है कि इस मामले में जल्द ही अन्य आरोपी भी धर लिए जाएंगे।


न्यायिक हिरासत में पहुंची युवती
पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिरासत में भेजा है। दरअसल इस मामले में भीखराम प्रजापत नामक शख्स द्वारा पिछले माह ही 23 दिसंबर को संजू उर्फ सगणी पटेल चौधरी और मोहित सांखला, सुखदेव बिश्नोई, मनीष कुमार सांखला के खिलाफ 420 का केस दर्ज कराया था।

पुलिस की तैयारी करवाती है संजू
बताया जा रहा है कि संजू क्लासेस के माध्यम से पुलिस में होने वाली भर्ती की तैयारी करवाती है। उसने एसआई पद के लिए चयन करवाने के लिए सुखदेव से मुलाकात करवाई। जिसने सब इंस्पेक्टर पद पर चयन करवाने के लिए 12.50 लाख रुपए ऐंठ लिए, लेकिन जब सब इंस्पेक्टर पद पर चयन नहीं हुआ तो उन्होंने फिर उस युवक को झांसे में लिया 

और इस बार आरएएस में सेलेक्ट करवाने के नाम पर 4.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। ऐसा करते हुए उन्होंने करीब 54 लाख 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। लेकिन नौकरी के नाम पर सिर्फ जीरो ही हासिल हुआ। काफी दिन परेशान होने के बाद ​पीड़ित ने थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और संजू पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव
संजू पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। बताया जाता है कि उसके सोशल मी​डिया पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं इस मामले में संजू के घरवालों का कहना है कि वह कई सालों से घर पर है। उसे फंसाया जा रहा है।

Sanju Patel, a girl who pretended to be sub inspector, arrested from Jalore, Rajasthan

Police has arrested a girl from Jalore in Rajasthan paper leak case. This girl named Sanju Patel had extorted more than Rs 54 lakh by claiming to get a young man selected for the post of Sub Inspector in Jodhpur Police. After the arrest of the girl in this case, the police have also intensified the search for other people. There is a possibility that soon other accused will also be arrested in this case.


The girl reached judicial custody
The police arrested the accused girl and presented her in the court. From where he has been sent to judicial custody. In fact, in this case, a case of 420 was registered against Sanju alias Sagani Patel Choudhary and Mohit Sankhla, Sukhdev Bishnoi, Manish Kumar Sankhla last month on 23rd December by a person named Bhikhram Prajapat.

Sanju gets the police prepared
It is being told that Sanju prepares for police recruitment through classes. He got Sukhdev to meet him to get selected for the post of SI. Who extorted Rs 12.50 lakh to get selected for the post of Sub Inspector, but when he was not selected for the post of Sub Inspector, he again deceived the young man.

And this time, in the name of getting selected in RAS, he extorted Rs 4.50 lakh. While doing this, he extorted about Rs 54 lakh 40 thousand. But only zero was achieved in the name of job. After being troubled for many days, the victim lodged a case in the police station. After which the police came into action and Sanju Patel was arrested.

Active on social media
Sanju Patel is very active on social media. It is said that he has more than 2 lakh followers on social media. In this case, Sanju's family members say that he has been at home for many years. He is being framed.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT